7th Pay Commission Latest Update : सभी पेंशनर अब घर बैठे अपने मोबाईल से जमा करें अपना लाईफ सर्टिफिकेट।
विज्ञान मानवजाति के लिए किसी चमत्कार या वरदान से कम नहीं है। युवाओं की वैज्ञानिक सोच देश को नई दिशा प्रदान करती है।आज के मॉडर्न युग में विज्ञान के चमत्कारों को नकारा नहीं जा सकता है।
सभी पेंशनधारकों के लिए सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन आय का एक महत्वपूर्ण स्रोत होता है। यह जीवन के इस पड़ाव में उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाकर उनकी ज़रूरतें पूरी करने में और आपातकालीन परिस्थितियों में सहायता करती है। पेंशनभोगियों को सेवानिवृत्ति के बाद बैंक जैसे अधिकृत पेंशन संवितरण एजेंसी में अपना जीवन प्रमाण-पत्र जमा कराना पड़ता है, जिसके बाद ही उन्हें पेंशन दी जाती है।
जीवन प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के लिए पेंशनभोगी को अधिकृत पेंशन संवितरण एजेंसी में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहना पड़ता है या फिर जिस कार्यालय में वह काम करते थे वहाँ के प्राधिकारी द्वारा जारी किया गया जीवन प्रमाण-पत्र संवितरण एजेंसी को उपलब्ध कराना पड़ता है। पेंशन प्राप्त करने के लिए संवितरण एजेंसी में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहना और जीवन प्रमाण-पत्र प्राप्त करना ही पेंशनभोगियों के लिए सबसे बड़ी समस्या है। यह भी देखा गया है कि इसके कारण ऐसे पेंशनभोगियों को समस्या होती है, जो वृद्ध और शारीरिक रूप से कमज़ोर हैं और जो जीवन प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के लिए हर समय प्रमाणन प्राधिकारी के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं रह सकते। इसके साथ ही बहुत से सरकारी कर्मचारी सेवानिवृत्ति के बाद अपने परिवार के साथ रहने के लिए एवं कई अन्य कारणों से कहीं और रहने लगते हैं जिसके कारण पेंशन प्राप्त करने में उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
इन सभी प्रकार की परेशानियों को कम करने के लिए, आप भी आज जीवन में पहली बार लाईफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Benefits (फायदे) : एंड्रॉयड स्मार्टफोन से लाईफ सर्टिफिकेट जमा करने के संभावित फायदे निम्न प्रकार से हैं :-
1. पेंशनधारक घर बैठे अपने मोबाईल (एंड्रॉयड स्मार्टफोन) से जमा करें लाईफ सर्टिफिकेट।
2. पेंशन धारकों को बैंक, CSC या PDA (पेंशन डिस्बर्सिंग एजेंसी) जाने की जरूरत नहीं।
3. किसी भी प्रकार के external devices पर निर्भरता नहीं रहेगी।
4. पेंशन धारक किसी और व्यक्ति के एंड्रॉयड स्मार्टफोन से भी अपना लाईफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं।
Requirement (जरूरतें) : एंड्रॉयड स्मार्टफोन से लाईफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए निम्नलिखित चीजों की जरूरत होगी :-
1. एंड्रॉयड स्मार्टफोन (version 7.0 या इससे ऊपर का version) होना चाहिए।
2. मोबाईल RAM - 4 GB या उससे ज्यादा की होनी चाहिए।
3. स्मार्टफोन कैमरा Resolution - 5 Mp या ज्यादा का हो।
4. उचित इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत।
5. मोबाईल फोन storage - 64 GB (इसमें कम से कम 500 MB free storage space होना चाहिए)।
6. PDA (Pension Disbursing Authority) बैंक, पोस्ट ऑफिस, PCDA के साथ आधार नंबर रजिस्टर होना चाहिए।
Process (प्रक्रिया) : यह पूरी प्रक्रिया चार स्टेप्स में पूरी हो जाती है। जो निम्न प्रकार से हैं :-
स्टेप 1. Aadharface Rd App गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
स्टेप 2. Jeevan Pramaan Face Application को भी डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
स्टेप 3. ऑपरेटर ऑथेंटिकेशन एक बार की प्रक्रिया है। जिसमें पेंशन धारक या कोई और व्यक्ति भी ऑपरेटर ऑथेंटिकेशन कर सकता है।
स्टेप 4. पेंशनर ऑथेंटिकेशन में पेंशनर की पूरी डिटेल भरकर तथा फोटो खिंचकर submit कर दें।
Aadhaar Face Rd App को Install करने का तरीका :-
1. सबसे पहले मोबाईल के गूगल प्ले स्टोर खोलें और यहां Aadhaar Face Rd App लिखें।
2. इसके बाद Install पर क्लिक करें। यहां Aadhaar Face Rd एप्लीकेशन डाउनलोड और इंस्टॉल हो जाती है। ध्यान रहे इसका आइकॉन आपको मोबाईल स्क्रीन पर नहीं दिखाई देगा। इसको देखने के लिए आपको मोबाईल की सैटिंग में जाकर App info या App Management के ऊपर क्लिक करें। यहां इसका icon दिखाई देगा।
Jeevan Pramaan Face Application को डाउनलोड करने का तरीका :-
2. इस पेज को नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और मोबाईल के ऑप्शन पर क्लिक करें।3. यहां फिर से नीचे को स्क्रॉल करके अपनी ईमेल id और captcha कोड को भरें। इसके पश्चात I Agree to Download के ऑप्शन में क्लिक करें।
4. आपके द्वारा दी गई ईमेल आई.डी. पर Confirmation OTP भेज दी जाएगी। आपको अपनी ईमेल आई.डी. खोलनी है वहां पर OTP for Download Jeevan Pramaan Application वाले मैसेज को खोलकर OTP प्राप्त करके Confirmation OTP के स्थान पर भर देना है। इसके बाद Submit के ऊपर क्लिक करना है।
5. उसके बाद For Mobile App के ऊपर क्लिक करें। यहां आपको एक मैसेज दिखायेगा, जिसमें लिखा होगा (Download Link has been sent to your Email ID)।
6. अब फिर से अपनी ईमेल आई.डी. को खोलें। यहां Jeevan Pramaan Installer के ऊपर क्लिक करके इसे डाउनलोड करें।
यहां पर आप दोनों एप्लिकेशनों को सफलतापूर्वक इंस्टॉल कर चुके हैं। अब आपको अपने मोबाईल के स्क्रीन पर Jeevan Pramaan के एप्लीकेशन का इस प्रकार का icon दिखाई देगा।
Operator Authentication का तरीका :-
यह एक ही बार की प्रक्रिया है। जिसमें ऑपरेटर का ऑथेंटिकेशन होना होता है। इस प्रक्रिया में पेंशन धारक भी ऑपरेटर हो सकता है या फिर कोई और व्यक्ति भी ऑपरेटर हो सकता है। इस प्रक्रिया को आसान स्टेप्स के माध्यम से सीखते हैं :-
1. मोबाईल स्क्रीन पर Jeevan Pramaan एप्लीकेशन के ऊपर क्लिक करके इसे खोलें। यहां इस प्रकार की स्क्रीन दिखाई देगी।
2. यहां से आगे बढ़ने के लिए Supported Biometric Scanner Found - Yes में क्लिक करें।
3. यहां Operator Authentication पेज खुलते ही Allow Jeevan Pramaan to take pictures and Record video - Allow में क्लिक करें।
4. अब यहां दो ऑप्शन दिखाई देंगे। एक Aadhaar और दूसरा Virtual ID। आपने Aadhaar पर क्लिक करना है। फिर आपने अपना आधार कार्ड नंबर, मोबाईल नंबर और ईमेल आई.डी. भरनी है और Submit में क्लिक करना है।
5. अब आपके दिए हुए मोबाईल नंबर पर OTP भेज दिया जाएगा। उसे आप यहां दर्ज करें और Submit में क्लिक कर दें।
6. अब अपना आधार कार्ड के अनुसार नाम लिखें और ☑ चैक बॉक्स के अंदर क्लिक करके Scan के ऊपर क्लिक कर दें।
7. यहां आपको एक मैसेज दिखाई देगा Do you want to Scan Face। आपको Yes में क्लिक करना है।
8. अब आपको यहां Guide Face Authentication की कुछ सही और कुछ गलत फोटो दिखाई देंगी। चैक बॉक्स ☑ में क्लिक करने के बाद Proceed के ऊपर क्लिक करें।
9. अब आप अपने स्मार्ट फोन की मदद से अपनी फोटो खींचें। उस दौरान फोटो के ऊपर Hold Still and Please Blink या Please Blink Eyes लिखा दिखाई देगा।
10. जैसे ही आपके face को सही से detect कर लेता है तो यहां पर आपका ऑपरेटर ऑथेंटिकेशन पूरा हो जाता है। आपको अपने मोबाईल स्क्रीन पर Client Registration Successful का मैसेज भी दिखाई देगा।
Pensioner Authentication करने का तरीका :- इस प्रक्रिया में आपको पेंशनधारक की डिटेल भरनी है।
1. यहां Aadhaar के ऊपर क्लिक करके पेंशनधारक का आधार नंबर, मोबाईल नंबर और ईमेल आई.डी. भरकर Submit के ऊपर क्लिक करें।
2. पेंशनर के मोबाईल में OTP मैसेज भेजी जाएगी। उसे Enter OTP में भरकर Submit के ऊपर क्लिक करें।
3. यहां पेंशनधारक की निम्न डिटेल भरें :-
(क). PPO नंबर।
(ख). Type of Pension.
(ग). Sanctioning Authority.
(घ). Disbursing Agency.
(च). पेंशन अकाउंट नंबर।
(छ). Re-employed - Yes/No.
(ज). Re-marriage - Yes/No.
4. I Certify that above declaration are true and accurate के चैक बॉक्स ☑️ में क्लिक करें।
5. I understand and agree that any false or misleading information will justify a denial of pension and shall be liable for disciplinary action against me के चैक बॉक्स ☑️ में भी क्लिक करें। उसके बाद Submit के ऊपर क्लिक करें।
6. Confirm मैसेज में क्लिक करके I the holder of Aadhaar hereby give me consent to के चैक बॉक्स ☑️ में क्लिक कर दें।
7. अब Scan के ऊपर क्लिक करें उसके बाद Do you want to Scan Face के Yes में क्लिक करें।
8. अब मोबाइल को अपने या पेंशनर के चेहरे की तरफ करें। ध्यान रहे मोबाईल चेहरे के बहुत ही नजदीक हो। यहां पर जैसे ही मोबाईल आपके चेहरे को सही से detect कर लेता है तो आपके मोबाईल स्क्रीन पर एक मैसेज दिखाई देता है - Thank you for Submitting digital life certificate. उसके बाद OK पर क्लिक कर दें। यहां पर आपका या पेंशनर का लाईफ सर्टिफिकेट सफलतापूर्वक जमा
हो जाता है।
आशा करता हूं कि आपने आज एक बहुत ही महत्वपूर्ण और नई चीज अच्छे से सीख ली होगी। ये जानकारी आपके पूरे जीवनभर काम आयेगी। इसको आज ही अपने मोबाईल से भरकर ट्राय कर लें। क्योंकि लाईफ सर्टिफिकेट आप जब भी जमा करते हो उस दिन से एक साल के लिए Valid रहता है। अगर आपको मोबाईल से digital life certificate जमा करने में कोई भी कठिनाई हो तो आप इस 👉 नंबर 8393087557 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
नोट :- केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशन धारकों के वेलफेयर सम्बन्धित सटीक और ताजा जानकारी के लिए आप Google पर सीधे adhikariarmy.blogspot.com टाइप करके भी प्राप्त कर सकते हैं।
Request:- अगर आप लोगों को इस प्रकार की जानकारी फायदेमंद लगती हो तो कृपया यहां से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को डेस्कटॉप साईट पर रखने के लिए दाएं ऊपर तीन बिन्दुओं : पर क्लिक करके Desktop Site पर क्लिक करें और उसके बाद आपके बाएं तरफ सबसे ऊपर Follow के ऑप्शन को क्लिक कर दें ताकि समय समय पर आपको वेलफेयर सम्बंधित latest जानकारी मिलती रहे।
जय हिन्द।
Thank you very much.