फौजी आपके जीवन में मुश्किल, जब-जब सीमा पर आएगी।
देश संभालना तुम सरहद पर, घर तुम्हारी फौजन चलाएगी।।
चले तो आए हैं तुम्हें यूं छोड़कर, कर जाना
मुश्किल मुझे भी होता है तुम्हारे बगैर रह पाना।
कुछ मजबूरियां हैं जो हमें कर दूर जाती हैं
कौन कहता है कमबख्त नहीं तुम्हारी याद आती है।।
गर्व है मुझे फ़ौजी की पत्नी, बनने का मिला जो मान।
आप सीमा पर फर्ज निभाते है, मिलता मुझे भी बहुत सम्मान।।
तुम्हें भूले हों पल भर भी कभी ये हो नहीं पाया,
रहते दूर हैं लेकिन है तुम्हारे साथ में साया।
मेरे दिल कि हर धड़कन तुम्हारे गीत गाती है,
कौन कहता है कमबख्त नहीं तुम्हारी याद आती है।।
सैनिक परिवार अपने आश्रितों के पहचान पत्र के लिए यहां से आवेदन करें.....
https://adhikariarmy.blogspot.com/2022/06/dependents-identity-card.html
जीवन भर के लिए, अपने पति के दिल में रहती हूँ।
फ़ौजी कहलाते हो आप, तो मैं भी फौजन कहलाती हूँ।।
हो बरसात का मौसम या बर्फीली रातें
कटता है हर लम्हा तुम्हारी सोचकर बातें।
भरी महफिल में भी मुझे तन्हा कर के जाती है
कौन कहता है कमबख्त नहीं तुम्हारी याद आती है।।
देशभक्ति एक फ़ौजी की पत्नी बन, समझ ज़्यादा आई।
पहले देश कर्तव्य, ज़िम्मेदारी की भावना तुमने ही सिखलाई।।
चलो माना की मैं दिल तुम्हारा तोड़ आया हूं
घर की सारी जिम्मेदारी तुम्हीं पे छोड़ आया हूं।
तुम्हारी मौजूदगी पर ही घर की रौनक बढ़ती है
कौन कहता है कमबख्त नहीं तुम्हारी याद आती है।।
फ़ौजी रखते जिगर फ़ौलदी,मैं उनकी पत्नी हूँ।
सरहद सम्भालते वो, घर बार मैं सँभालती हूँ।।
DSP खातों के लिए सेना और SBI के बीच नया समझौता...
वापस आऊंगा कर इंतजार बस तुम नहीं थकना
हमारा मान और सम्मान तुझको ही है रखना।
यादें दिल के "दीपक"की बस "ज्योति" जलाती है
कौन कहता है कमबख्त नहीं तुम्हारी याद आती है।।
देश के हैं प्रहरी,फ़ौजी पति पर है मुझे अभिमान।
बुलाते जब सब मुझे फ़ौजन,मिलता मुझे भी मान।।
Request:- अगर आप लोगों को इस प्रकार की जानकारी फायदेमंद लगती हो तो कृपया यहां से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को डेस्कटॉप साईट पर रखने के लिए दाएं ऊपर तीन बिन्दुओं : पर क्लिक करके Desktop Site पर क्लिक करें और उसके बाद आपके बाएं तरफ सबसे ऊपर Follow के ऑप्शन को क्लिक कर दें ताकि समय समय पर आपको वेलफेयर सम्बंधित latest जानकारी मिलती रहे।
🙏🇮🇳जय हिन्द🇮🇳🙏
Thank you very much.




