विदेश में रोजगार के अवसर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
विदेश में रोजगार के अवसर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 31 दिसंबर 2023

विदेश में रोजगार पाने का एक सुनहरा अवसर

भारत सरकार की पहल से हो पाया संभव 

     भारत सरकार के राष्ट्रीय कौशल विकास कॉरपोरेशन (NSDC) के माध्यम से श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराए जाने हेतू आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। 


इजरायल और हमास के बीच युद्ध के दौरान क्षतिग्रस्त हुई इमारतों को संवारने के लिए कारीगरों को भेजा जा रहा है। सबसे पहले इजरायल पहुंचकर कारीगर वहां की इमारतों को अपनी कारीगरी से निखारेंगे। इसके लिए श्रम विभाग की टीम होशियार कारीगरों की तलाश कर उनकी लिस्ट तैयार करने में जुटी हुई है। इन मजदूरों का सारा खर्चा एक निजी कंपनी उठाएगी और काम के लिए कारीगरों को मोटी रकम भी देगी। वहीं रायबरेली के सहायक श्रम आयुक्त आर. एल. स्वर्णकार के मुताबिक भारत सरकार द्वारा निर्माण श्रमिकों के रोजगार के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है।

गौरतलब है कि इजरायल-हमास जंग के बीच इजरायली सरकार ने भारत से एक लाख कामगारों की मांग की थी। पिछले महीने इजरायली बिल्डर्स एसोसिएशन ने कहा था कि उनके अधिकारी भारत के साथ बातचीत कर रहे हैं। इजरायल में कंस्टक्सन सेक्टर में लगभग 30 प्रतिशत फिलिस्तीनी नागरिक काम करते थे, लेकिन जंग के बाद करीब एक लाख फिलिस्तीनियों को देश से बाहर कर दिया गया। कारीगरों की तलाश जारी है। सहायक श्रम आयुक्त के अनुसार इजरायल में बिल्डिंग निर्माण से संबंधित मजदूरों को इजरायल भेजा जाना है। जिनमें से चार प्रकार के कारीगर ही भेजे जाएंगे. ऐसे कारीगर जो टाइल्स लगाना जानते हों, वेल्डिंग का फ्रेम बनाना जानते हों, राज मिस्त्री हों जिन्हें कुशलतापूर्वक चिनाई का काम आता हो और आयरन बेल्डिंग करने वाले होशियार कारीगरों को चुनकर भेजा जाएगा। सहायक श्रम आयुक्त के अनुसार इजराइल जाने वाले कारीगर अपनी स्वेच्छा से बीच में घर आ जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि कारीगरों के लिए 3 शर्तों का पालन करना होगा :-

1. कारीगरों को काम चलाऊ अंग्रेजी भाषा आती हो।

2. दूसरी योग्यता यह है कि उन्हें कंस्ट्रक्शन मैप समझने की क्षमता हो।

3. श्रमिक की आयु 21 वर्ष से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।


जो भी इजराइल में काम करने के इच्छुक हो साथ ही सभी मापदंडों को पूरा करते है। उन्हे वहां पर काम के लिए भेजा जाएगा। वहां उन्हें प्रतिमाह लगभग 1 लाख 25 हजार रुपए वेतन के साथ ही 15 हजार रुपए प्रतिमाह बोनस फंड के रूप में दिया जाएगा। जो वापस लौटने के बाद सीधा उनके खाते में आ जायेगा।

इच्छुक श्रमिक श्रम विभाग लखनऊ के कार्यालय अपर श्रमायुक्त 23, ए.पी. सेन रोड लखनऊ में तत्काल संपर्क कर सकते हैं।


नोट :- इसी प्रकार केन्द्रीय कर्मचारियों और रक्षा पेंशनरों से संबंधित सटीक जानकारी के लिए आप इस लिंक 👉 adhikariarmy.blogspot.com पर क्लिक कर सकते हैं या आप Google पर सीधे adhikariarmy.blogspot.com टाईप कर सकते हैं।

Request:- अगर आप लोगों को इस प्रकार की जानकारी फायदेमंद लगती हो तो कृपया यहां से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को डेस्कटॉप साईट पर रखने के लिए दाएं ऊपर तीन बिन्दुओं : पर क्लिक करके Desktop Site पर क्लिक करें और उसके बाद आपके बाएं तरफ सबसे ऊपर Follow के ऑप्शन को क्लिक कर दें ताकि समय समय पर आपको वेलफेयर सम्बंधित latest जानकारी मिलती रहे।

🙏🇮🇳जय हिन्द🇮🇳🙏 

Thank you very much.

Happy Infantry Day 2025 #भारतीय सेना एवं पैदल सेना दिवस का योगदान तथा महत्व और 27 अक्टूबर का इतिहास #Infantry Regiment

जानिए,भारतीय सेना में पैदल सेना   दिवस  27 अक्टूबर का इतिहास  तथा  भारतीय सेना की वीरता और ऐतिहासिक जीत और योगदान ( Happy Infantry Day 2025...