#Air force लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
#Air force लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 26 अप्रैल 2025

सेवारत एवं पूर्व सैनिकों के बेटियों के आर्मी नर्सिंग कॉलेज में सीटें आरक्षित #BSc Nursing reserved seats for daughters of serving and retired Armed forces personnel

आर्मी नर्सिंग कॉलेज जालंधर कैंट और आर्मी नर्सिंग इंस्टीट्यूट गुवाहाटी के लिए आवेदन आमंत्रित... 🌹 

आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी (AWES) द्वारा एक पत्र जारी करके यह बताया गया है कि सेना के सेवारत एवं पूर्व सैनिकों की बेटियों के लिए BSc नर्सिंग डिग्री कोर्स में प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।


ECHS में 80 साल से ऊपर के आश्रितों को भारी छूट 👇.....

आर्मी कॉलेज ऑफ नर्सिंग (ACN) जालंधर

आर्मी नर्सिंग कॉलेज जालंधर की स्थापना सेना कर्मियों और पूर्व सेना कर्मियों की महिला आश्रितों को शिक्षित करने के लिए की गई थी। इसमें एक उन्नत बुनियादी ढांचा है। ACN की स्थापना 2005 में हुई थी और इसे आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी की मंजूरी प्राप्त है। भारतीय नर्सिंग परिषद ने इसे मंजूरी दे दी है। बाबा फ़रीद यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंसेज, फ़रीदकोट, संस्थान से संबद्ध है। यह उन सभी सुविधाओं से सुसज्जित है जिनकी सभी छात्राओं को आवश्यकता होती है। यह एक ऐसी शिक्षा प्रदान करता है जो उच्च नर्सिंग मानकों के रखरखाव में सहायता करती है। इसका उद्देश्य उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करना भी है। यह प्रशासन और शिक्षा में पदों के लिए नर्सों को तैयार करता है।

ANC जालंधर कोर्स केवल एक कोर्स प्रदान करता है जो नर्सिंग में B.Sc है। आर्मी कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग की फीस बैचलर इन साइंस के लिए 2 लाख रुपये है। 

ए.सी.एन.जालंधर में बी.एससी. की फीस 50,000 रुपये प्रति वर्ष है। आर्मी कॉलेज ऑफ नर्सिंग के लोकप्रिय पाठ्यक्रम और शुल्क विवरण अभ्यर्थी सबसे लोकप्रिय ए.सी.एन.जालंधर पाठ्यक्रमों और उनकी विशेषज्ञता के साथ शुल्क विवरण की समीक्षा कर सकते हैं।

नर्सिंग में बी.एस.सी.यह 4 साल का कोर्स है। ANC जालंधर B.Sc गणित की फीस 4 साल के लिए 1.61 लाख रुपये है।



आर्मी नर्सिंग इंस्टीट्यूट ऑफ गुवाहाटी


ए.आई.एन. गुवाहाटी, जिसे आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, गुवाहाटी के नाम से भी जाना जाता है, गुवाहाटी में एक नर्सिंग कॉलेज है। यह संस्थान 1 अगस्त, 2006 को बसिस्था, गुवाहाटी में 151 बेस अस्पताल के परिसर में स्थापित किया गया था। यह संस्थान उत्तर पूर्वी क्षेत्र में अपनी नर्सिंग शिक्षा और संपन्न वाणिज्यिक केंद्र के लिए जाना जाता है।


ए.आई.एन. गुवाहाटी के बारे में कुछ मुख्य बातें :-


👉स्थापना : 1 अगस्त, 2006 को हुई।


👉स्थान : बसिस्था, गुवाहाटी में 151 बेस अस्पताल के परिसर में।


👉प्रसिद्ध : नर्सिंग शिक्षा के लिए।


👉उत्तर पूर्वी क्षेत्र में : यह उत्तर पूर्वी क्षेत्र में नर्सिंग शिक्षा और संपन्न वाणिज्यिक केंद्र के लिए जाना जाता है।


👉आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में प्लेसमेंट विविध है, जिसमें कॉर्पोरेट और सार्वजनिक क्षेत्र के साथ-साथ उद्यमिता दोनों में भर्ती के विकल्प हैं।




बिटिया की शादी हेतू अनुदान यहां 👇 से प्राप्त करें  


प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना पाने के लिए यहां 👇से आवेदन करें ...


मुख्य बिन्दु :- 

१. दोनों कॉलेज भारतीय नर्सिंग परिषद नई दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त हैं। 

२. केवल सेवारत और सेवानिवृत सैनिकों की बेटियों के लिए आरक्षित। 

३. ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा दिनांक 08 जून 2025 (रविवार) को निर्धारित है। 

४. पंजीकरण की अन्तिम तिथि 26 मई 2025 है। 

५. आवेदन शुल्क प्रत्येक संस्थान के लिए ₹ 1,000/- है। 

६. एक अभ्यार्थी दोनों संस्थानों के लिए भी आवेदन कर सकती हैं। 

७. संस्थानों की वेबसाईट :- 


८. संस्थानों की ईमेल 🆔 :- 
acn@awesindia.edu.in

ain@awesindia.edu.in

९. संस्थानों के टेलीफोन नंबर :- 
0181 2266167
0181 2660080
06901299910


🇮🇳👉JCOs एवं ORs के लिए ₹ 65,000 प्रतिमाह तक की सैलरी पाने का शानदार अवसर... 🌹 


🌹🌷जिन पेंशनरों का स्पर्श नहीं चल रहा है, वो कृपया यहां 👇 से स्पर्श की वेबसाइट खोलें.....

नोट :- इसी प्रकार केन्द्रीय कर्मचारियों और रक्षा पेंशनरों से संबंधित सटीक जानकारी के लिए आप इस लिंक 👉 adhikariarmy.blogspot.com पर क्लिक कर सकते हैं या आप Google पर सीधे adhikariarmy.blogspot.com टाईप कर सकते हैं।

Request:- अगर आप लोगों को इस प्रकार की जानकारी फायदेमंद लगती हो तो कृपया यहां से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को डेस्कटॉप साईट पर रखने के लिए दाएं ऊपर तीन बिन्दुओं : पर क्लिक करके Desktop Site पर क्लिक करें और उसके बाद आपके बाएं तरफ सबसे ऊपर Follow के ऑप्शन को क्लिक कर दें ताकि समय समय पर आपको वेलफेयर सम्बंधित latest जानकारी मिलती रहे। 

🙏🇮🇳जय हिन्द🇮🇳🙏 

Thank you very much.

बुधवार, 5 मार्च 2025

पूर्व सैनिकों को नये तथा डुप्लीकेट पहचान पत्र जारी करने के संदर्भ में जारी निर्देश #Accounting and Issue of New 🆕 & Duplicate Identity Cards to Ex-servicemen

केंद्रीय सैनिक कल्याण बोर्ड ने पूर्व सैनिकों को नये तथा डुप्लीकेट पहचान पत्र जारी करने के संदर्भ में नए निर्देश जारी किए...👍

कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल के देख लेना।
कैसे होती हैं हिफ़ाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर चल के देख लेना।।
🇮🇳 🌹🌺जय हिन्द 🌺🌹🇮🇳 

जैसा हम सभी जानते हैं कि एक सैनिक को रिटायरमेंट के बाद भी पहचान पत्र जारी किया जाता है। जो कि बिल्कुल निःशुल्क अपने जिला सैनिक कल्याण बोर्ड कार्यालय से बनाया जाता है।उसी के संदर्भ में केंद्रीय सैनिक कल्याण बोर्ड ने नई गाइडलाईन जारी की है। 


सैनिक परिवार अपने आश्रितों के पहचान पत्र के लिए यहां से आवेदन करें.....

https://adhikariarmy.blogspot.com/2022/06/dependents-identity-card.html

१. पूर्व सैनिक या आवेदक द्वारा अपना नया या डुप्लीकेट पहचान पत्र बनवाने के लिए अपने घर के पते के जिला सैनिक कल्याण बोर्ड कार्यालय पर (जो कि डिस्चार्ज बुक में लिखा हुआ है) संपर्क करना होगा।

२. उपरोक्त पहचान पत्र Home 🏠 Address के इसी जिला सैनिक कल्याण बोर्ड कार्यालय से जारी किए जाते हैं।

🇮🇳भारतीय रेलवे द्वारा सेना को जबरदस्त सम्मान यहां से जानें....🇮🇳


आप भी अपना नया कोरिजेंडम PPO यहां 👇 से देखें.....


३. आवेदन पत्र में भरा हुआ पता और डिस्चार्ज बुक में लिखा हुआ पता आपस में मिलना चाहिए या एक ही होना चाहिए।

४. अगर पूर्व सैनिक अपने घर के पते से दूर भारत में किसी और शहर में रहते हों तो उन्हें अपने वर्तमान जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से पहचान पत्र बनवाने के लिए पहले अपने Home 🏡 Address वाले जिला सैनिक कल्याण बोर्ड कार्यालय से एक NOC लानी होगी।

सेना और भारतीय स्टेट बैंक के बीच DSP खातों के संदर्भ में नया समझौता...🌺


प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना पाने के लिए JCOs एवं ORs यहां 👇से आवेदन करें ...

५. अगर पूर्व सैनिक अपने Home 🏡 Address वाले पाते से अपने उसी जिले के किसी अन्य जगह पर रहते हों तो उन्हें जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा पते को वेरिफाई करके नया या डुप्लीकेट पहचान पत्र जारी किया जाएगा।

६. अगर पूर्व सैनिक अपने घर के पते से बाहर कहीं किराए के मकान में रहते हों तो उन्हें हमेशा जब भी कमरे को बदलें तो इसकी सूचना जिला सैनिक कल्याण बोर्ड कार्यालय में जरूर दें ताकि उनका रिकार्ड अपडेट किया जा सके।

अपने स्पर्श PPO में आसानी से बदली करें मोबाईल📱नंबर और जन्मतिथि...🆕

नोट :- इसी प्रकार केन्द्रीय कर्मचारियों और रक्षा पेंशनरों से संबंधित सटीक जानकारी के लिए आप इस लिंक 👉 adhikariarmy.blogspot.com पर क्लिक कर सकते हैं या आप Google पर सीधे adhikariarmy.blogspot.com टाईप कर सकते हैं।

Request:- अगर आप लोगों को इस प्रकार की जानकारी फायदेमंद लगती हो तो कृपया यहां से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को डेस्कटॉप साईट पर रखने के लिए दाएं ऊपर तीन बिन्दुओं : पर क्लिक करके Desktop Site पर क्लिक करें और उसके बाद आपके बाएं तरफ सबसे ऊपर Follow के ऑप्शन को क्लिक कर दें ताकि समय समय पर आपको वेलफेयर सम्बंधित latest जानकारी मिलती रहे।

🙏🇮🇳जय हिन्द🇮🇳🙏 

Thank you very much.

शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025

स्पर्श पेंशनर रहें, धोखेबाजों से सावधान #Guidelines for Sparsh Pensioners : Beware of Fraudsters

स्पर्श पेंशनधारकों के लिए महत्वपूर्ण सूचना : धोखेबाजों से रहें सावधान

"सतर्क रहें और स्वयं को धोखाधड़ी से बचाएं।"


✅ यहां से 05 मिनट में आज ही अपने मोबाईल से लाईफ सर्टिफिकेट जमा करें.....



👉आजकल सोशल मीडिया पर इस प्रकार के fake मैसेज भेजे जा रहे हैं कि PCDA इलाहाबाद में पेंशन संबंधी एक नई ब्रांच बनी है। जिसमें इनचार्ज हैड, ब्रांच हैड और ब्रांच को -हैड का मोबाईल 📲 नंबर भी दिया है।

👉ये खुद को सरकारी कर्मचारी या फिर रक्षाकर्मी बता रहे हैं। कृपया इन धोखेबाजों से सावधान रहें। ये लोग आपको ठगने की नीयत से आपके पेंशन संबंधी शिकायतों को हल करा देने का वादा करते हैं।

👉कृपया ध्यान रहे कि PCDA (Pension) प्रयागराज ने किसी व्यक्ति या एजेंसी को इस प्रकार के काम के लिए ऑथराइज नहीं किया है। कृपया ऐसे धोखेबाजों से सतर्क रहें और स्वयं को धोखाधड़ी से बचाएं।

प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना पाने के लिए JCOs एवं ORs यहां 👇से आवेदन करें ...🌹 




रिटायरमेंट होने के बाद ऐसे करें, डिफेंस पेंशन खाते में परिवर्तित...🌷

👉अगर आपका किसी भी प्रकार कोई काम होता है तो आप स्पर्श के आधिकारिक कॉल सेंटर नंबर १८००१८०५३२५ पर कॉल करके प्राप्त करें। या फिर स्पर्श पोर्टल पर यहां से  www.sparsh.defencepension.gov.in  लॉगिन करें।



"Security Starts from You"
कृपया इस मैसेज को अपने सभी ग्रुपों में भेज दें ताकि अधिक से अधिक सैनिक परिवारों तक पहुंच सके।

रिटायरमेंट होने के बाद ऐसे करें, डिफेंस पेंशन खाते में परिवर्तित...🌷


नोट :- इसी प्रकार केन्द्रीय कर्मचारियों और रक्षा पेंशनरों से संबंधित सटीक जानकारी के लिए आप इस लिंक 👉 adhikariarmy.blogspot.com पर क्लिक कर सकते हैं या आप Google पर सीधे adhikariarmy.blogspot.com टाईप कर सकते हैं।

Request:- अगर आप लोगों को इस प्रकार की जानकारी फायदेमंद लगती हो तो कृपया यहां से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को डेस्कटॉप साईट पर रखने के लिए दाएं ऊपर तीन बिन्दुओं : पर क्लिक करके Desktop Site पर क्लिक करें और उसके बाद आपके बाएं तरफ सबसे ऊपर Follow के ऑप्शन को क्लिक कर दें ताकि समय समय पर आपको वेलफेयर सम्बंधित latest जानकारी मिलती रहे।

🙏🇮🇳जय हिन्द🇮🇳🙏 

Thank you very much.

रविवार, 19 जनवरी 2025

आठवें वेतन आयोग के अनुसार कितनी बढ़ेगी पेंशन #Pension Amount Calculation according to 8th Pay commission

सभी केंद्रीय कर्मचारियों और केंद्रीय पेंशनधारकों के लिए 8वें वेतन आयोग के गठन की खुशखबरी...🌺🌹



नव वर्ष के शुरुआत में ही सभी केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को खुशखबरी मिली है। जैसा कि हम जानते हैं, पेंशन सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए एक महत्वपूर्ण वित्तीय सुरक्षा का साधन है, जो उन्हें सेवा समाप्ति के बाद जीवन यापन हेतू आर्थिक स्थिरता देता है। जब भी नया वेतन आयोग गठित होता है, तो इसका सीधा प्रभाव सैलरी के साथ साथ पेंशन पर भी पड़ता है। नव वर्ष के शुरुआत में ही केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुशखबरी देते हुए दिनांक 16 जनवरी 2025 को इस बात की घोषणा की, कि सरकार ने 8वें वेतन आयोग को मंजूरी दे दी है। यह आयोग केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महत्वपूर्ण सिफारिशें करेगा। इस बार, कर्मचारी यूनियनों ने फिटमेंट फैक्टर को 2.86 करने की मांग की है, जिससे सैलरी के साथ साथ पेंशन में भी बढ़ोतरी हो सकती है।

     नए साल में केंद्र सरकार ने लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने गुरुवार को आठवें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी देने का एलान कर दिया। गठन के बाद आयोग की रिपोर्ट के आधार पर कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनधारकों के पेंशन में इजाफा होगा। लाभान्वित होने वाले लोगों की संख्या एक करोड़ से अधिक होगी।

     सूचना व प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में 8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी देने का फैसला लिया गया। 7वें वेतन आयोग का गठन 2016 में किया गया था और इसका कार्यकाल 2026 में समाप्त होगा। वैष्णव ने आगे कहा कि आयोग के अध्यक्ष और दो सदस्यों की नियुक्ति जल्द ही की जाएगी।


पारिवारिक पेंशन के लिए पुत्रियों की पात्रता यहां से जानें...🌺🌹

https://adhikariarmy.blogspot.com/2024/12/eligibility-of-widoweddivorced.html



पेंशन से संबंधित लाभों की गणना ऐसे करें...🌺🌹

8वें वेतन आयोग में मिनिमम सैलरी 34,560 रुपये तक हो सकती है...🌺🌹


8वें वेतन आयोग में यदि फिटमेंट फैक्टर को 1.92 किया जाएगा तो इसकी मदद से देश में सभी सरकारी कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपये से बढ़कर 34,560 रुपये पर जा सकता है। वहीं सरकारी नौकरी से रिटायर्ड पेंशनर्स की मिनिमम पेंशन 17,280 रुपये तक पहुंच सकती है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर सरकार 8वें वेतन आयोग के तहत 1.92 के फैक्टर पर समझौता कर सकती है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार कम से कम 2.86 के उच्च फिटमेंट फैक्टर का विकल्प चुनेगी।


आप भी अपना नया कोरिजेंडम PPO यहां 👇 से प्राप्त करें.....



पेंशन कितनी बढ़ेगी ये फिटमेंट फैक्टर से तय होता है। आपको बता दें, कि फिटमेंट फैक्टर एक महत्वपूर्ण घटक है जो मौजूदा मूल वेतन को नए वेतनमान में बदलने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। केंद्र सरकार ने हाल ही में 8वें वेतन आयोग को मंजूरी दी है, जिसके तहत देश के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स की पेंशन में बढ़ोतरी की जाएगी। यह 8वां वेतन आयोग जनवरी 2026 से लागू होगा और इसके तहत केंद्रीय कर्मचारियों की पेंशन में बड़े बदलाव होने की उम्मीद है। चलिए, इस खबर में हम समझते हैं कि 8वें वेतन आयोग के बाद सरकारी कर्मचारियों की पेंशन कैसे बढ़ेगी और इसके लिए कौन सा फॉर्मूला अपनाया जाएगा।


रिटायरमेंट व्यक्ति के जीवन का कड़वा सच ...👇


🇮🇳🌹सैलरी और पेंशन कितनी बढ़ेगी कैसे पता चलेगा ?


कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनधारकों की पेंशन कितनी बढ़ेगी ये फिटमेंट फैक्टर से तय होता है। आपको बता दें, फिटमेंट फैक्टर एक महत्वपूर्ण घटक है जो मौजूदा मूल वेतन को नए वेतनमान में बदलने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। अगर फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाकर 2.86 किया जाता है, तो इससे न्यूनतम पेंशन में भी बढ़ोतरी होगी. उदाहरण से इसे ऐसे समझिए कि अगर किसी का मौजूदा न्यूनतम पेंशन 9,000 रुपये है, तो यह बढ़कर लगभग 25,740 रुपये हो सकता है. अब आपके मन में सवाल होगा कि आखिर ये बढ़ा कैसे। इसका सीधा सा जवाब है कि आपको अपने न्यूनतम पेंशन को 2.86 में गुणा कर देना है। इसके बाद जो आंकड़ा निकलकर आएगा, वह आपका नया पेंशन होगा। हालांकि, यह फॉर्मूला तभी लागू होगा जब सरकार फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाकर 2.86 करती है। अगर यह इससे कम या ज्यादा होता है तो आपको उस फिटमेंट फैक्टर में अपने न्यूनतम पेंशन का गुणा कर देना है। आइये, हम यहां 2.86 के फिटमेंट फैक्टर से उदाहरण के साथ समझते हैं :-

Hony Capt (33 साल या इससे भी ऊपर) :- जो ऑनरी कप्तान साहब 33 साल की सर्विस या उससे भी अधिक सर्विस करके रिटायर होते हैं तो उनकी बेसिक पेंशन ₹ 46,300*2.86=1,32,418 प्रति माह हो जाएगी। इनकी टोटल पेंशन इस प्रकार calculate की जायेगी = बेसिक पेंशन+DR (महंगाई राहत)-कम्युटेशन राशि।

1. जैसे कि आप जानते हैं पे कमीशन लागू होते ही महंगाई भत्ते या महंगाई राहत की दर को शून्य कर दिया जाता है। उस समय अगर महंगाई भत्ते/महंगाई राहत की दर 5% होगी तो DR की राशि ₹ 6,621 प्रति माह हो जायेगी।

2. अगर कम्युटेशन नहीं लिया होगा तो उनकी शुद्ध पेंशन राशि ₹1,32,418+₹6,621-00=₹1,39,039 प्रति माह हो जाएगी।

3. अगर कम्युटेशन धनराशि ली गई है तो उनकी उपरोक्त शुद्ध पेंशन में से कम्युटेशन राशि को कम कर देंगे। उसके बाद जो राशि बचती है वो उनकी शुद्ध पेंशन धनराशि होगी।


Hony Lt (30 साल) :- जो ऑनरी लेफ्टिनेंट साहब 30 साल की सर्विस करके रिटायर होते हैं तो उनकी बेसिक पेंशन ₹ 41,200*2.86=1,17,832 प्रति माह हो जाएगी। इनकी टोटल पेंशन इस प्रकार calculate की जायेगी = बेसिक पेंशन+DR (महंगाई राहत)-कम्युटेशन राशि।

1. जैसे कि आप जानते हैं पे कमीशन लागू होते ही महंगाई भत्ते या महंगाई राहत की दर को शून्य कर दिया जाता है। उस समय अगर महंगाई भत्ते/महंगाई राहत की दर 5% होगी तो DR की राशि ₹ 5,892 प्रति माह हो जायेगी।

2. अगर कम्युटेशन नहीं लिया होगा तो उनकी शुद्ध पेंशन राशि ₹1,17,832+₹5,892-00=₹1,23,724 प्रति माह हो जाएगी।

3. अगर कम्युटेशन धनराशि ली गई है तो उनकी उपरोक्त शुद्ध पेंशन में से कम्युटेशन राशि को कम कर देंगे। उसके बाद जो राशि बचती है वो उनकी शुद्ध पेंशन धनराशि होगी।


Hony Capt (30 साल) :- जो ऑनरी कप्तान साहब 30 साल की सर्विस करके रिटायर होते हैं तो उनकी बेसिक पेंशन ₹ 42,500*2.86=1,21,550 प्रति माह हो जाएगी। इनकी टोटल पेंशन इस प्रकार calculate की जायेगी = बेसिक पेंशन+DR (महंगाई राहत)-कम्युटेशन राशि।

1. जैसे कि आप जानते हैं पे कमीशन लागू होते ही महंगाई भत्ते या महंगाई राहत की दर को शून्य कर दिया जाता है। उस समय अगर महंगाई भत्ते/महंगाई राहत की दर 5% होगी तो DR की राशि ₹ 6,078 प्रति माह हो जायेगी।

2. अगर कम्युटेशन नहीं लिया होगा तो उनकी शुद्ध पेंशन राशि ₹1,21,550+₹6,078-00=₹1,27,628 प्रति माह हो जाएगी।

3. अगर कम्युटेशन धनराशि ली गई है तो उनकी उपरोक्त शुद्ध पेंशन में से कम्युटेशन राशि को कम कर देंगे। उसके बाद जो राशि बचती है वो उनकी शुद्ध पेंशन धनराशि होगी।


Sub (28 साल) :- जो सूबेदार साहब 28 साल की सर्विस करके रिटायर होते हैं तो उनकी बेसिक पेंशन ₹ 30,175*2.86=86,301 प्रति माह हो जाएगी। इनकी टोटल पेंशन इस प्रकार calculate की जायेगी = बेसिक पेंशन+DR (महंगाई राहत)-कम्युटेशन राशि।

1. जैसे कि आप जानते हैं पे कमीशन लागू होते ही महंगाई भत्ते या महंगाई राहत की दर को शून्य कर दिया जाता है। उस समय अगर महंगाई भत्ते/महंगाई राहत की दर 5% होगी तो DR की राशि ₹ 4,315 प्रति माह हो जायेगी।

2. अगर कम्युटेशन नहीं लिया होगा तो उनकी शुद्ध पेंशन राशि ₹86,301+₹4,315-00=₹90,616 प्रति माह हो जाएगी।

3. अगर कम्युटेशन धनराशि ली गई है तो उनकी उपरोक्त शुद्ध पेंशन में से कम्युटेशन राशि को कम कर देंगे। उसके बाद जो राशि बचती है वो उनकी शुद्ध पेंशन धनराशि होगी।


Sub (30 साल) :- जो सूबेदार साहब 30 साल की सर्विस करके रिटायर होते हैं तो उनकी बेसिक पेंशन ₹ 31,500*2.86=90,090 प्रति माह हो जाएगी। इनकी टोटल पेंशन इस प्रकार calculate की जायेगी = बेसिक पेंशन+DR (महंगाई राहत)-कम्युटेशन राशि।

1. जैसे कि आप जानते हैं पे कमीशन लागू होते ही महंगाई भत्ते या महंगाई राहत की दर को शून्य कर दिया जाता है। उस समय अगर महंगाई भत्ते/महंगाई राहत की दर 5% होगी तो DR की राशि ₹ 4,505 प्रति माह हो जायेगी।

2. अगर कम्युटेशन नहीं लिया होगा तो उनकी शुद्ध पेंशन राशि ₹8

90,090+₹4,505-00=₹94,595 प्रति माह हो जाएगी।

3. अगर कम्युटेशन धनराशि ली गई है तो उनकी उपरोक्त शुद्ध पेंशन में से कम्युटेशन राशि को कम कर देंगे। उसके बाद जो राशि बचती है वो उनकी शुद्ध पेंशन धनराशि होगी।


Hav (17 साल) :- जो हवलदार साहब 17 साल की सर्विस करके रिटायर होते हैं तो उनकी बेसिक पेंशन ₹ 22,476*2.86=64,281 प्रति माह हो जाएगी। इनकी टोटल पेंशन इस प्रकार calculate की जायेगी = बेसिक पेंशन+DR (महंगाई राहत)-कम्युटेशन राशि।

1. जैसे कि आप जानते हैं पे कमीशन लागू होते ही महंगाई भत्ते या महंगाई राहत की दर को शून्य कर दिया जाता है। उस समय अगर महंगाई भत्ते/महंगाई राहत की दर 5% होगी तो DR की राशि ₹ 3,214 प्रति माह हो जायेगी।

2. अगर कम्युटेशन नहीं लिया होगा तो उनकी शुद्ध पेंशन राशि ₹64,281+₹3,214-00=₹67,495 प्रति माह हो जाएगी।

3. अगर कम्युटेशन धनराशि ली गई है तो उनकी उपरोक्त शुद्ध पेंशन में से कम्युटेशन राशि को कम कर देंगे। उसके बाद जो राशि बचती है वो उनकी शुद्ध पेंशन धनराशि होगी।


Hav (26 साल) :- जो हवलदार साहब 26 साल की सर्विस करके रिटायर होते हैं तो उनकी बेसिक पेंशन ₹ 25,582*2.86=73,165 प्रति माह हो जाएगी। इनकी टोटल पेंशन इस प्रकार calculate की जायेगी = बेसिक पेंशन+DR (महंगाई राहत)-कम्युटेशन राशि।

1. जैसे कि आप जानते हैं पे कमीशन लागू होते ही महंगाई भत्ते या महंगाई राहत की दर को शून्य कर दिया जाता है। उस समय अगर महंगाई भत्ते/महंगाई राहत की दर 5% होगी तो DR की राशि ₹ 3,658 प्रति माह हो जायेगी।

2. अगर कम्युटेशन नहीं लिया होगा तो उनकी शुद्ध पेंशन राशि ₹73,165+₹3,658-00=₹76,823 प्रति माह हो जाएगी।

3. अगर कम्युटेशन धनराशि ली गई है तो उनकी उपरोक्त शुद्ध पेंशन में से कम्युटेशन राशि को कम कर देंगे। उसके बाद जो राशि बचती है वो उनकी शुद्ध पेंशन धनराशि होगी।


🌹🌷जिन पेंशनरों का स्पर्श नहीं चल रहा है, वो कृपया यहां 👇 से स्पर्श की वेबसाइट खोलें.....



80 साल से ऊपर के आश्रितों को भारी छूट 👇.....

🌹 🌺 जानिए, आठवें वेतन आयोग के गठन के संदर्भ में हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी ने क्या कहा ?

     प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आठवें वेतन आयोग पर केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले से जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा और खपत को बढ़ावा मिलेगा। पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, हम सभी को सभी सरकारी कर्मचारियों के प्रयासों पर गर्व है, जो विकसित भारत के निर्माण के लिए काम करते हैं। 8वें वेतन आयोग पर कैबिनेट के फैसले से जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा और खपत को बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री ने केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में इसरो के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में तीसरे लॉन्च पैड (टी.एल.पी.) की स्थापना को स्वीकृति दिए जाने पर कहा कि इससे अंतरिक्ष क्षेत्र को मजबूती और वैज्ञानिकों को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कहा, श्रीहरिकोटा, आंध्र प्रदेश में तीसरा लॉन्च पैड स्थापित करने का आज का कैबिनेट निर्णय हमारे अंतरिक्ष क्षेत्र को मजबूत करेगा और हमारे वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित करेगा।


प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना पाने के लिए JCOs एवं ORs यहां 👇से आवेदन करें ...




बिटिया की शादी हेतू अनुदान यहां 👇 से प्राप्त करें 

🇮🇳🌹7वें वेतन आयोग में कितनी बढ़ी थी सैलरी...?


छठें वेतन आयोग (6th Pay Commission) से 7वें वेतन आयोग में शिफ्ट होने के दौरान सरकार ने फिटमेंट फैक्टर को 2.57 ही रखा था। इस फिटमेंट फैक्टर की मदद से केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी 7000 रुपये से बढ़कर 18 हजार रुपये हो गई थी। इसके अलावा मिनिमम पेंशन भी 3500 रुपये से बढ़कर 9000 रुपये हो गई थी। नौकरी कर रहे कर्मचारियों का अधिकतम वेतन 2.50 लाख रुपये पर आ गया था और पेंशनर्स के लिए अधिकतम पेंशन भी 1.25 लाख रुपये पर चली गई थी।


🌹🌷05 मिनट में आज ही अपने मोबाईल से लाईफ सर्टिफिकेट जमा करें.....
https://adhikariarmy.blogspot.com/2023/02/latest-update.html



सैनिक परिवार अपने आश्रितों के पहचान पत्र के लिए यहां से आवेदन करें.....

https://adhikariarmy.blogspot.com/2022/06/dependents-identity-card.html

🇮🇳🌹आठवां वेतन आयोग कब से होगा प्रभावी ? 


परंपरागत रूप से, केंद्रीय वेतन आयोग का गठन हर 10 साल में केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतनमान, भत्ते और लाभों में बदलाव की समीक्षा और सिफारिश करने के लिए किया जाता है। यह आयोग महंगाई और आर्थिक स्थितियों जैसे कारकों को ध्यान में रखकर फैसला लेता है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ओर से से गठित 28 फरवरी, 2014 को गठित 7वें वेतन आयोग ने 19 नवंबर, 2015 को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसकी सिफारिशें 1 जनवरी, 2016 से लागू की गईं। इस समयसीमा के आधार पर, 8वें वेतन आयोग के 1 जनवरी, 2026 से प्रभावी होने की उम्मीद की जा रही है। पिछले आयोगों की तरह, इस वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत वेतन में संशोधन होने की संभावना है। आयोग की सिफारिशों के आधार पर पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (डी.ए.) और महंगाई राहत (डी.आर.) में समायोजन किया जाएगा।


सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों की सहायता हेतू हेल्पलाइन जारी.....🌹



NCC में नियुक्ति की ज्यादा जानकारी यहां 👇 से प्राप्त करें.....


नोट :- इसी प्रकार केन्द्रीय कर्मचारियों और रक्षा पेंशनरों से संबंधित सटीक जानकारी के लिए आप इस लिंक 👉 adhikariarmy.blogspot.com पर क्लिक कर सकते हैं या आप Google पर सीधे adhikariarmy.blogspot.com टाईप कर सकते हैं।

Request:- अगर आप लोगों को इस प्रकार की जानकारी फायदेमंद लगती हो तो कृपया यहां से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को डेस्कटॉप साईट पर रखने के लिए दाएं ऊपर तीन बिन्दुओं : पर क्लिक करके Desktop Site पर क्लिक करें और उसके बाद आपके बाएं तरफ सबसे ऊपर Follow के ऑप्शन को क्लिक कर दें ताकि समय समय पर आपको वेलफेयर सम्बंधित latest जानकारी मिलती रहे।

🙏🇮🇳जय हिन्द🇮🇳🙏 

Thank you very much.

Happy Infantry Day 2025 #भारतीय सेना एवं पैदल सेना दिवस का योगदान तथा महत्व और 27 अक्टूबर का इतिहास #Infantry Regiment

जानिए,भारतीय सेना में पैदल सेना   दिवस  27 अक्टूबर का इतिहास  तथा  भारतीय सेना की वीरता और ऐतिहासिक जीत और योगदान ( Happy Infantry Day 2025...