भारत सरकार द्वारा सैनिकों के हित में एक और अच्छा कदम.....
सैनिकों के 80 साल से ऊपर के सभी आश्रितों को वार्षिक सत्यापन में छूट दे दी गई है। अब जो भी आश्रित 80 साल से अधिक आयु के हैं उन्हें हर साल सत्यापन नहीं कराना है। जिन आश्रितों के 64 KB के ECHS कार्ड सत्यापन की वजह से बंद पड़े हुए हैं कृपया वे अपने पैरेंट पॉलीक्लिनिक में जाकर खुलवा सकते हैं।
जैसा कि आप लोग अच्छी तरह जानते हैं अब सभी 18 साल से बड़े आश्रितों को ECHS की सुविधा लगातार लेने के लिए हर साल अपना आय प्रमाण पत्र या फिर इनकम प्रूफ echs की वेबसाईट पर अपलोड करना होता है। जिसमें कार्ड धारकों द्वारा income tax की वेबसाईट से उनका फॉर्म 26AS या रेवेन्यू विभाग से आय प्रमाण पत्र को तैयार रखना होता है। बहुत बारी ऐसा भी देखा गया है कि ध्यान ना रहने की वजह से जब ये प्रमाण पत्र नहीं अपलोड किए गए तो उनके कार्ड तुरंत बंद कर दिए जा रहे थे। अब इसमें बुजुर्ग आश्रितों को थोड़ी राहत दे दी गई है।
ECHS संबंधित अधिक जानकारियां आप नीचे दिए लिंकों 👇 के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
https://adhikariarmy.blogspot.com/2022/11/64-kb-echs.html
https://adhikariarmy.blogspot.com/2022/09/echs.html
https://adhikariarmy.blogspot.com/2022/09/echs_29.html
नोट :- इसी प्रकार केन्द्रीय कर्मचारियों और रक्षा पेंशनरों से संबंधित सटीक जानकारी के लिए आप इस लिंक 👉 adhikariarmy.blogspot.com पर क्लिक कर सकते हैं या आप Google पर सीधे adhikariarmy.blogspot.com टाईप कर सकते हैं।
Request:- अगर आप लोगों को इस प्रकार की जानकारी फायदेमंद लगती हो तो कृपया यहां से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को डेस्कटॉप साईट पर रखने के लिए दाएं ऊपर तीन बिन्दुओं : पर क्लिक करके Desktop Site पर क्लिक करें और उसके बाद आपके बाएं तरफ सबसे ऊपर Follow के ऑप्शन को क्लिक कर दें ताकि समय समय पर आपको वेलफेयर सम्बंधित latest जानकारी मिलती रहे।
🙏🇮🇳जय हिन्द🇮🇳🙏
Thank you very much.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें