#Helpline Number लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
#Helpline Number लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 13 नवंबर 2024

सभी सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर हेल्पलाइन नंबर जारी #Est. of Helpline numbers 🔢 for all Ranks and Veterans

भारतीय सेना के प्रोवोस्ट मार्शल निदेशालय की शानदार पहल.....


सभी कमान मुख्यालयों और सभी Line Dtes को भारतीय सेना के प्रोवोस्ट मार्शल निदेशालय द्वारा दिनांक 30 अक्टूबर 2024 को एक पत्र के माध्यम से सूचित किया गया है कि सभी रैंक के सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों को आपातकालीन स्थिति में मदद करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। जो निम्न प्रकार की स्थिति जैसे यातायात दुर्घटनाओं, चिकित्सा संकट, प्राकृतिक आपदाओं, आपराधिक मामलों और तत्काल सहायता की आवश्यकता के लिए काम करेगा।

विशेषताएं :  इस हेल्पलाइन की निम्नलिखित विशेषताएं हैं :- 

1. हेल्पलाइन टीम 24*7 काम करेगी।

2. हेल्पलाइन टीम में महिला एवं पुरुष कर्मी तैनात होंगे।

3. इसमें कॉल की पहचान और कॉल रिकॉर्डिंग जैसी सुविधाएं होंगी।

केंद्रीय कर्मचारियों को अतिरिक्त पेंशन👇 

4. हेल्पलाइन में कॉल बैरिंग की सुविधा भी है। ताकि नियमित जानकारी के लिए कॉल करने वाले लोगों पर रोक लग सके।

5. सैनिक और पूर्व सैनिक इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर को देश के किसी भी कोने से और किसी भी सर्विस प्रोवाइडर जैसे एयरटेल, जियो, वोडाफोन आइडिया और BSNL द्वारा कॉल करके इस्तेमाल कर सकते हैं।

रिटायरमेंट व्यक्ति बेचारा आखिर करे तो क्या करें...

इस्तेमाल करने का तरीका :- 

1. सैनिक एवं पूर्व सैनिक इस नंबर👉 155306 को बिना prefix लगाए डायल करें।

2. सैनिक एवं पूर्व सैनिकों को उनकी पहचान देने के लिए कहा जाएगा। जैसे आर्मी नंबर, रैंक, नाम और स्थान।

3. घटना के बारे में विस्तार से पूछेंगे।

4. हेल्प डेस्क वाले नजदीकी Provost Unit या पुलिस स्टेशन ⛽ को घटना स्थल के लिए प्रतिक्रिया हेतू कॉल करेंगे।

5. हेल्प डेस्क के द्वारा कॉल मैनेजमेंट सिस्टम सॉफ्टवेयर एक रिस्पॉन्स फॉर्म बनाया जाएगा। ताकि घटना के बारे में फीडबैक और क्लोजर की जानकारी प्राप्त कर सकें।

बहिष्करण : आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से रिपोर्टिंग से निम्नलिखित पहलुओं को बाहर रखा जाएगा :- 

1. भूमि विवाद मामले।

2. वैवाहिक कलह मामले।

3. टोल छूट।

4. जो मामले न्यायालय में विचाराधीन हैं।

5. पारिवारिक मामले।

6. नियमित पूछताछ आदि।

🌹🌷05 मिनट में आज ही अपने मोबाईल से लाईफ सर्टिफिकेट जमा करें..... https://adhikariarmy.blogspot.com/2023/02/latest-update.html




सैनिक परिवार अपने आश्रितों के पहचान पत्र के लिए यहां से आवेदन करें.....

https://adhikariarmy.blogspot.com/2022/06/dependents-identity-card.html





प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना पाने के लिए JCOs एवं ORs यहां 👇से आवेदन करें ...


80 साल से ऊपर के आश्रितों को भारी छूट 👇.....


OROP 3 में कितनी बढ़ी पेंशन ? यहां 👇से जानें.....
https://adhikariarmy.blogspot.com/2024/09/orop3-2024-know-your-correct-pension.html

ORs के लिए भी  ₹ 50,000 प्रतिमाह तक कमाने का सुनहरा मौका...


बिटिया की शादी हेतू अनुदान यहां 👇 से प्राप्त करें 

नोट :- इसी प्रकार केन्द्रीय कर्मचारियों और रक्षा पेंशनरों से संबंधित सटीक जानकारी के लिए आप इस लिंक 👉 adhikariarmy.blogspot.com पर क्लिक कर सकते हैं या आप Google पर सीधे adhikariarmy.blogspot.com टाईप कर सकते हैं।

Request:- अगर आप लोगों को इस प्रकार की जानकारी फायदेमंद लगती हो तो कृपया यहां से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को डेस्कटॉप साईट पर रखने के लिए दाएं ऊपर तीन बिन्दुओं : पर क्लिक करके Desktop Site पर क्लिक करें और उसके बाद आपके बाएं तरफ सबसे ऊपर Follow के ऑप्शन को क्लिक कर दें ताकि समय समय पर आपको वेलफेयर सम्बंधित latest जानकारी मिलती रहे।

🙏🇮🇳जय हिन्द🇮🇳🙏 

Thank you very much.

Happy Infantry Day 2025 #भारतीय सेना एवं पैदल सेना दिवस का योगदान तथा महत्व और 27 अक्टूबर का इतिहास #Infantry Regiment

जानिए,भारतीय सेना में पैदल सेना   दिवस  27 अक्टूबर का इतिहास  तथा  भारतीय सेना की वीरता और ऐतिहासिक जीत और योगदान ( Happy Infantry Day 2025...