#Status लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
#Status लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 10 नवंबर 2023

अपने मोबाईल 📲 पर ECHS कार्ड की संपूर्ण जानकारी ऐसे से प्राप्त करें #Easily Get full information of your ECHS Cards

खुशखबरी : अपने ECHS कार्ड को यहां से ट्रैक करें :-


 The Best Information boosts the Confidence of the Candidate.


आप अपने ECHS कार्डों की पूरी जानकारी आसानी से यहां से प्राप्त करें। जैसे ही हमने अप्लाई कर दिया है तो उसकी निम्न जानकारी प्राप्त कर सकते हैं :- 


१. अभी की स्थिति क्या है ?


२. कार्ड प्रिंट होने को चले गया है या नहीं ?


३. कोई कार्ड एनुअल वैलिडेशन के लिए ड्यू है क्या ?


४. कार्ड कोई गलती की वजह से रिजेक्ट तो नहीं कर दिया आदि।



बिटिया की शादी हेतू अनुदान यहां 👇 से प्राप्त करें 


👉अपने मोबाइल 📱 फोन में इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स द्वारा आगे बढ़ें :- 

1. सबसे पहले अपने मोबाईल 📲 के Google Play Store पर क्लिक करके echs beneficiary app लिखें। उसके बाद इसमें क्लिक करें।


प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना पाने के लिए यहां 👇से आवेदन करें ...


2. अब आपको इस प्रकार का स्क्रीन दिखाई देगा। नीचे दिए गए echs beneficiary app पर क्लिक करें।


3. इसके बाद Install के ऊपर क्लिक करें।


ECHS में 80 साल से ऊपर के आश्रितों को भारी छूट 👇.....


4. यहां पर ECHS का एप्लीकेशन सफलता पूर्वक इंस्टॉल हो गया है। अब आपको ऐसा इंटरफेस देगा, उसके के ऊपर क्लिक करें।



आप भी अपना नया कोरिजेंडम PPO यहां 👇 से देखें.....


5. यहां पर आपको इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगा।  यहां पर आप कार्ड का स्टेट्स जानने के लिए  More Option पर क्लिक करें।


सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों की सहायता हेतू हेल्पलाइन जारी.....🌹


6. यहां पर आपको इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगा। कार्ड का स्टेट्स जानने के लिए Card Status पर क्लिक करें।



अपने आश्रितों के डिपेंडेंट identity 🆔 Card के लिए यहां से आवेदन करें.....

7. यहां पर आपको अपना ECHS कार्ड में दिया हुआ मोबाइल नंबर या एप्लीकेशन नंबर टाईप करना होगा। उसके बाद show status के ऊपर क्लिक करें।



आठवें वेतन आयोग के अनुसार कितनी होगी आपकी पेंशन...👇


8. यहां पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे। (a). Beneficiaries (b). Application

👉Beneficiaries के ऊपर क्लिक करने पर आपको पता चलेगा कि कितने व्यक्तियों के लिए कार्ड अप्लाई किए हैं और डॉक्यूमेंट्स के अनुसार उनका नाम क्या है।


DSP खातों के लिए सेना और SBI के बीच नया समझौता...

👉जब आप Application के ऊपर क्लिक करते है तो आपको पता चलता है कि आपकी एप्लीकेशन एप्रूव हुई या नहीं, एप्लीकेशन अगर reject हुई है तो कारण क्या है, अभी कार्ड कहां पहुंचे हैं, आदि।



यहां 👇से जानें, OROP 3 में कितनी बढ़ी पेंशन और कितना मिलेगा एरियर.....


नोट :- इसी प्रकार केन्द्रीय कर्मचारियों और रक्षा पेंशनरों से संबंधित सटीक जानकारी के लिए आप इस लिंक 👉 adhikariarmy.blogspot.com पर क्लिक कर सकते हैं या आप Google पर सीधे adhikariarmy.blogspot.com टाईप कर सकते हैं।

Request:- अगर आप लोगों को इस प्रकार की जानकारी फायदेमंद लगती हो तो कृपया यहां से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को डेस्कटॉप साईट पर रखने के लिए दाएं ऊपर तीन बिन्दुओं : पर क्लिक करके Desktop Site पर क्लिक करें और उसके बाद आपके बाएं तरफ सबसे ऊपर Follow के ऑप्शन को क्लिक कर दें ताकि समय समय पर आपको वेलफेयर सम्बंधित latest जानकारी मिलती रहे।

🙏🇮🇳जय हिन्द🇮🇳🙏 

Thank you very much.

Happy Infantry Day 2025 #भारतीय सेना एवं पैदल सेना दिवस का योगदान तथा महत्व और 27 अक्टूबर का इतिहास #Infantry Regiment

जानिए,भारतीय सेना में पैदल सेना   दिवस  27 अक्टूबर का इतिहास  तथा  भारतीय सेना की वीरता और ऐतिहासिक जीत और योगदान ( Happy Infantry Day 2025...