#इंडियन आर्मी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
#इंडियन आर्मी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 23 मई 2024

तभी तो मैं फौजी कहलाता हूँ#सैनिक की कलम से #Why I am called "Soldier" ?

"अगर तुम्हें कोई कहे, कि उसे मौत से डर नहीं लगता।

या तो वो झूठ बोल रहा है, या फिर वो कोई भारतीय सैनिक है। "


जय हिन्द।



तभी तो मैं फौजी कहलाता हूँ।


रोज सुबह 4 बजे उठकर, दिनचर्या में ढल जाता हूँ।

यारों तभी तो मैं फौजी कहलाता हूँ।।

होती है छुट्टी चंद दिनों की, उसमें भी सदियों जी जाता हूँ।

अपने छोटे बच्चों को चॉकलेट देकर बहलाता हूँ।

करके वादा माता-पिता जी से सुबह जल्दी घर से निकल आता हूँ।

यारों तभी तो मैं फौजी कहलाता हूँ।।


चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का,

यही तो मजा है, फौजी होकर जीने का।



अब तो सीमा पर ही होता है मेरा साँझ सवेरा,

औऱ बंकर ही लगता है मुझे घर मेरा,

यूं तो सीमा पर कहने को सब मेरे भाई हैं,

लेकिन सामने वाले बड़े क्रूर औऱ आततायी है,

लगी चोट को मैं अब खुद ही सहलाता हूँ,

यारों तभी तो मैं फौजी कहलाता हूँ।।



कुछ लोग जो फौज को इतना गंदा कहते हो,

क्यों भारत माँ के रखवालों पर इल्ज़ाम लगाते हो,

एक दिन तो डटकर देखो सीमा पर तुम,

देखे कितना तुम टिक पाते हो।

और ना हो तुमसे जब ये तो,

क्यूँ सेना पर कालिख लगाते हो।

देश सेवा के एक आर्डर पे अब मैं चला आता हूँ,

यारों तभी तो शायद मैं फौजी कहलाता हूँ।।


जम्मू कश्मीर की सर्दी हो या राजस्थान की गर्मी

को मैं हंसते हंसते सह जाता हूँ,

वेतन मिलता है थोड़ा सा,

लेकिन फिर भी मैं काम चलाता हूँ।

घर के हर कॉल पे मैं अगले महीने आने की,

झूठी दिलासा दिलाता हूँ,

तुम्हें पता नहीं यारों,

तभी तो मैं फौजी कहलाता हूँ।।


फौजी भी बड़े कमाल के होते हैं,
जेब के छोटे बटुए में परिवार,और दिल में पूरा हिंदुस्तान रखते हैं।


केरला की बाढ़ हो या हो उत्तराखंड का भू-स्खलन

सबमें हँसते-हँसते शामिल हो जाता हूँ,

भारत माँ की रक्षा को आतुर,

अब ना एक पल और गंवाता हूँ

चारों ओर भाईचारे और अमन, शांति के लिये

सबका साथ निभाता हूँ।

तुम्हें पता नहीं यारों,

तभी तो मैं फौजी कहलाता हूँ।।


एक सैनिक ने क्या खूब कहा है.....


किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूँ,

मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ।

मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ,

मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ। जय हिन्द।




जानें, क्या शेर अभी जिंदा है.....?

यहां 👇जानें, अपनी पत्नी का त्याग.....

यहां 👇से जानें, OROP 3 में कितनी बढ़ी पेंशन और कितना मिलेगा एरियर.....

प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना पाने के लिए यहां 👇से आवेदन करें ...

बिटिया की शादी हेतू अनुदान यहां 👇 से प्राप्त करें 

नोट :- इसी प्रकार केन्द्रीय कर्मचारियों और रक्षा पेंशनरों से संबंधित सटीक जानकारी के लिए आप इस लिंक 👉 adhikariarmy.blogspot.com पर क्लिक कर सकते हैं या आप Google पर सीधे adhikariarmy.blogspot.com टाईप कर सकते हैं।

Request:- अगर आप लोगों को इस प्रकार की जानकारी फायदेमंद लगती हो तो कृपया यहां से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को डेस्कटॉप साईट पर रखने के लिए दाएं ऊपर तीन बिन्दुओं : पर क्लिक करके Desktop Site पर क्लिक करें और उसके बाद आपके बाएं तरफ सबसे ऊपर Follow के ऑप्शन को क्लिक कर दें ताकि समय समय पर आपको वेलफेयर सम्बंधित latest जानकारी मिलती रहे।

🙏🇮🇳जय हिन्द🇮🇳🙏 

Thank you very much.

Happy Infantry Day 2025 #भारतीय सेना एवं पैदल सेना दिवस का योगदान तथा महत्व और 27 अक्टूबर का इतिहास #Infantry Regiment

जानिए,भारतीय सेना में पैदल सेना   दिवस  27 अक्टूबर का इतिहास  तथा  भारतीय सेना की वीरता और ऐतिहासिक जीत और योगदान ( Happy Infantry Day 2025...