सेना के साथ स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के साथ डी.एस.पी. अकाउंट का MoU हुआ रिनुवल...
ECHS में 80 साल से ऊपर के आश्रितों को भारी छूट 👇.....


DSP बैंक खातों के संदर्भ में
सभी सैनिकों /सेवानिवृत्त सैनिकों के लिए यह बहुत ही खुशी की बात है कि भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय में एडजूटेन्ट जनरल ब्रांच के द्वारा भारतीय स्टेट बैंक के साथ जो डी.एस.पी.(डिफेंस सैलरी पैकेज)अकाउंट का करार है, उसको रिन्यूवल किया गया है जिसमें सेवानिवृत्त सैनिकों के एक्सीडेंट के द्वारा मृत्यु होने पर इंश्योरेंस की राशि को 50 लाख और सेवारत सैनिकों के लिए यह राशि एक करोड रुपए की गयी है। सेवानिवृत्त सैनिक की एक्सीडेंट से मृत्यु के बाद बेटी की शादी के लिए 5 लाख का प्रावधान किया गया है, बच्चे की हायर एजुकेशन के लिए भी 5 लाख का प्रावधान किया गया है तथा बच्चों की एजुकेशन लोन के लिए 50 लाख तक का प्रावधान किया गया है।
जिन सेवानिवृत्त सैनिकों के खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है। वो अपने खाते को एक बार जरुर चेक कर लें कि वह डी.एस.पी. एकाउंट है या नहीं। इसे पेंशन आने के बाद प्रार्थना पत्र देकर करवाना पड़ता है। डी एस पी सर्विग और डी एस पी पेंशन का कोड अलग-अलग हैं। यदि आपके खाते का कोड डी.एस.पी. पेंशन है तो ही आपको यह लाभ मिल पाएगा। अभी भी अगर किसी सेवानिवृत्त सैनिक ने अपने पेंशन खाते को डी.एस.पी. पेंशन खाते में परिवर्तित नहीं करवाया है तो उन्होंने करवा लेना चाहिए।
पेंशनर DSP पेंशन बैंक खाते के लिए ऐसे करें आवेदन...👇
डी.एस.पी. (सेना रक्षा पैकेज) अकाउंट में कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं. इनमें से कुछ सुविधाएं ये हैं :-
- भारत के किसी भी बैंक के ए.टी.एम.पर मुफ़्त लेन-देन।
- ऋण की प्रोसेसिंग शुल्क में छूट।
- डीमैट और ऑनलाइन ट्रेडिंग खाता।
- ड्राफ़्ट, चैक, एस.एम.एस. अलर्ट, एन.ई.एफ़.टी./आर.टी.जी.एस. की सुविधा।
🌹🌷यहां से 05 मिनट में आज ही अपने मोबाईल से लाईफ सर्टिफिकेट जमा करें.....
डी.एस.पी. अकाउंट से जुड़ी कुछ और सुविधाएं ये हैं :-
१. आतंकवादी/नक्सली/विदेशी शत्रु के ख़िलाफ़ कार्रवाई में मृत्यु होने पर अतिरिक्त 10 लाख रुपये।
२. एस.बी.आई. रिश्ते (पारिवारिक बचत खाता)।
३. आतंकवादी/नक्सली/विदेशी दुश्मन के ख़िलाफ़ कार्रवाई में मृत्यु होने पर एस.बी.आई. ऋण खाते के लिए 10 लाख तक का एक्सप्रेस क्रेडिट ऋण कवर।
बिटिया की शादी हेतू १ से २ लाख रुपए का अनुदान यहां 👇 से प्राप्त करें...
यह एग्रीमेंट इंडियन आर्मी और भारतीय स्टेट बैंक के बीच दिनांक १५ जनवरी २०२५ को हुआ है। जो अगले ०३ सालों (१५ जनवरी २०२८) तक वैध है। लेकिन ध्यान दें कि एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर जो कि १ करोड़ पचास लाख रुपए का है इसका लाभ तभी मिल पाएगा जब हवाई यात्रा कमर्शियल ✈️ फ्लाइट से की जा रही हो और टिकट को SBI डेविड कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग द्वारा खरीदा गया हो।
🌹🌷जिन पेंशनरों का स्पर्श नहीं चल रहा है, वो कृपया यहां 👇 से स्पर्श की वेबसाइट खोलें.....
रिटायरमेंट व्यक्ति के जीवन का कड़वा सच ...👇
आठवें वेतन आयोग के अनुसार कितनी होगी आपकी पेंशन...👇
सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों की सहायता हेतू हेल्पलाइन जारी.....🌹
प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना पाने के लिए JCOs एवं ORs यहां 👇से आवेदन करें ...
नोट :- इसी प्रकार केन्द्रीय कर्मचारियों और रक्षा पेंशनरों से संबंधित सटीक जानकारी के लिए आप इस लिंक 👉 adhikariarmy.blogspot.com पर क्लिक कर सकते हैं या आप Google पर सीधे adhikariarmy.blogspot.com टाईप कर सकते हैं।
Request:- अगर आप लोगों को इस प्रकार की जानकारी फायदेमंद लगती हो तो कृपया यहां से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को डेस्कटॉप साईट पर रखने के लिए दाएं ऊपर तीन बिन्दुओं : पर क्लिक करके Desktop Site पर क्लिक करें और उसके बाद आपके बाएं तरफ सबसे ऊपर Follow के ऑप्शन को क्लिक कर दें ताकि समय समय पर आपको वेलफेयर सम्बंधित latest जानकारी मिलती रहे।
🙏🇮🇳जय हिन्द🇮🇳🙏
Thank you very much.