🌹कर भला हो भला, अंत भले का भला।🌹
सैनिक परिवारों के कल्याण हेतू राजस्थान सैनिक कल्याण विभाग की शानदार पहल...🌹
माननीय राज्यपाल महोदय की अध्यक्षता में सैनिक परिवारों के लिए एक नई योजना प्रारंभ की गई। जो भी पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रित (विकलांग) अंधे, अपंग, बहरे, गूंगे या मानसिक रूप से कमजोर हैं तो उनके ईलाज हेतू निम्न आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है :-
१. ४०% या इससे ज्यादा और ६०% से कम विकलांगता - १००० रुपए प्रतिमाह।
२. ६०% या इससे ज्यादा और ८०% से कम विकलांगता - २००० रुपए प्रतिमाह।
३. ८०% और इससे अधिक विकलांगता - ३००० रुपए प्रतिमाह।
बिटिया की शादी हेतू अनुदान यहां 👇 से प्राप्त करें
संपर्क सूत्र :-
आप लोग निम्न नंबरों पर कॉल कर सकते हैं -
0141 2227650
0141 2227897
ईमेल 🆔 :- rajasthan.sainik@rajasthan.gov.in
कार्यालय का पूरा पता :-
सैनिक कल्याण विभाग
कमरा नंबर - 7225
खाद्य भवन
द्वितीय मंजिल सचिवालय
जयपुर, राजस्थान
पिन - 302005
प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना पाने के लिए यहां 👇से आवेदन करें ...
योजना के मुख्य अंश :-
१. सेना के हवलदार रैंक तक के परिवारों को लागू।
२. जिन्हें डिसेबिलिटी पेंशन नहीं मिल रही हो।
३. जिनकी विकलांगता ४०% या इससे अधिक हो।
४. पूर्व सैनिक सेना का पेंशनर या नॉन पेंशनर हो सकते हैं।
५. इस योजना में परिवार के आश्रितों में माता पिता जी शामिल नहीं होंगे।
६. पूर्व सैनिक की विकलांगता सेना सेवा के दौरान अथवा सेवानिवृति के बाद भी होने पर मान्य होगी।
७. विकलांग पत्नी/पुत्री/पुत्र का नाम सेना के डिस्चार्ज बुक में होना अनिवार्य है।
८. आवेदन कर्ताओं को प्रथम बार में तीन वर्ष के लिए स्वीकृत की जाएगी तथा आवेदक को तीन वर्ष पश्चात पुनः आवेदन कर नवीनीकरण कराना होगा।
९. इस योजना का लाभ पहले ३०० लोगों को ही देय होगा। इसलिए जल्दी से जल्दी आवेदन कर सकते हैं।
१०. पूर्व सैनिक सहित परिवार के दो सदस्यों से अधिक को देय नहीं होगी।
११. राजस्थान का मूलनिवासी होना आवश्यक है।
आप भी अपना नया कोरिजेंडम PPO यहां 👇 से देखें.....
जानिए DSP खातों के संदर्श में नया समझौता...क्या फायदे ?🌹
https://adhikariarmy.blogspot.com/2025/02/dsp-sbi-renewal-of-mou-between-indian.htmlरिटायरमेंट होने के बाद ऐसे करें, डिफेंस पेंशन खाते में परिवर्तित...🌷
आपातकाल स्थिति में सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों की सहायता हेतू हेल्पलाइन जारी.....🌹
नोट :- इसी प्रकार केन्द्रीय कर्मचारियों और रक्षा पेंशनरों से संबंधित सटीक जानकारी के लिए आप इस लिंक 👉 adhikariarmy.blogspot.com पर क्लिक कर सकते हैं या आप Google पर सीधे adhikariarmy.blogspot.com टाईप कर सकते हैं।
Request:- अगर आप लोगों को इस प्रकार की जानकारी फायदेमंद लगती हो तो कृपया यहां से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को डेस्कटॉप साईट पर रखने के लिए दाएं ऊपर तीन बिन्दुओं : पर क्लिक करके Desktop Site पर क्लिक करें और उसके बाद आपके बाएं तरफ सबसे ऊपर Follow के ऑप्शन को क्लिक कर दें ताकि समय समय पर आपको वेलफेयर सम्बंधित latest जानकारी मिलती रहे।
🙏🇮🇳जय हिन्द🇮🇳🙏
Thank you very much.





