#Wing Commander Abhinandan 56 hours Complete story लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
#Wing Commander Abhinandan 56 hours Complete story लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 6 जुलाई 2024

विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की शौर्यगाथा #Wing Commander Abhinandan 56 hours Complete story

PAK की कैद में 56 घंटे, जानिए विंग कमांडर अभिनंदन के शौर्य और वतन वापसी की पूरी कहानी.....


पाकिस्तान में बंदी बनाए गए भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन की आज वतन वापसी हो रही थी। जानिए दुश्‍मन की कैद में बिताए गए विंग कमांडर अभिनंदन के पिछले 56 घंटों की पूरी कहानी।


पाकिस्तान में बंदी बनाए जाने के करीब 56 घंटे बाद भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन की उस समय वतन वापसी हो रही थी। इस दौरान पूरा देश उनकी वापसी का इंतजार कर रहा था। वहीं वाघा बॉर्डर पर अभ‍िनंदन का स्‍वागत करने पहुंचे लोगों में भारी उत्‍साह और जोश देखा गया। पाकिस्तानी कब्जे में जाने के 56 घंटे बाद अभिनंदन को पाकिस्तान ने लौटाया और इसलिए आज हमारा वीर सपूत हमारे बीच है। लेकिन अगर सच मानो तो ये भारत के वीर पुत्र के शौर्य और भारत देश की ताकत और पराक्रम की जीत है। हम आपको बताते हैं कि कैसे भारत ने सख्त रुख और कूटनीतिक दांव से सिर्फ 56 घंटों में इस मुश्किल मिशन को पूरा किया था।

जब पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को आतंकी हमला हुआ तो हमारी वायुसेना ने 26 फरवरी 2019 को पाकिस्तान के अंदर 100 किलोमीटर तक घुसकर पाकिस्तान में बालाकोट और पाक अधिकृत कश्मीर (POK) के आतंकी ठिकानों पर कहर बरसा दिया। भारतीय एक्शन से बौखलाया पाकिस्तान जवाब देने के लिए अगले ही दिन भारत में घुस आया था।


ऐसे छुड़ाए PAK प्लेन के छक्के .....

     27 फरवरी 2019 को सुबह 10 बजे के आसपास भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी विमान F16 को अभिनंदन ने अपने पराक्रम से आसमान में पाकिस्तान के अत्याधुनिक एफ-16 विमानों के छक्के छुड़ा दिए थे। जाबांज पायलट ने पुराने मिग विमान MIG 21 बायसन से ही F-16 को खदेड़ दिया था। F-16 का मलबा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में मिला था।


विंग कमांडर अभि‍नंदन को मेरा दिल से सेल्यूट....

     आसमान में हुए इस जंग की चपेट में विंग कमांडर अभिनंदन का मिग-21 बायसन भी आया। दरअसल दुश्मनों के खदेड़ते हुए मिग-21 बायसन में उस समय कुछ भी हो सकता था। ऐसे में विंग कमांडर अभिनंदन ने पैराशूट से छलांग लगा दी और जब वे जमीन पर पहुंचे वे इलाका पाक अधिकृत कश्मीर (POK) का था।


ये है भारतीय युवाओं के लिए सीख। अभिनंदन के हौसले से पस्त पाकिस्तान....



     दुश्मन के विमान को मार गिराने के लिए पीओके में घुसे अभिनंदन ने दुश्मन के कब्जे में जाकर भी अदम्य साहस दिखाया। जब उनका विमान गिरा तो उस वक्त भी उन्होंने अपना पराक्रम दिखाकर पाकिस्तानियों को हैरान कर दिया था। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक पी.ओ.के. में पैराशूट से अभिनंदन एक तालाब में कूदे और कुछ दस्तावेज और मैप निगलने की कोशिश की थी। अभिनंदन ने वहां जमा हुए लोगों से पूछा कि वह भारत में हैं या पाकिस्तान में ? जिसके जवाब में एक बच्चे ने चालाकी दिखाते हुए कहा कि वह भारत में ही हैं। पायलट ने इसके बाद नारे लगाए और पूछा कि भारत में वह किस जगह पर हैं। उसी लड़के ने विंग कमांडर अभिनंदन को बताया कि वह किला में हैं। अभिनंदन के देशप्रेम भरे नारों को कुछ पाकिस्तानी युवा पचा नहीं पाए और पाकिस्तान आर्मी जिंदाबाद का नारा लगाने लगे। अभिनंदन समझ गए कि वह पाकिस्तान में हैं लेकिन बिना डरे उन्होंने हवा में फायरिंग की। हाथों में पत्थर लिए हुए लोगों को डराने के लिए भारतीय पायलट ने हवा में फायरिंग की। इस मुश्किल परिस्थिति में भी अभिनंदन ने साहस बनाए रखा और पाकिस्तान के आम नागरिकों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा। वह एक तालाब में कूदे और अपनी जेब से कुछ डॉक्युमेंट निकालकर उन्हें नष्ट करने की कोशिश की, ताकि पाकिस्तानी सेना के हाथ कुछ ना आ पाए।

     इसके बाद पाकिस्तान ने एक वीडियो जारी किया जिसमें उनसे सेना का अफसर कोई सवाल पूछ रहा था और वे जवाब देने से साफ मना कर रहे थे। दुश्मन की कैद में होने के बावजूद भारतीय पायलट अभिनंदन की हिम्मत बिल्कुल भी डगमगाती दिखाई नहीं देती थी। अभिनंदन के पिता भी वायुसेना में अपनी सेवाएं दे चुके थे। पाकिस्तानी सेना के कब्जे में भी विंग कमांडर अभिनंदन सीना ताने, सर उठाए खड़े रहे और किसी भी सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया। पूरे देश में अभिनंदन की वापसी की दुआएं होने लगी और भारत सरकार ने साफ कर दिया कि पाकिस्तान को हमारे पायलट को बिनी किसी शर्त, बिना नुकसान पहुंचाएं सौंपना ही होगा। जिस तरह से भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े आतंकी कारखाने पर हमला किया। पाक अधिकृत कश्मीर (पी.ओ.के.) में दूसरे आतंकी कैंपों को नेस्तनाबूत किया था। उससे पाकिस्तान बुरी तरह से डर गया था। पाकिस्तान को डर था कि भारत अपने पायलट अभिनंदन को छुड़ाने के लिए कोई बड़ा फैसला कर सकता है। इस्लामबाद की पैनी नजर दिल्ली में हो रही हर हलचल पर थी।

पुलवामा आत्मघाती हमले के बाद पूरा हिंदुस्तान गुस्से में था। उड़ी हमले के बाद भारतीय फौज का सर्जिकल स्ट्राइक पाकिस्तान पहले ही देख चुका था। रावलपिंडी में बैठे पाकिस्तानी आर्मी के जनरलों की भी समझ में आ गया था कि ये नया भारत है, जो दुश्मन के घर में भी घुस सकता है और मार भी सकता है। एक ओर भारतीय फौज पाकिस्तान को सबक सिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही थी तो दूसरी ओर पूरी दुनिया आतंकवाद के खिलाफ जंग में हिंदुस्तान के साथ थी। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप पहले ही संकेत दे चुके थे कि कोई अच्छी खबर आनेवाली है।



     दुनिया की महाशक्तियां भी पाकिस्तान को कोसने में लगी थी और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के साथ खड़ी दिखी थी। ऐसे में पाकिस्तान के पास खुद को शांति दूत दिखाने के सिवाए कोई दूसरा चारा नहीं बचा था। भारत ने पाकिस्तान को बेनकाब करते हुए दुनिया के ज्यादातर देशों को बताया कि किसने अपने एयर स्पेस बंद किए ? समझौता एक्सप्रेस को किसने बंद किया ? भारत अपनी धरती पर और आतंकी हमले बर्दाश्त नहीं करेगा ? पाकिस्तान के युद्धनोन्माद का पूरा मुकाबला किया जाएगा ? इस बीच भारत ने पुलवामा आतंकी हमले के तार पाकिस्तान से जुड़े होने के बारे तमाम सबूतों वाला डॉजियर पाकिस्तान को भेज दिया था। मतलब, भारत ने पाकिस्तान को पूरी तरह घेर लिया।

ये भारत की ओर से खींची गई लक्ष्मण रेखा थी। इसका मतलब था कि अगर हमारा पायलट सुरक्षित नहीं लौटा तो पाकिस्तान के खिलाफ सीधी कार्रवाई होगी। पाकिस्तान भारत के गुस्से को समझ गया और भारत के वीर सपूत अभिनंदन को लौटाने का ऐलान खुद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को 30 घंटे के अंदर करना पड़ा। हालांकि, पायलट अभिनंदन को छोड़ने से पहले पाकिस्तान ने बहुत हिसाब-किताब किया। अभिनंदन को आगे कर सौदेबाजी की स्क्रिप्ट लिखनी चाही। लेकिन, कोई दांव काम नहीं आया। भारत ने साफ-साफ कह दिया कि वो इस्लामाबाद के किसी जुबानी झांसे में नहीं आएगा।

    पाकिस्तान द्वारा तुरंत दो दिन बाद 1 मार्च 2019 को उन्हें रिहा कर दिया गया और उन्हें भारतीय अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया गया था। तब भारत ने दावा किया था कि विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने अपने मिग-21 विमान से पाकिस्तान की एयरफ़ोर्स के एक एफ़-16 विमान को मार गिराया था।


इसी प्रकार की शौर्यगाथा आप यहां👇 से भी जान सकते हैं। क्योंकि हमारे भारत देश में जाबांज सैनिकों (शेर दिलों) की कमी नहीं है :- 



नोट :- इसी प्रकार केन्द्रीय कर्मचारियों और रक्षा पेंशनरों से संबंधित सटीक जानकारी के लिए आप इस लिंक 👉 adhikariarmy.blogspot.com पर क्लिक कर सकते हैं या आप Google पर सीधे adhikariarmy.blogspot.com टाईप कर सकते हैं।

Request:- अगर आप लोगों को इस प्रकार की जानकारी फायदेमंद लगती हो तो कृपया यहां से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को डेस्कटॉप साईट पर रखने के लिए दाएं ऊपर तीन बिन्दुओं : पर क्लिक करके Desktop Site पर क्लिक करें और उसके बाद आपके बाएं तरफ सबसे ऊपर Follow के ऑप्शन को क्लिक कर दें ताकि समय समय पर आपको वेलफेयर सम्बंधित latest जानकारी मिलती रहे।

🙏🇮🇳जय हिन्द🇮🇳🙏 

Thank you very much.

Happy Infantry Day 2025 #भारतीय सेना एवं पैदल सेना दिवस का योगदान तथा महत्व और 27 अक्टूबर का इतिहास #Infantry Regiment

जानिए,भारतीय सेना में पैदल सेना   दिवस  27 अक्टूबर का इतिहास  तथा  भारतीय सेना की वीरता और ऐतिहासिक जीत और योगदान ( Happy Infantry Day 2025...