Agni Rakshak scheme for Agniveers लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Agni Rakshak scheme for Agniveers लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 20 अप्रैल 2024

PNB अग्नि रक्षक खाता (PNB Agni Rakshak Account) : अग्निवीरों के लिए खास सुविधा #अग्निवीरों के लिए PNB का तोहफ़ा #PNB Zero Balance Account for Agniveers

PNB Agni Rakshak Salary Account अग्निवीरों के लिए विशेष। जीरो बैलेंस अकाउंट, ₹1 करोड़ तक बीमा, फ्री ATM कार्ड व कई लाभ जानें पूरी जानकारी...


सेवारत सैनिकों एवं पूर्व सैनिक के साथ -साथ अग्निवीरों को भी पंजाब नेशनल बैंक का तोहफा



     जैसा हम जानते हैं कि सैलरी अकाउंट के तहत लगभग हर बैंक कुछ ना कुछ अपने खाता धारकों को प्रलोभन देते हैं ताकि उनके कस्टमरों की संख्या और भी बढ़ सके। 
     योजना के तहत निम्न सुविधाएं प्रदान की जाती हैं लेकिन जानकारी के आभाव में आज भी खाता धारक या उनके परिवार वाले इनका भरपूर इस्तेमाल करने से वंचित रह जाते हैं।

PNB अग्नि रक्षक खाता (PNB Agni Rakshak Account) : अग्निवीरों के लिए खास सुविधा 

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने देश की सुरक्षा में समर्पित अग्निवीरों (Agniveers) के लिए एक विशेष बैंकिंग सुविधा शुरू की है – PNB Agni Rakshak Salary Account। यह खाता न केवल सुरक्षित है बल्कि इसमें कई ऐसे फ्री बेनिफिट्स और ऑफर्स हैं जो अग्निवीरों और उनके परिवारों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करते हैं।

PNB Agni Rakshak Account की प्रमुख विशेषताएँ 

  • जीरो बैलेंस अकाउंट (Zero Balance Account) – अग्निवीरों को न्यूनतम बैलेंस रखने की कोई बाध्यता नहीं।

  • पर्सनल दुर्घटना बीमा (Personal Accidental Insurance) – ₹50 लाख तक का कवरेज।

  • एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (Air Accidental Insurance) – ₹1 करोड़ तक की सुरक्षा।

  • फ्री फंड ट्रांसफर (Free Fund Transfer) – देशभर में कहीं भी फ्री मनी ट्रांसफर।

  • अनलिमिटेड फ्री डिमांड ड्राफ्ट / पे ऑर्डर (Unlimited Free DD/PO)

  • फ्री अनलिमिटेड चेकबुक (Free Cheque Book Facility)

  • ओवरड्राफ्ट सुविधा (OD Facility) – ₹50,000 तक।

  • फ्री एसएमएस अलर्ट (Free SMS Alerts)

  • फ्री डेबिट कम एटीएम कार्ड (Free Debit cum ATM Card)

  • क्रेडिट कार्ड सुविधा (Credit Card Facility Available)

  • अतिरिक्त बीमा कवरेज (Additional Insurance on Debit Card)

  • लॉकर पर 25% रिबेट (25% Rebate on Locker AMC for 3 Years)

  • परिवार के लिए जीरो बैलेंस अकाउंट – माता-पिता, जीवनसाथी और आश्रित बच्चों के लिए।

PNB Agni Rakshak Account क्यों खास है ?

यह खाता विशेष रूप से उन अग्निवीरों के लिए बनाया गया है जो देश की सुरक्षा में अपना योगदान दे रहे हैं। इसमें न केवल जीरो बैलेंस अकाउंट और फ्री बैंकिंग सुविधाएँ मिलती हैं, बल्कि बीमा कवर और ओवरड्राफ्ट सुविधा जैसी आर्थिक सुरक्षा भी मिलती है।

PNB Agni Rakshak Account से मिलने वाले लाभ 

    📌आर्थिक सुरक्षा – उच्च बीमा कवरेज से अग्निवीर और उनके परिवार सुरक्षित रहते हैं।

    📌बचत और सुविधा – फ्री डेबिट कार्ड, SMS अलर्ट, फंड ट्रांसफर जैसी सुविधाएँ।

    📌परिवार के लिए लाभकारी – माता-पिता और बच्चों तक को खाता खोलने का लाभ।

    📌लॉकर और क्रेडिट कार्ड पर रियायतें – अतिरिक्त वित्तीय सुविधा।


कैसे खोलें PNB Agni Rakshak Account ?

    👉निकटतम PNB शाखा (Branch) पर जाएँ।

    👉आवश्यक दस्तावेज़ जैसे – पहचान पत्र, अग्निवीर सेवा से संबंधित प्रमाण पत्र और KYC डाक्यूमेंट्स जमा करें।

    👉बैंक अधिकारी द्वारा सत्यापन के बाद खाता तुरंत खोला जाएगा।

    👉खाता खुलने पर डेबिट कार्ड, चेकबुक और पासबुक उपलब्ध कराए जाते हैं।




✅ यहां से जानें, भारत के गर्व की कहानी...🌺



बिटिया  की शादी हेतू १ से २ लाख रुपए का अनुदान यहां 👇 से प्राप्त करें ...🌹



🔑कृपया इन्हें भी जरूर जानें :- 


✅राष्ट्रीय ध्वज एवं तिरंगा फहराने के लिए भारत सरकार के निर्देश...🌹

✅ ECHS लखनऊ में जॉब के सुनहरे अवसर...🌹 

https://adhikariarmy.blogspot.com/2025/07/echs-job-oppertunities.html


✅ECHS लाभार्थियों को देना होगा पेमेंट...🌹 


✅ विकलांग पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के लिए आर्थिक सहायता...🌹


✅ECHS के लिए आश्रितों की पात्रता...🌹


नोट :- इसी प्रकार केन्द्रीय कर्मचारियों और रक्षा पेंशनरों से संबंधित सटीक जानकारी के लिए आप इस लिंक 👉 adhikariarmy.blogspot.com पर क्लिक कर सकते हैं या आप Google पर सीधे adhikariarmy.blogspot.com टाईप कर सकते हैं।

Request:- अगर आप लोगों को इस प्रकार की जानकारी फायदेमंद लगती हो तो कृपया यहां से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को डेस्कटॉप साईट पर रखने के लिए दाएं ऊपर तीन बिन्दुओं : पर क्लिक करके Desktop Site पर क्लिक करें और उसके बाद आपके बाएं तरफ सबसे ऊपर Follow के ऑप्शन को क्लिक कर दें ताकि समय समय पर आपको वेलफेयर सम्बंधित latest जानकारी मिलती रहे।

🙏🇮🇳जय हिन्द🇮🇳🙏 

Thank you very much.

Happy Infantry Day 2025 #भारतीय सेना एवं पैदल सेना दिवस का योगदान तथा महत्व और 27 अक्टूबर का इतिहास #Infantry Regiment

जानिए,भारतीय सेना में पैदल सेना   दिवस  27 अक्टूबर का इतिहास  तथा  भारतीय सेना की वीरता और ऐतिहासिक जीत और योगदान ( Happy Infantry Day 2025...