लक्ष्य न ओझल होने पाए, कदम मिलाकर चल,
"अग्निवीर "मंजिल तेरे पग चूमेगी, आज नहीं तो कल।।
(1). Physical Aptitude Test.
(2). Medical Test.
(3). Common Entrance Exam.
(4). Final marit list.
भारत सरकार द्वारा पहली बार थल सेना की अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (written Test) को सबसे पहले कराने का निर्णय लिया है। अब अग्निवीर बनने की चाह रखने वाले युवाओं को सबसे पहले ऑनलाइन written Test देना होगा। उसके बाद बाकि टैस्ट लिए जायेंगे।
सोल्जर (जनरल ड्यूटी) के लिए टोटल 50 प्रश्नों को 60 मिनट के भीतर करना होता है। ये सभी प्रश्न MCQs के फॉर्मेट में होते हैं। यहां आपके लिए एक ऑनलाइन प्रश्नपत्र का मॉडल लाया गया हैं ताकि आप इस प्रकार के प्रश्नों को आसानी से समझकर उन्हें समय के अंदर हल कर सकें। इस पेपर का फॉर्मेट निम्न प्रकार से है :-
(a). General Knowledge - 15 प्रश्न।
(b). General Science - 15 प्रश्न।
(c). Maths - 15 प्रश्न।
(d). Logical Reasoning - 05 प्रश्न।
General Knowledge :-
General Science :-
Maths :-
Logical Reasoning :-
ECHS में 80 साल से ऊपर के आश्रितों को भारी छूट 👇.....
प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना पाने के लिए यहां 👇से आवेदन करें ...
🌹🌷जिन पेंशनरों का स्पर्श नहीं चल रहा है, वो कृपया यहां 👇 से स्पर्श की वेबसाइट खोलें.....
नोट :- इसी प्रकार केन्द्रीय कर्मचारियों और रक्षा पेंशनरों से संबंधित सटीक जानकारी के लिए आप इस लिंक 👉 adhikariarmy.blogspot.com पर क्लिक कर सकते हैं या आप Google पर सीधे adhikariarmy.blogspot.com टाईप कर सकते हैं।
Request:- अगर आप लोगों को इस प्रकार की जानकारी फायदेमंद लगती हो तो कृपया यहां से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को डेस्कटॉप साईट पर रखने के लिए दाएं ऊपर तीन बिन्दुओं : पर क्लिक करके Desktop Site पर क्लिक करें और उसके बाद आपके बाएं तरफ सबसे ऊपर Follow के ऑप्शन को क्लिक कर दें ताकि समय समय पर आपको वेलफेयर सम्बंधित latest जानकारी मिलती रहे।
🙏🇮🇳जय हिन्द🇮🇳🙏
Thank you very much.




















































कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें