सेना को युवा बनाना लक्ष्य या और कुछ #Agnipath Scheme to be reformed shortly #Indianarmy #Indianairforce #Indiannavy #agniveer #agnipath Schemes #Kargil Vijay Diwas #कारगिल विजय दिवस लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सेना को युवा बनाना लक्ष्य या और कुछ #Agnipath Scheme to be reformed shortly #Indianarmy #Indianairforce #Indiannavy #agniveer #agnipath Schemes #Kargil Vijay Diwas #कारगिल विजय दिवस लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 29 जुलाई 2024

सेना को युवा बनाना लक्ष्य या और कुछ #Agnipath Scheme to be reformed shortly !

 भारतीय सेना के जांबाज वीरों के सर्वोच्च बलिदान को सादर नमन.....


संक्षिप्त परिचय

26 जुलाई 1999 को भारत ने कारगिल युद्ध में पाकिस्तान को धूल चटाकर विजय हासिल की थी। इस दिन को हमारे देश में हर वर्ष कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन पूरा भारतवर्ष इन जाबांज सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करता है। जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना देश प्रथम के भाव का परिचय दिया था।
प्रधानमंत्री जी ने 25वें कारगिल विजय दिसव के अवसर पर द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पर कारगिल युद्ध के नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। और नयी दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान, विदेश मंत्री एस जयशंकर और सशस्त्र बलों के सभी जवानों ने कारगिल के जांबाज रणबांकुरों को नमन किया। अलग-अलग कार्यक्रमों में सभी ने वीर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को याद किया और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी शहीदों को नमन किया।

कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सच्चाई ये है कि अग्निपथ योजना से देश की ताकत बढ़ेगी और देश का सामर्थ्यवान युवा भी मातृभूमि की सेवा के लिए आगे आएगा। मैं हैरान हूं कि कुछ लोगों की समझ को क्या हुआ है, उनकी सोच को क्या हो चुका है। ऐसा भ्रम फैला रहे हैं कि सरकार पेंशन के पैसे बचाने के लिए ये योजना लेकर आई है।

उन्होंने यह भी कहा कि मुझे ऐसे लोगों की सोच से शर्म आती है। लेकिन मैं ऐसे लोगों से पूछना चाहता हूं कि आज मोदी सरकार के शासनकाल में जो भर्ती होगा क्या उसे आज ही पेंशन देनी होगी ? उसे पेंशन देने की नौबत 30 साल में आएगी और तब तो मोदी 105 साल का हो चुका होगा। क्या तर्क दे रहे हैं ? मेरे लिए 'दल' नहीं 'देश' सर्वोपरि है। हम राजनीति के लिए नहीं राष्ट्रनीति के लिए काम करते हैं। 


प्रधानमंत्री जी ने कहा कि हमारी सेना ने बीते वर्षों में कई साहसिक निर्णय लिए हैं। इसका एक उदाहरण अग्निपथ योजना भी है। अग्निपथ का लक्ष्य सेना को युवा बनाना, निरंतर योग्य बनाना है। सेना को लोगों ने राजनीति का अखाड़ा बनाया। सेनाओं को घोटालों से कमजोर किया। 

 


प्रधानमंत्री ने कहा कि दशकों तक भारत की सेना की उम्र युवा होने पर चर्चा होती रही। लेकिन इस पर कोई समाधान नहीं किया गया। पहले कुछ लोगों का मानना था, सिर्फ नेताओं को सलाम करना। लेकिन हमारे लिए सेना का 140 करोड़ लोगों की आस्था, देशी की सुरक्षा की गांरटी अग्निपथ का लक्ष्य सेनाओं को युद्ध के लिए योग्य बनाए रखना है। विपक्ष भ्रम फैला रहा है कि सरकार इस योजना से पेंशन के पैसे बचा रही है। आरोप लगाए जा रहे हैं कि सेना पेंशन का पैसा बचाने के लिए ये योजना लेकर आई है। लेकिन आज भर्ती हुए सैनिक को तीस साल बाद पेंशन मिलनी है। तब मोदी की उम्र 105 साल होगी। क्या तब भी मोदी सरकार होगी।

उन्होंने उन दावों को भी खारिज कर दिया कि पेंशन के पैसे बचाने के लिए अग्निपथ योजना शुरू की गई थी। मोदी ने कहा, ‘पेंशन देने की नौबत 30 साल बाद आएगी। तब तो मोदी 105 साल का हो गया होगा और तब भी क्‍या मोदी की सरकार होगी?’ प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके लिए दल नहीं बल्कि देश सर्वोपरि है। मोदी ने कहा, ‘ये वही लोग हैं जो कारगिल विजय दिवस को भी नजरअंदाज करते रहे। ये तो देश की कोटि-कोटि जनता का आशीर्वाद है कि मुझे तीसरी बार सरकार बनाने को मौका मिला। वरना अगर वही आ जाते तो इस युद्ध विजय को याद नहीं करते। पी.एम. मोदी ने कहा कि जो लोग देश के युवाओं को गुमराह कर रहे हैं। उनका इतिहास साक्षी है कि उन्हें सैनिकों की कोई परवाह नहीं है। ये वही लोग हैं, जिन्होंने 500 करोड़ की मामूली रकम दिखाकर OROP पर झूठ बोला। ये हमारी सरकार है, जिसने आरोप लागू किया। पूर्व सैनिकों को 1.25 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा दिए गए।



देश के प्रधानमंत्री जी ने कहा कि हम राजनीति के लिए नहीं, राष्ट्रनीति के लिए काम करते हैं। हमारे लिए राष्ट्र की सुरक्षा सर्वोपरि है। हमारे लिए 140 करोड़ लोगों की शांति सबसे पहले है। और यह भी कहा कि दुर्भाग्य से राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े इतने संवेदनशील विषय को कुछ लोगों ने राजनीति का विषय बना दिया है। कुछ लोग सेना के इस रिफार्म पर भी अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए झूठ की राजनीति कर रहे हैं। ये वही लोग हैं, जिन्होंने सेनाओं में हजारों-करोड़ के घोटाले करके हमारी सेनाओं को कमजोर किया। ये वही लोग हैं, जो चाहते थे कि एयरफोर्स को कभी आधुनिक फाइटर जेट न मिल पाएं। ये वही लोग हैं, जिन्होंने तेजस फाइटर प्लेन को भी डिब्बे में बंद करने की तैयारी कर ली थी।


मेरा व्यक्तिगत यह मानना है कि हर एक चीज के दो पहलू होते है। पहला सकारात्मक और दूसरा नकारात्मक। लेकिन देश की सेना, सरकार और जवानों को ध्यान में रखकर जो भी उचित निर्णय लेने हैं वो तुरंत लिए जाय ताकि हर पक्ष को फायदा पहुंचे।

जानें कैसे ये पत्नियां भी बिना ट्रेनिंग के आधे फौजी बन जाती है👉 https://adhikariarmy.blogspot.com/2024/07/army-wifes-sacrifice.html

नोट :- इसी प्रकार केन्द्रीय कर्मचारियों और रक्षा पेंशनरों से संबंधित सटीक जानकारी के लिए आप इस लिंक 👉 adhikariarmy.blogspot.com पर क्लिक कर सकते हैं या आप Google पर सीधे adhikariarmy.blogspot.com टाईप कर सकते हैं।

Request:- अगर आप लोगों को इस प्रकार की जानकारी फायदेमंद लगती हो तो कृपया यहां से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को डेस्कटॉप साईट पर रखने के लिए दाएं ऊपर तीन बिन्दुओं : पर क्लिक करके Desktop Site पर क्लिक करें और उसके बाद आपके बाएं तरफ सबसे ऊपर Follow के ऑप्शन को क्लिक कर दें ताकि समय समय पर आपको वेलफेयर सम्बंधित latest जानकारी मिलती रहे।

🙏🇮🇳जय हिन्द🇮🇳🙏 

Thank you very much.

Happy Infantry Day 2025 #भारतीय सेना एवं पैदल सेना दिवस का योगदान तथा महत्व और 27 अक्टूबर का इतिहास #Infantry Regiment

जानिए,भारतीय सेना में पैदल सेना   दिवस  27 अक्टूबर का इतिहास  तथा  भारतीय सेना की वीरता और ऐतिहासिक जीत और योगदान ( Happy Infantry Day 2025...