#One time payment of ₹ 15 Lakhs for active participants in 1965/1971 war लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
#One time payment of ₹ 15 Lakhs for active participants in 1965/1971 war लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 17 अगस्त 2024

युद्ध सम्मान योजना के तहत 15 लाख रुपए का एकमुश्त भुगतान #One time payment of ₹ 15 Lakhs for active participants in 1965/1971 war

आजकल सोशल मीडिया पर एक पत्र जो कि Addl Dte Gen of Manpower Adjutant General's Branch RK Puram New Delhi द्वारा पत्र संख्या 12681/Gen/YSY/T-1/MP-5(b) दिनांक 08 अगस्त 2024 बहुत तेजी से वॉयरल हो रहा है। जिसमें ये उल्लेख किया गया है कि जिन सैन्य कर्मियों ने 1965 और 1971 की लड़ाई में भाग लिया था और उन्हें समर सेवा स्टार/पूर्वी स्टार/पश्चिमी स्टार मैडल से नवाजा गया था। उन्हें या उनके परिवार वालों को 15 लाख रुपए का एकमुश्त भुगतान किया जाना है।
     इस पत्र की सच्चाई अलग अलग माध्यमों से जानने का प्रयास किया। जिनसे निम्न चीजें पता चली :- 

1. जिला सैनिक कल्याण कार्यालय अल्मोड़ा से टेलीफोन के माध्यम से पता चला कि उनके पास अभी तक ऐसी कोई सूचना नहीं आई है।

2. राज्य पुनर्वास महानिदेशालय देहरादून कार्यालय से पता करने की कोशिश की। जिनसे पता चला कि उनके ऑफिस में भी इस प्रकार का कोई पत्र नहीं आया है। उनके द्वारा केंद्रीय सैनिक बोर्ड कार्यालय से पता करने पर भी पता चला कि ये पत्र अभी तक उस ऑफिस में भी आधिकारिक रूप से नहीं पहुंचा है।


3. इस पत्र के ऊपर एक मोबाईल 📱 नम्बर 8130591689 दर्ज किया गया है। उसमें भी कॉल मिलाने पर वह नंबर switched off आ रहा है।



अभी तक इस पत्र की सही की पुष्टि नहीं हो पाई है। जैसे कि आपने देखा किसी भी सरकारी कार्यालय से इस पत्र के बारे में बताया गया कि अभी तक सरकार डाक द्वारा नहीं पहुंचा है। इससे ये साबित होता है कि ये पत्र जो सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रहा है, वो सही नहीं है। 
     जैसे ही इसके बारे में सटीक जानकारी मिलेगी तो वो भी तुरंत इस ब्लॉग के प्रसारित कर दिया जाएगा।

ये बीवियां भी बिना ट्रेनिंग के आधे फौजी बन जाती हैं 👇


नोट :- इसी प्रकार केन्द्रीय कर्मचारियों और रक्षा पेंशनरों से संबंधित सटीक जानकारी के लिए आप इस लिंक 👉 adhikariarmy.blogspot.com पर क्लिक कर सकते हैं या आप Google पर सीधे adhikariarmy.blogspot.com टाईप कर सकते हैं।

Request:- अगर आप लोगों को इस प्रकार की जानकारी फायदेमंद लगती हो तो कृपया यहां से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को डेस्कटॉप साईट पर रखने के लिए दाएं ऊपर तीन बिन्दुओं : पर क्लिक करके Desktop Site पर क्लिक करें और उसके बाद आपके बाएं तरफ सबसे ऊपर Follow के ऑप्शन को क्लिक कर दें ताकि समय समय पर आपको वेलफेयर सम्बंधित latest जानकारी मिलती रहे।

🙏🇮🇳जय हिन्द🇮🇳🙏 

Thank you very much.

Happy Infantry Day 2025 #भारतीय सेना एवं पैदल सेना दिवस का योगदान तथा महत्व और 27 अक्टूबर का इतिहास #Infantry Regiment

जानिए,भारतीय सेना में पैदल सेना   दिवस  27 अक्टूबर का इतिहास  तथा  भारतीय सेना की वीरता और ऐतिहासिक जीत और योगदान ( Happy Infantry Day 2025...