Extended Army group insurance Fund लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Extended Army group insurance Fund लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 16 मई 2022

रिटायरमेंट के बाद एक्सटेंडेड आर्मी ग्रुप इंश्योरेंस की पूरी जानकारी #Extended Army Group Insurance Fund : Revised 2022 #AGIF Riskcover

AGIF (Army Group Insurance Fund) की पूरी जानकारी   :-


AGIF #army group insurance #agif website

 AGIF आर्मी के सभी पदों को रिटायरमेंट के बाद भी इंश्योरेंस कवर प्रदान करता है। रिटायर होते समय कुछ राशि काटकर ये बीमा रिटायर के 26-30 साल बाद या 75-80 साल की उम्र (इनमें जो पहले हो वह मान्य होगा) तक दिया जाता है। इसकी राशि जो रिटायरमेंट के समय जमा की जाती है वह या तो Refundable / Non Refundable होती है। अगर रिफंडेबल हो तो यह राशि पूर्व सैनिक को ऊपर दिए अवधि के बाद वापस भेज दी जाती है, याद रहे कि यह राशि उन्हीं लोगों के बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी जो पूर्व सैनिक या वीर नारियां इसके लिए आवेदन करेंगे। जिसे survival benefit भी कहा जाता है। यदि यह बीमा राशि Non refundable हो तो जीवित सैनिकों को इसका कुछ भी पैसा वापस नहीं मिलता है।

     लेकिन जानकारी के आभाव में आज भी पूर्व सैनिकों के परिवार वाले इस जीवन बीमा का लाभ नहीं ले पाते हैं। जो सैनिक (ऑफिसर, जे.सी.ओ. और अन्य पद) 01 जून 2022 के बाद सेना से सेवामुक्त हो रहे हैं उनके लिए बीमा धनराशि 15 लाख रूपये अधिकारी वर्ग तथा 7 लाख 50 हजार रूपये जे.सी.ओ. और अन्य पदों के लिए कर दी गई है। पहले यह जीवन बीमा धनराशि अधिकारी वर्ग के लिए ₹ 10 लाख तथा जे.सी.ओ. और अन्य पदों के लिए ₹ 5 लाख थी।


AGIF #army group insurance #agif website

   

  ✅ Ex-servicemen की दूसरी पारी की शुरुआत के लिए AWPO की भूमिका...


जीवन बीमा से मिलने वाली राशि उस व्यक्ति (जिनकी जान चले गई है) का स्थान नहीं ले सकती, लेकिन परिवार को उनके जीवनयापन के खर्चों को वहन करने में और परिवार की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में थोड़ी बहुत मदद करती है। 

Death Claim कराने का तरीका :- अगर किसी Ex-servicemen की मृत्यु हो जाती है तो विधवा को  death claim benefit दिया जाता है उसके लिए निम्न दस्तावेजों को अपने हस्ताक्षर करके AGIF के ऑफिस के पते पर जल्दी से जल्दी भेज देना चाहिए। यह राशि लगभग 15-20 दिनों के भीतर दिए हुए बैंक अकाउंट में भेज दी जाती है :-


1. Original Extended Army Group Insurance Certificate (दोनों तरफ विधवा के हस्ताक्षर किए हुए)।

2. बैंक पासबुक के पहले पन्ने की फोटो कॉपी या कैंसिल चैक की कॉपी।

3. Death Certificate (पूर्व सैनिक)।

4. विधवा की तरफ से Army Group Insurance Fund (AGIF) को एक एप्लीकेशन जिसमें मोबाइल नम्बर और ईमेल दर्ज किया हो।

AGIF ऑफिस का पता  :- Survival benefit या death claim पाने के लिए पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को सभी दस्तावेजों को इस पते पर जल्दी से जल्दी भेज देना चाहिए :-

Army Group Insurance Fund (सेना सामूहिक बीमा निधि)

AGI Bhawan, Rao Tula Ram Marg (ए.जी.आई. भवन, राव तुला राम मार्ग)

Post Bag No.14 (पोस्ट बैग नं. 14)

P.O.- Vasant Vihar (पोस्ट ऑफिस - वसंत विहार)

New Delhi - 110057 (नई दिल्ली - 110057)


Survival Claim कराने का तरीका :- अगर कोई Ex-servicemen दिए हुवे अवधि के बाद भी जीवित रहते हैं, और उनकी धनराशि Refundable (वापिस होने वाली प्रीमियम) होती है। तो उनको survival benefit claim दिया जाता है। इसके लिए पूर्व सैनिकों को निम्न दस्तावेजों को अपने हस्ताक्षर करके AGIF के ऑफिस के पते पर जल्दी से जल्दी भेज देना चाहिए :-

1. Original Extended Army Group Insurance Certificate (हस्ताक्षर करके)।

2. बैंक पासबुक के पहले पन्ने की फोटो कॉपी या कैंसिल चैक की कॉपी।

3. Ex-servicemen की तरफ से AGIF को एक एप्लीकेशन जिसमें मोबाइल नम्बर और E-mail ID दर्ज किया हो।

For more information about Army Welfare scheme you may visit 👉 adhikariarmy.blogspot.com


✅यहां से जानें, Army Family से Riste बनाने के अनमोल फायदे...👍👌


AGIF #army group insurance #agif website

✅ राष्ट्रीय स्तर पर (AWPO Job) Ex-servicemen के लिए ₹ 59,000 प्रतिमाह तक की जॉब के सुनहरे अवसर...🌹 

Army group insurance (AGIF) का ओरिजिनल बॉन्ड गुम होने पर death benefit या Survival benefit लेने का तरीका :-

यदि किसी पूर्व सैनिक या वीर नारियों को इसका ओरिजिनल बॉन्ड नहीं मिल रहा है, तो वो डेथ क्लेम या Survival claim लेने के लिए निम्न दस्तावेजों को AGIF ऑफिस में जल्दी से जल्दी भिजवा दें :-

1. पूर्व सैनिक या वीर नारी द्वारा लिखा पत्र, जिसमें AGIF के ओरिजिनल बॉन्ड की गुम होने की सूचना और बाद में मिलने पर army group insurance ऑफिस को वापस करने की सूचना देनी होती हैं।

2. बैंक अकाउंट की जानकारी।

3. Death certificate (Death benefit के लिए)।

     AGIF के बारे ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस contact number 01126142749 पर संपर्क भी कर सकते हैं। या इस लिंक द्वारा website www.Indianarmy.nic.in पर जाकर अपने सवालों का जवाब पा सकते हैं।

AGIF #army group insurance #agif website


     
AGIF #army group insurance #agif website






    ✅ तभी तो मैं सैनिक कहलाता हूं...🌹


✅ Servicemen एवं Ex-servicemen की सहायता हेतू हेल्पलाइन जारी.....🌹



नोट :- इसी प्रकार केन्द्रीय कर्मचारियों, Servicemen, Ex-Servicemen और Defence Pensioners से संबंधित सटीक जानकारी के लिए आप इस लिंक 👉 https://adhikariarmy.blogspot.com पर क्लिक कर सकते हैं या आप Google पर सीधे https://adhikariarmy.blogspot.com टाईप कर सकते हैं।

Request:- अगर आप लोगों को इस प्रकार की जानकारी फायदेमंद लगती हो तो कृपया यहां से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को डेस्कटॉप साईट पर रखने के लिए दाएं ऊपर तीन बिन्दुओं : पर क्लिक करके Desktop Site पर क्लिक करें और उसके बाद आपके बाएं तरफ सबसे ऊपर Follow के ऑप्शन को क्लिक कर दें ताकि समय समय पर आपको वेलफेयर सम्बंधित latest जानकारी मिलती रहे।

🙏🇮🇳जय हिन्द🇮🇳🙏 

Thank you very much.

Happy Infantry Day 2025 #भारतीय सेना एवं पैदल सेना दिवस का योगदान तथा महत्व और 27 अक्टूबर का इतिहास #Infantry Regiment

जानिए,भारतीय सेना में पैदल सेना   दिवस  27 अक्टूबर का इतिहास  तथा  भारतीय सेना की वीरता और ऐतिहासिक जीत और योगदान ( Happy Infantry Day 2025...