#Indian Army Lovers लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
#Indian Army Lovers लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025

फौजी-फ़ौजन एक दूसरे की यादों में #Soldier and his wife in Memory of each other

फौजी और उनकी बीवियां एक दूसरे की याद में क्या क्या सोचते रहती हैं...

"साहब,अगर किसी पर मर मिटने को ही इश्क कहते हैं।

तो फौजी से बड़ा आशिक कोई नहीं है जनाब।।"


फौजी आपके जीवन में मुश्किल, जब-जब सीमा पर आएगी।

देश संभालना तुम सरहद पर, घर तुम्हारी फौजन चलाएगी।।


चले तो आए हैं तुम्हें यूं छोड़कर, कर जाना

मुश्किल मुझे भी होता है तुम्हारे बगैर रह पाना।

कुछ मजबूरियां हैं जो हमें कर दूर जाती हैं

कौन कहता है कमबख्त नहीं तुम्हारी याद आती है।।


सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों की सहायता हेतू हेल्पलाइन जारी.....🌹



गर्व है मुझे फ़ौजी की पत्नी, बनने का मिला जो मान।

आप सीमा पर फर्ज निभाते है, मिलता मुझे भी बहुत सम्मान।।


तुम्हें भूले हों पल भर भी कभी ये हो नहीं पाया,

रहते दूर हैं लेकिन है तुम्हारे साथ में साया।

मेरे दिल कि हर धड़कन तुम्हारे गीत गाती है,

कौन कहता है कमबख्त नहीं तुम्हारी याद आती है।।


सैनिक परिवार अपने आश्रितों के पहचान पत्र के लिए यहां से आवेदन करें.....

https://adhikariarmy.blogspot.com/2022/06/dependents-identity-card.html


जीवन भर के लिए, अपने पति के दिल में रहती हूँ।

फ़ौजी कहलाते हो आप, तो मैं भी फौजन कहलाती हूँ।।


हो बरसात का मौसम या बर्फीली रातें

कटता है हर लम्हा तुम्हारी सोचकर बातें।

भरी महफिल में भी मुझे तन्हा कर के जाती है

कौन कहता है कमबख्त नहीं तुम्हारी याद आती है।।


🌹🌷यहां से 05 मिनट में आज ही अपने मोबाईल से लाईफ सर्टिफिकेट जमा करें.....




देशभक्ति एक फ़ौजी की पत्नी बन, समझ ज़्यादा आई।

पहले देश कर्तव्य, ज़िम्मेदारी की भावना तुमने ही सिखलाई।।


चलो माना की मैं दिल तुम्हारा तोड़ आया हूं

घर की सारी जिम्मेदारी तुम्हीं पे छोड़ आया हूं।

तुम्हारी मौजूदगी पर ही घर की रौनक बढ़ती है

कौन कहता है कमबख्त नहीं तुम्हारी याद आती है।।


सभी रिकॉर्ड ऑफिसों के लेटेस्ट कॉन्टैक्ट नंबर...
https://adhikariarmy.blogspot.com/2024/07/contact-derails-of-all-records-office.html

फ़ौजी रखते जिगर फ़ौलदी,मैं उनकी पत्नी हूँ।

सरहद सम्भालते वो, घर बार मैं सँभालती हूँ।।


🌹🌷जिन पेंशनरों का स्पर्श नहीं चल रहा है, वो कृपया यहां 👇 से स्पर्श की वेबसाइट खोलें.....



DSP खातों के लिए सेना और SBI के बीच नया समझौता...

वापस आऊंगा कर इंतजार बस तुम नहीं थकना

हमारा मान और सम्मान तुझको ही है रखना।

यादें दिल के "दीपक"की बस "ज्योति" जलाती है

कौन कहता है कमबख्त नहीं तुम्हारी याद आती है।।


देश के हैं प्रहरी,फ़ौजी पति पर है मुझे अभिमान।

बुलाते जब सब मुझे फ़ौजन,मिलता मुझे भी मान।।


प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना पाने के लिए JCOs एवं ORs यहां 👇से आवेदन करें ...


"शेर सा जिगर और गजब के शौक रखता हूं साहब।

अपने देश के खातिर सदा हथेली पर जान रखता हूं।।"

नोट :- इसी प्रकार केन्द्रीय कर्मचारियों और रक्षा पेंशनरों से संबंधित सटीक जानकारी के लिए आप इस लिंक 👉 adhikariarmy.blogspot.com पर क्लिक कर सकते हैं या आप Google पर सीधे adhikariarmy.blogspot.com टाईप कर सकते हैं।

Request:- अगर आप लोगों को इस प्रकार की जानकारी फायदेमंद लगती हो तो कृपया यहां से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को डेस्कटॉप साईट पर रखने के लिए दाएं ऊपर तीन बिन्दुओं : पर क्लिक करके Desktop Site पर क्लिक करें और उसके बाद आपके बाएं तरफ सबसे ऊपर Follow के ऑप्शन को क्लिक कर दें ताकि समय समय पर आपको वेलफेयर सम्बंधित latest जानकारी मिलती रहे।

🙏🇮🇳जय हिन्द🇮🇳🙏 

Thank you very much.

रविवार, 16 अक्टूबर 2022

सेना की वर्दी का सपना देखने वाले शुरू करें ये 20 महत्वपूर्ण कार्य #Uniform Lovers make their habit #Indian Army Lovers

लक्ष्य न ओझल होने पाए, कदम मिलाकर चल ।

मंजिल तेरे पग चूमेगी, आज नहीं तो कल ॥

     भारतीय सेना में शामिल होने का सपना देखने वाले युवाओं और युवतियों की हमारे देश में कोई कमी नहीं है। इन्हीं में से ही बहुत से युवा सेना का हिस्सा बनकर देश सेवा में अपना जीवन समर्पित कर देते हैं। लेकिन कुछ युवा फिर भी अपने सपने साकार नहीं कर पाते हैं। हम लोग मेहनत तो बहुत करते हैं बिना अपने लक्ष्य को निर्धारित किए हुए। लेकिन अगर वही मेहनत सही दिशा में अपने goal को ध्यान में रखकर की जाए तो सफलता दूर नहीं होती है।


रिटायरमेंट व्यक्ति के जीवन का कड़वा सच...

आज से ही शुरू कर दें ये छोटे-छोटे 20 महत्वपूर्ण कार्य, जो आपका कैरियर बनाने में काफी मदद करते हैं :-

1  हमेशा घर में अपने माता-पिता जी और बड़े लोगों का आदर एवं सम्मान करें।

2  आप जिस भी धर्म या समुदाय से हैं और जिस भी भगवान जी को मानते हैं उनका हर दिन कम से कम 10 मिनट के लिए स्मरण करें।


3.   रोज एक पन्ना सेना के बारे में अखबार, किताब, इंटरनेट या कोई और माध्यम से जरूर पढें और उसको अपने डायरी या कॉपी में लिख लें। इस अभ्यास से आप लोग सेना के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं।


4.   सुबह रोज 4 बजे उठने का नियम बना लें। किसी भी प्रकार के बहाने को स्वीकार ना करें, जैसे आज छुट्टी है आज आराम से उठता हूं या आज बारिश हो रही है आज देर से उठूंगा।


5.   रोज सुबह लगभग 2 किलोमीटर दौड़ने का अभ्यास करें। और ध्यान रहें कि अभ्यास के दौरान पसीना जरूर निकल रहा है।


6.   शरीर में किसी भी प्रकार के टैटू ना बनवाएं। आंखों की एक्सरसाइज करते रहे। ज्यादा देर तक मोबाइल और कंप्यूटर के आगे ना बैठे रहें।


मातृशक्तियों का हमारे जीवन में आशीर्वाद...👇


7  अपने दांतों को रोज सुबह साफ करें और मसूड़ों की मालिश करें। कोई भी चीज खाने के बाद जरूर कुल्ला करें। जिससे आपके दांत हमेशा स्वस्थ रहेंगे।


8.   हमेशा पढ़ाई मन लगाकर करें। पढ़ाई में किसी भी प्रकार की शंका को संबंधित गुरु जी से जरूर पूछें और फाइनल परीक्षाओं में अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण होवें।


9.   हमेशा अपनी गलती को स्वीकारने की आदत बना लें। कभी भी झूठ ना बोलें और ना ही झूठे लोगों का साथ दें।


10.  ईमानदार लोगों की हमेशा प्रसंशा करें। 


11.  स्कूल या कॉलेज में अगर संभव हो तो NCC में जरूर भाग लें।


12.  कोशिश करें कि आप हर गेम को खेल सकते हों। अगर ना भी खेल पाओ तो सभी खेलों का ज्ञान जरूर हो। जैसे कितने खिलाड़ी खेलते हैं और कितने खिलाड़ी रिजर्व में रहते हैं। गेम खेलने के लिए ग्राउंड का मापदंड क्या है ?


प्रथम परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ शर्मा...


13.  अपने साथियों या जानने वालों से (जो सेना में हैं या रह चुके हैं) सेना के बारे में जानकारी प्राप्त करें। और उनका धन्यवाद भी जरूर करें।


14.  समय से पहले अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को बनवा लें और उन्हें संभालकर रखें। ध्यान रहे आपके एजुकेशन सर्टिफिकेट, आधार कार्ड जन्म प्रमाण पत्र, स्थाई निवास प्रमाण पत्र पैन कार्ड आदि में एक ही जैसा नाम हो।


15.  हमेशा वर्दी वालों की दिल से इज्जत करें। और उनको अपना आदर्श मानें।


ये बीवियां भी बिना ट्रेनिंग के आधी फौजी...👇

16.  कोई भी युवा आपके नजदीकी या जानने वालों में से अगर सेना में भर्ती होता है। आप अगर संभव हो तो जरूर बधाई दें और अपने फ्रेंड सर्कल में उनकी सफलता की चर्चा करें।

17.  हमेशा जनरल नॉलेज (सामान्य ज्ञान), बेसिक गणित, जनरल साइंस और लॉजिकल रीजनिंग की प्रैक्टिस करते रहें।

18.  प्रैक्टिस पेपरों को समय के आधार पर अभ्यास करें।

19.  रोज कम से कम 5 से 10 मिनट प्राणायाम करें।

20.  अगर संभव हो तो कभी कभी Pull ups, Zigzak बैलेंस का अभ्यास भी जरूर करें।

   आप लोग अपनी eligibility भारतीय सेना की वेबसाइट  www.joinindianarmy.nic.in पर भी चैक कर सकते हैं। कृपया इन कार्यों को दिल से करके देखिए। आपको एक महीने में ही इसका असर दिखाई पड़ेगा। ध्यान रहे सबसे पहले ये चीजें दूसरों को पता चल जाती हैं क्योंकि वो रोज आपके साथ इंटरैक्ट करते हैं। 


नोट :- इसी प्रकार केन्द्रीय कर्मचारियों और रक्षा पेंशनरों से संबंधित सटीक जानकारी के लिए आप इस लिंक 👉 adhikariarmy.blogspot.com पर क्लिक कर सकते हैं या आप Google पर सीधे adhikariarmy.blogspot.com टाईप कर सकते हैं।

Request:- अगर आप लोगों को इस प्रकार की जानकारी फायदेमंद लगती हो तो कृपया यहां से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को डेस्कटॉप साईट पर रखने के लिए दाएं ऊपर तीन बिन्दुओं : पर क्लिक करके Desktop Site पर क्लिक करें और उसके बाद आपके बाएं तरफ सबसे ऊपर Follow के ऑप्शन को क्लिक कर दें ताकि समय समय पर आपको वेलफेयर सम्बंधित latest जानकारी मिलती रहे।

🙏🇮🇳जय हिन्द🇮🇳🙏 

Thank you very much.

Happy Infantry Day 2025 #भारतीय सेना एवं पैदल सेना दिवस का योगदान तथा महत्व और 27 अक्टूबर का इतिहास #Infantry Regiment

जानिए,भारतीय सेना में पैदल सेना   दिवस  27 अक्टूबर का इतिहास  तथा  भारतीय सेना की वीरता और ऐतिहासिक जीत और योगदान ( Happy Infantry Day 2025...