स्पर्श पेंशनधारकों के लिए महत्वपूर्ण सूचना : धोखेबाजों से रहें सावधान
"सतर्क रहें और स्वयं को धोखाधड़ी से बचाएं।"
✅ यहां से 05 मिनट में आज ही अपने मोबाईल से लाईफ सर्टिफिकेट जमा करें.....
👉आजकल सोशल मीडिया पर इस प्रकार के fake मैसेज भेजे जा रहे हैं कि PCDA इलाहाबाद में पेंशन संबंधी एक नई ब्रांच बनी है। जिसमें इनचार्ज हैड, ब्रांच हैड और ब्रांच को -हैड का मोबाईल 📲 नंबर भी दिया है।
👉ये खुद को सरकारी कर्मचारी या फिर रक्षाकर्मी बता रहे हैं। कृपया इन धोखेबाजों से सावधान रहें। ये लोग आपको ठगने की नीयत से आपके पेंशन संबंधी शिकायतों को हल करा देने का वादा करते हैं।
👉कृपया ध्यान रहे कि PCDA (Pension) प्रयागराज ने किसी व्यक्ति या एजेंसी को इस प्रकार के काम के लिए ऑथराइज नहीं किया है। कृपया ऐसे धोखेबाजों से सतर्क रहें और स्वयं को धोखाधड़ी से बचाएं।
✅ प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना पाने के लिए JCOs एवं ORs यहां 👇से आवेदन करें ...🌹
✅ रिटायरमेंट होने के बाद ऐसे करें, डिफेंस पेंशन खाते में परिवर्तित...🌷
👉अगर आपका किसी भी प्रकार कोई काम होता है तो आप स्पर्श के आधिकारिक कॉल सेंटर नंबर १८००१८०५३२५ पर कॉल करके प्राप्त करें। या फिर स्पर्श पोर्टल पर यहां से www.sparsh.defencepension.gov.in लॉगिन करें।
कृपया इस मैसेज को अपने सभी ग्रुपों में भेज दें ताकि अधिक से अधिक सैनिक परिवारों तक पहुंच सके।
✅ रिटायरमेंट होने के बाद ऐसे करें, डिफेंस पेंशन खाते में परिवर्तित...🌷
नोट :- इसी प्रकार केन्द्रीय कर्मचारियों और रक्षा पेंशनरों से संबंधित सटीक जानकारी के लिए आप इस लिंक 👉 adhikariarmy.blogspot.com पर क्लिक कर सकते हैं या आप Google पर सीधे adhikariarmy.blogspot.com टाईप कर सकते हैं।
Request:- अगर आप लोगों को इस प्रकार की जानकारी फायदेमंद लगती हो तो कृपया यहां से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को डेस्कटॉप साईट पर रखने के लिए दाएं ऊपर तीन बिन्दुओं : पर क्लिक करके Desktop Site पर क्लिक करें और उसके बाद आपके बाएं तरफ सबसे ऊपर Follow के ऑप्शन को क्लिक कर दें ताकि समय समय पर आपको वेलफेयर सम्बंधित latest जानकारी मिलती रहे।
🙏🇮🇳जय हिन्द🇮🇳🙏
Thank you very much.



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें