मंगलवार, 12 दिसंबर 2023

PMSS : प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप स्कीम के कोर्स लिस्ट

"Education is one thing no one can take away from you."

PMSS : प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना के सभी कोर्सों की लिस्ट दी जा रही है। कृपया सभी योग्य कैंडिडेट्स यहां 👉 से https://adhikariarmy.blogspot.com/2023/12/pmss.html अप्लाई करें।

(1)

(2)
(3)
(4)
(5)
(6)
(7)
(8)
(9)
(10)
(11)
(12)
(13)
(14)
(15)


प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना के लिए यहां 👇 से आवेदन करें।


नोट :- इसी प्रकार केन्द्रीय कर्मचारियों और रक्षा पेंशनरों से संबंधित सटीक जानकारी के लिए आप इस लिंक 👉 adhikariarmy.blogspot.com पर क्लिक कर सकते हैं या आप Google पर सीधे adhikariarmy.blogspot.com टाईप कर सकते हैं।


Request:- अगर आप लोगों को इस प्रकार की जानकारी फायदेमंद लगती हो तो कृपया यहां से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को डेस्कटॉप साईट पर रखने के लिए दाएं ऊपर तीन बिन्दुओं : पर क्लिक करके Desktop Site पर क्लिक करें और उसके बाद आपके बाएं तरफ सबसे ऊपर Follow के ऑप्शन को क्लिक कर दें ताकि समय समय पर आपको वेलफेयर सम्बंधित latest जानकारी मिलती रहे।


🙏🇮🇳जय हिन्द🇮🇳🙏 

Thank you very much.

सोमवार, 11 दिसंबर 2023

पेंशन कम्युटेशन लेने के फायदे एवं नुकसान/ Benefits of Pension Commutation

Financial Information for better living standard 

     आज के समय में वित्तीय प्रबंधन (Financial Management) में जितना जरूरी यह है कि आप हर सप्ताह या हर महीने कितनी धनराशि कमा रहे हैं ? उससे भी कई ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि आप उस धनराशि को खर्च या इन्वेस्ट कैसे कर रहे हैं ? आपने बहुत सुना होगा कि 40, 000 से 50,000 रूपये हर महीने कमाने वाला व्यक्ति भी अपने परिवार के साथ बहुत खुशी से जीवन जी रहा है और दूसरी तरफ 2 लाख से 5 लाख रुपए हर महीने कमाने वाले कुछ व्यक्ति धनराशि का सही प्रबंधन नहीं करके जीवन में परेशानी का सामना करते हैं। यह उसी का एक उदाहरण है, कि हर महीने औसत आय अर्जित करने वाला व्यक्ति नियम के अनुसार धनराशि को खर्च करता है। और सुखी जीवन जीता है। 

     इस बारे में एक प्रसिद्ध कहावत है कि :-

इस तरह ना खाओ, कि मर्ज हो जाय।

इस तरह ना खर्च करो, कि कर्ज हो जाय।।

     सभी भारतीय सैनिकों और सरकारी कर्मचारियों के सामने रिटायरमेंट होते समय एक बहुत बड़ा प्रश्न रहता है कि उन्हें पेंशन कम्युटेशन की धनराशि लेनी चाहिए या नहीं ? क्योंकि जीवन का यह छोटा सा सही निर्णय आपके लिए रिटायरमेंट के पश्चात काफी मददगार साबित हो सकता है। तो आइए जानते हैं पेंशन कम्युटेशन के बारे में पूरी जानकारी।

पेंशन कम्युटेशन क्या है :- सरकारी कर्मचारियों को रिटायरमेंट के समय एक लम-सम अमाउंट मिलता है जो कि कर्मचारियों को रिटायरमेंट के पश्चात सैटल होने में मदद करता है। यह कम्युटेशन सभी कर्मचारियों के लिए ऑप्शनल होता है। अगर आपको रिटायरमेंट के बाद जरूरत है तो आप इसे ले सकते हैं अन्यथा आप मना करके हर महीने अपनी पूरी पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। 

     सरकार हमेशा अपने कर्मचारियों के लिए काम करती है। रिटायरमेंट जाने के बाद भी घर की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां होती हैं। जिन्हें सभी को अच्छे से निभाना होता है। सरकार सोचती है कि मेरे कर्मचारी अपने जिम्मेदारियों को सही से निभाने के लिए किसी व्यक्ति विशेष के आगे अपने हाथ ना फैलाए। यदि यह धनराशि आपने रिटायरमेंट जाते समय नहीं ली थी। और एक साल से अंदर आपको इसकी जरूरत होती है तो आप अपने संबंधित कार्यालय से कार्यवाही करके पेंशन कम्युटेशन की धनराशि प्राप्त कर सकते हैं। पेंशन कम्युटेशन की धनराशि आप कम और ज्यादा ले सकते हैं। इसकी अधिकतम सीमा 50 % है। आप चाहें तो 50 % से कम धनराशि के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

पेंशन कम्युटेशन लेने के फायदे :-

(1). पेंशन जाते समय एक साथ बड़ी धनराशि मिलती है जो पूरी तरह से टैक्स फ्री होती है।

(2). यह धनराशि आपको अपने नए बिजनेस को शुरू करने में बहुत मदद करती है।

(3). यह सस्ता लोन है। अगर पेंशनर को अपने किसी कार्य को पूर्ण करने के लिए बैंक या सिविल बैंकिंग संस्था से लोन लेने की जरूरत पड़ती है तो यह लोन उनकी अपेक्षा काफी सस्ता होता है।

(4). पेंशन कम्युटेशन लेने के लिए अलग से कोई डॉक्यूमेंटेशन नहीं करना पड़ता है, जिससे पैसे और समय दोनों की बचत होती है।

(5). Risk Cover का काम करता है। यदि किसी कारणवश पेंशनर की मृत्यु हो जाती है तो बाकि बची धनराशि मांफ़ हो जाती है। इसका मतलब उनके next of kin को पूरी फैमिली पेंशन की राशि दी जाती है। फैमिली पेंशन से कभी भी कम्युटेशन की भरपाई नहीं की जाती है।

(6). यहां एक उदाहरण से समझते हैं :-माना एक कर्मचारी की बेसिक पेंशन - 30,000 रूपये है और उसमें 46 % महंगाई राहत (₹ 13,800) जुड़ जाता है। लेकिन 50 % कम्युटेशन लेने की वजह से बेसिक पेंशन की 50 % राशि (₹ 15,000) इनमें से कम कर दी जाती है। अब उस कर्मचारी की एक महीने की पेंशन राशि 30,000 + 13,800 = 43,800 - 15,000 = 28,800 रूपये बनती है। जो उसे हर महीने पेंशन के रूप में मिलती है।

(7). पेंशनर इस धनराशि को सही जगह पर इन्वेस्ट करके ज्यादा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।

पेंशन कम्युटेशन नहीं लेने के फायदे :-

(1). आपको हर महीने पूरी पेंशन की धनराशि मिलेगी। जिससे आपके घर का खर्चा आसानी से चल जायेगा।

(2). अगर आप पेंशन कम्युटेशन नहीं लेते हैं तो आपको घर के खर्चे चलाने के लिए तुरंत दूसरी जॉब में जाने की जरूरत नहीं होगी।

(3).  यहां एक उदाहरण से समझते हैं :-माना एक कर्मचारी की बेसिक पेंशन - 30,000 रूपये है और उसमें 38 % महंगाई राहत (₹ 13,800) जुड़ जाता है। अब उस कर्मचारी की एक महीने की पेंशन राशि 30,000 + 13,800 = 43,800 रूपये बनती है। जो उसे हर महीने पेंशन के रूप में मिलती है।

     संसार में हर एक चीज के दो पहलू होते हैं। फायदे होंगे तो जाहिर सी बात है नुकसान भी हो सकते हैं। अच्छाई होगी तो कुछ बुराई भी हो सकती है। इसलिए अब जानते हैं इसके क्या नुकसान भी हो सकते हैं।

पेंशन कम्युटेशन लेने से संभावित नुकसान :-

(1). यह एक प्रकार का लोन ही है। जिसमें आपको सालाना 8 % की ब्याज दर देनी पड़ती है।

(2). पेंशन कम्युटेशन लेने से लगभग 15 साल के लिए पेंशन धनराशि आधी हो जाती है। जो आपको घर अच्छी तरह चलाने के लिए जल्दी से जल्दी दूसरी नौकरी करने के लिए बाध्य कर सकती है। 

(3). कम्युटेशन राशि को इन्वेस्टमेंट प्लान में लगाने पर भी 5 से 7 प्रतिशत की दर से रिटर्न पाने में घाटा ही है। क्योंकि हम कम्युटेशन में 8 % की दर से सरकार को दे रहे हैं लेकिन हम बदले में ज्यादा से ज्यादा 7 % तक ही रिटर्न ले पा रहे हैं।

अपनी पेंशन की सही धनराशि जानने के लिए यहां क्लिक करें 👉

https://adhikariarmy.blogspot.com/2023/07/2023.html

     आशा करता हूं कि आप इसके बारे में अच्छे से समझ गए होंगे। क्योंकि आपको life में financialy strong होना बहुत जरूरी है।

अगर आप पेंशन जाने के बाद पेंशन कम्युटेशन की धनराशि लेना चाहते हैं तो अपने रिकॉर्ड ऑफिस में इस 👇 प्रकार का एक एप्लीकेशन भेज दें।



नोट :- इसी प्रकार केन्द्रीय कर्मचारियों और रक्षा पेंशनरों से संबंधित सटीक जानकारी के लिए आप इस लिंक adhikariarmy.blogspot.com पर क्लिक कर सकते हैं या आप Google पर सीधे adhikariarmy.blogspot.com टाईप कर सकते हैं।

Request:- अगर आप लोगों को इस प्रकार की जानकारी फायदेमंद लगती हो तो कृपया यहां से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को डेस्कटॉप साईट पर रखने के लिए दाएं ऊपर तीन बिन्दुओं : पर क्लिक करके Desktop Site पर क्लिक करें और उसके बाद आपके बाएं तरफ सबसे ऊपर Follow के ऑप्शन को क्लिक कर दें ताकि समय समय पर आपको वेलफेयर सम्बंधित latest जानकारी मिलती रहे।

🙏🇮🇳जय हिन्द🇮🇳🙏 

Thank you very much.

रविवार, 10 दिसंबर 2023

वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र के संदर्भ में स्पर्श का साफ निर्देश #Notification for Submission of Annual Life Certificate by Pensioners

रक्षा पेंशनरों के लिए खुशखबरी :

     एक पेंशनर के लिए यह हमेशा सोचनीय विषय रहता है कि उन्हें कब अपना वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र (Annual Life Certificate) जमा करना चाहिए। दिनांक 05 दिसंबर 2023 को स्पर्श ने इस संदर्भ में साफ-साफ निर्देश जारी कर दिया है।

कृपया समय रहते कर लें यहां 👇 से उचित कार्यवाही.....

https://adhikariarmy.blogspot.com/2022/05/24000.html

     रक्षा पेंशनर अपना वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र किसी भी माह में स्पर्श (Sparsh) पर जमा कर सकते हैं। जो एक वर्ष के लिए मान्य होगा। जिस माह में रक्षा पेंशनर अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करेंगे, अगले साल पुनः उसी महीने में अथवा उससे पूर्व अपनी सुविधानुसार वे अपना वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं।


कम्युटेशन लेने के लिए कभी भी यहां से आवेदन करें .....

https://adhikariarmy.blogspot.com/2024/05/important-documents-for-pension.html














आप भी अपने मोबाईल से 02 मिनट में अपना या अपनों का वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र (Annual Life Certificate) जमा करना चाहते हैं, तो यहां से करें👉 https://adhikariarmy.blogspot.com/2023/02/latest-update.html


अपनी धर्मपत्नी की दिल से इज्जत करें.....


आप भी अपना नया कोरिजेंडम PPO यहां 👇 से देखें.....


प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना पाने के लिए यहां 👇से आवेदन करें ...


बिटिया की शादी हेतू अनुदान यहां 👇 से प्राप्त करें 


नोट :- इसी प्रकार केन्द्रीय कर्मचारियों और रक्षा पेंशनरों से संबंधित सटीक जानकारी के लिए आप इस लिंक 👉 adhikariarmy.blogspot.com पर क्लिक कर सकते हैं या आप Google पर सीधे adhikariarmy.blogspot.com टाईप कर सकते हैं।

Request:- अगर आप लोगों को इस प्रकार की जानकारी फायदेमंद लगती हो तो कृपया यहां से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को डेस्कटॉप साईट पर रखने के लिए दाएं ऊपर तीन बिन्दुओं : पर क्लिक करके Desktop Site पर क्लिक करें और उसके बाद आपके बाएं तरफ सबसे ऊपर Follow के ऑप्शन को क्लिक कर दें ताकि समय समय पर आपको वेलफेयर सम्बंधित latest जानकारी मिलती रहे।

🙏🇮🇳जय हिन्द🇮🇳🙏 

Thank you very much.

शुक्रवार, 8 दिसंबर 2023

इच्छुक युवा महिलाओं के लिए सैन्य नर्सिंग सेवा में उज्ज्वल भविष्य/A Bright Future for Aspiring young women (MNS)

A Golden opportunity for aspiring young women (MNS) : 2023-24 



1. Candidates may apply online through www.nta.ac.in.

2. Website will be accessible from 11 Dec 2023 to 26 Dec 2023.












नोट :- केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशन धारकों के वेलफेयर सम्बन्धित सटीक और ताजा जानकारी के लिए आप Google पर सीधे adhikariarmy.blogspot.com टाइप करके भी प्राप्त कर सकते हैं।

Request:- अगर आप लोगों को इस प्रकार की जानकारी फायदेमंद लगती हो तो कृपया यहां से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को डेस्कटॉप साईट पर रखने के लिए दाएं ऊपर तीन बिन्दुओं : पर क्लिक करके Desktop Site पर क्लिक करें और उसके बाद आपके बाएं तरफ सबसे ऊपर Follow के ऑप्शन को क्लिक कर दें ताकि समय समय पर आपको वेलफेयर सम्बंधित latest जानकारी मिलती रहे।

जय हिन्द।
Thank you very much.

शनिवार, 2 दिसंबर 2023

PM scholarship scheme apply online on KSB website #प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लिए ऐसे आवेदन करें #Prime Minister scholarship scheme

Prime Minister scholarship scheme के तहत सभी Ex-servicemen प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना का ऐसे लाभ प्राप्त करें...   


"लक्ष्य न ओझल होने पाए, कदम मिलाकर चल।

मंजिल तेरे कदम चूमेगी, आज नहीं तो कल।।"


यूजर आईडी #ऑनलाइन आवेदन लिंक #KSB website #ऑनलाइन आवेदन #PM scholarship scheme apply online #प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना #Prime Minister scholarship scheme

     
Good News for Ex-servicemen and Veer Naries:- सेना से रिटायरमेंट के बाद भी पूर्व सैनिक या वीर नारी Prime Minister scholarship scheme के तहत अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए केंद्रीय सैनिक बोर्ड से हर साल ₹ 36,000 क्लेम करा सकते हैं या ले सकते हैं। यह सुविधा ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई के लिए दी जाती है। केंद्रीय सैनिक बोर्ड हर साल एक बच्चे की पढ़ाई के लिए 3000 रूपये महीने या 36,000 रूपये एक साल के लिए देता है। सबसे बड़ी बात है कि यह पैसा क्लास पूरी होने के बाद नहीं बल्कि क्लास के दौरान ही हर साल स्टूडेंट के बैंक खाते में डाल दी जाती है।

Last Date for submission of online application :- ज्यादातर इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने अंतिम तिथि हर साल 30 नवम्बर होती है। कृपया दिए गए समय को ध्यान में रखते हुए, आप सभी अपनी-अपनी एप्लीकेशन को ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 


✅ ECHS में 80 साल से ऊपर के आश्रितों को भारी छूट 👇.....


How PM scholarship scheme apply online (ऑनलाइन आवेदन कैसे करें)? :- जो जवान या वीर नारी पहली बार इसके लिए अप्लाई कर रहे हैं उनको सबसे पहले केंद्रीय सैनिक बोर्ड के ऑनलाइन आवेदन लिंक www.ksb.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। उसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। स्टेप्स को चित्र द्वारा समझाने की कोशिश की गई है।

KSB website पर रजिस्ट्रेशन करने का तरीका :- मात्र दो स्टेप्स में आप केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं :-

Step 1 :- सबसे पहले आप लोग अपने मोबाईल 📱, लैपटॉप, टैबलेट या डेस्कटॉप कंप्यूटर पर इसके ऑनलाइन आवेदन लिंक www.ksb.gov.in पर क्लिक करें या Google में www.ksb.gov.in टाईप करें या ksb login भी लिख सकते हैं। उसके बाद Welcome to Kendriya Sainik Board Department of Ex-servicemen के ऊपर क्लिक करें।



यूजर आईडी #ऑनलाइन आवेदन लिंक #KSB website #ऑनलाइन आवेदन #PM scholarship scheme apply online #प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना #Prime Minister scholarship scheme

















Step 2 :- यहां पर KSB website खुल जायेगी। आपको टॉप में तीन चीजें Login/Register/Status of Application दिखाई देंगे। कृपया आप रजिस्टर में क्लिक करें और पूरी डिटेल भरकर Submit कर दें।


✅ सभी पेंशनर🌹🌷यहां से 05 मिनट में मोबाईल से लाईफ सर्टिफिकेट जमा करें.....



यूजर आईडी #ऑनलाइन आवेदन लिंक #KSB website #ऑनलाइन आवेदन #PM scholarship scheme apply online #प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना #Prime Minister scholarship scheme


























KSB website पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके मोबाइल नम्बर और मेल आई.डी. पर इसकी यूजर आईडी और पासवर्ड आएगा। इस यूजर आईडी और पासवर्ड 🔑 को हमेशा संभालकर रखें, इसे किसी के साथ भी शेयर ना करें। इसकी मदद से आप लॉगिन कर सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन करके उसमें अपने सभी दस्तावेजों को अपलोड करके एप्लीकेशन को Save and Forward कर सकते हैं । इस प्रोसेस को भी मैंने चित्र के माध्यम से समझाने की कोशिश की है :-

KSB website पर लॉगिन करने का तरीका :- आप घर बैठे इस एप्लीकेशन को केवल 5 स्टेप्स में पूरा कर सकते हैं :-

Step १ :- यहां फिर से केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाइट को खोलें। अब Login पर क्लिक करें।


✅ रिटायरमेंट होने के बाद ऐसे करें, डिफेंस पेंशन खाते में परिवर्तित...🌷


यूजर आईडी #ऑनलाइन आवेदन लिंक #KSB website #ऑनलाइन आवेदन #PM scholarship scheme apply online #प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना #Prime Minister scholarship scheme

















Step  :- आप यहां भेजे गए यूजर आईडी और पासवर्ड 🔑 की मदद से  लॉगिन करें।


✅ 🇮🇳👉स्पर्श पेंशनर रहें ऐसे लोगों से सतर्क एवं सावधान...


यूजर आईडी #ऑनलाइन आवेदन लिंक #KSB website #ऑनलाइन आवेदन #PM scholarship scheme apply online #प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना #Prime Minister scholarship scheme

Step ३ :- यहां पर आप  New Application के ऊपर क्लिक करें। उसके बाद Select Scheme के ऊपर क्लिक करें।


✅ जे.सी.ओ. और एन.सी.ओ. की NCC में भर्ती हेतू पूरी जानकारी यहां से प्राप्त करें...

https://adhikariarmy.blogspot.com/2024/04/ncc-ex-servicemen-hiring-policy-in-ncc.html


यूजर आईडी #ऑनलाइन आवेदन लिंक #KSB website #ऑनलाइन आवेदन #PM scholarship scheme apply online #प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना #Prime Minister scholarship scheme
यूजर आईडी #ऑनलाइन आवेदन लिंक #KSB website #ऑनलाइन आवेदन #PM scholarship scheme apply online #प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना #Prime Minister scholarship scheme









Step ४ 
:- अगर आप पहली बार KSB website पर प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो यहां पर Prime Minister's Scholarship Scheme के ऊपर क्लिक करें। और अगर एक बार पहले ले लिया है तो Prime Minister's Scholarship Scheme Renewal  पर क्लिक करें।

✅ सैनिक परिवार अपने आश्रितों के पहचान पत्र के लिए यहां से आवेदन करें.....

https://adhikariarmy.blogspot.com/2022/06/dependents-identity-card.html


यूजर आईडी #ऑनलाइन आवेदन लिंक #KSB website #ऑनलाइन आवेदन #PM scholarship scheme apply online #प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना #Prime Minister scholarship scheme


Step ५
 :- अब यहां पूरी एप्लिकशन 
खुल जायेगी। यह एप्लीकेशन तीन भागों (Part-1, Part-2 और Part-3) में होती है। पार्ट 1 में स्टूडेंट की पर्सनल डिटेल भर दें। पार्ट 2 में ESM की और स्टूडेंट की डिटेल भरनी होती है। पार्ट 3 में इंस्टीट्यूट की डिटेल, स्टूडेंट की बैंक डिटेल भरें। और अगर आपने इससे पहले भी ये ग्रांट लिया है, तो उसकी डिटेल Add Earlier Grant Detail में क्लिक करके भर सकते हैं। उसके बाद सभी 10 दस्तावेजों को अपलोड करें।
     अंत में। I Understand ☑️ पर क्लिक करके एप्लीकेशन को Save and Forward कर दें। उसके बाद अपने रिस्पेक्टिव जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में संपर्क करें।

✅ OROP 3 में कितनी बढ़ी पेंशन ? यहां 👇से जानें.....


यूजर आईडी #ऑनलाइन आवेदन लिंक #KSB website #ऑनलाइन आवेदन #PM scholarship scheme apply online #प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना #Prime Minister scholarship scheme


यूजर आईडी #ऑनलाइन आवेदन लिंक #KSB website #ऑनलाइन आवेदन #PM scholarship scheme apply online #प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना #Prime Minister scholarship scheme


Important documents to be uploaded on ksb website  :- आपको ये 10 दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने हैं। ध्यान रहे कि ये सभी दस्तावेज केवल pdf/jpeg/jpg/png फॉर्मेट में ही होने चाहिए और एक दस्तावेज का साईज 1 MB से बड़ा नहीं होना चाहिए :-

✅ आप भी अपना नया कोरिजेंडम PPO यहां 👇 से प्राप्त करें.....


यूजर आईडी #ऑनलाइन आवेदन लिंक #KSB website #ऑनलाइन आवेदन #PM scholarship scheme apply online #प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना #Prime Minister scholarship scheme


























नोट :- कृपया अंतिम तिथि से पहले Prime Minister scholarship scheme के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दें ताकि इसकी धनराशि जल्दी से जल्दी आपके बच्चे के खाते में आ सके। ऑनलाइन आवेदन करते समय किसी प्रकार की परेशानी होने पर आप लोग कमेंट करके पूछ सकते हैं। 


🔑कृपया इन्हें भी जरूर जानें :- 

✅ NCC में नियुक्ति की ज्यादा जानकारी यहां 👇 से प्राप्त करें.....


✅ यहां से जानें, भारत के गर्व की कहानी...🌺


✅ कुमाऊं रेजिमेंट के थल सेना प्रमुख एवं kumaon regiment ranikhet के परमवीर चक्र विजेता...🌺 


✅ यहां से जानें, नया family pension rules क्या कहता है...? 


✅ ECHS लाभार्थियों को देना होगा पेमेंट...🌹 

✅Daughter Marriage हेतू १ से २ लाख रुपए की आर्थिक मदद यहां 👇 से प्राप्त करें ...🌹


✅ विकलांग Ex-servicemen एवं उनके आश्रितों के लिए आर्थिक मदद...🌹


✅ ECHS के लिए आश्रितों की पात्रता...🌹


✅ प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना पाने के लिए JCOs एवं ORs यहां 👇से आवेदन करें ...🌹 


नोट :- इसी प्रकार केन्द्रीय कर्मचारियों, Servicemen, Ex-Servicemen, Defence Pensioners और common people से संबंधित सटीक जानकारी के लिए आप इस लिंक 👉 https://adhikariarmy.blogspot.com पर क्लिक कर सकते हैं या आप Google पर सीधे https://adhikariarmy.blogspot.com टाईप कर सकते हैं।

Request:- अगर आप लोगों को इस प्रकार की जानकारी फायदेमंद लगती हो तो कृपया यहां से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को डेस्कटॉप साईट पर रखने के लिए दाएं ऊपर तीन बिन्दुओं : पर क्लिक करके Desktop Site पर क्लिक करें और उसके बाद आपके बाएं तरफ सबसे ऊपर Follow के ऑप्शन को क्लिक कर दें ताकि समय समय पर आपको वेलफेयर सम्बंधित latest जानकारी मिलती रहे।

🙏🇮🇳जय हिन्द🇮🇳🙏 

Thank you very much.

शुक्रवार, 24 नवंबर 2023

सभी पेंशन धारकों के लिए सेमिनार का आयोजन

पेंशन धारकों के लिए खुशखबरी

     अभिलेख कार्यालय कुमाऊँ एवं नागा रेजिमेंट द्वारा सभी पेंशन धारकों के लिए डिजिटल जीवित प्रमाण पत्र के पंजीकरण हेतू एक सेमिनार का आयोजन KRC रानीखेत में किया जाना सुनिश्चित हुआ है। सभी पेंशन भोगियों से अनुरोध है कि वे समय पर यहां पहुंचकर सेमिनार का पूरा लाभ उठाएं :-

1. स्थान :- मान सिंह संस्थान।

2. दिनाँक :- 29 नवम्बर 2023

3. समय :- सुबह 10:00 बजे से।

4. आयोजन :- अभिलेख कार्यालय कुमाऊँ एवं नागा रेजिमेंट।


Conduct of Seminar on Registration of Digital Life Certificate by Pensioners


     All Pensioners are informed that Records The Kumaon and Naga Regiment is organising a seminar at Man Singh Institute (Near Naulakha Building) Ranikhet on 29 November 2023 at 10:00 hrs for Registration of Digital Life. All Pensioners are requested to attend the seminar for getting full benefits.



नोट :- केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशन धारकों के वेलफेयर सम्बन्धित सटीक और ताजा जानकारी के लिए आप Google पर सीधे adhikariarmy.blogspot.com टाइप करके भी प्राप्त कर सकते हैं।

Request:- अगर आप लोगों को इस प्रकार की जानकारी फायदेमंद लगती हो तो कृपया यहां से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को डेस्कटॉप साईट पर रखने के लिए दाएं ऊपर तीन बिन्दुओं : पर क्लिक करके Desktop Site पर क्लिक करें और उसके बाद आपके बाएं तरफ सबसे ऊपर Follow के ऑप्शन को क्लिक कर दें ताकि समय समय पर आपको वेलफेयर सम्बंधित latest जानकारी मिलती रहे।

जय हिन्द।
Thank you very much.


सोमवार, 20 नवंबर 2023

कुमाऊँ रेजिमेंट सेंटर रानीखेत में DSC भर्ती : दिसंबर 2023

मेहनत अगर आदत बन जाए तो,

कामयाबी 'मुकद्दर' बन जाती है।

कुमाऊं और नागा रेजिमेंट के पूर्व सैनिकों के लिए खुशखबरी

     जो भी पूर्व सैनिक अपनी जिंदगी की दूसरी पारी की शानदार शुरुआत डी.एस.सी. (डिफेंस सर्विस कोर) में शामिल होकर करना चाहते हैं, यह खबर उनके लिए है।


स्थान - भर्ती का आयोजन कुमाऊं रेजिमेंट केंद्र रानीखेत में किया जाना सुनिश्चित हुआ है।

दिनांक - 09 दिसम्बर 2023

पात्रता - इस भर्ती में केवल कुमाऊं और नागा रेजिमेंट के पूर्व सैनिक ही भाग ले सकते हैं। 


किन - किन पदों के लिए होगी भर्ती ?

1. सिपाही जनरल ड्यूटी।

2. सिपाही क्लर्क (एस.डी.)।

ध्यान दें :- देरी से आने वाले अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा।

सिपाही जनरल ड्यूटी : - इस पद के लिए पात्रता निम्न प्रकार से है :-

(क). जो सैनिक 31 दिसंबर 2021 से 30 नवंबर 2023 तक सेवा निवृत हुए होंगे, वो भाग ले सकते हैं।

(ख). जिनकी उम्र 46 साल से कम है।

(ग). मेडिकल कैटेगरी SHAPE-1 होनी चाहिए।

(घ). सेना से रिटायर हुए 02 साल से ज्यादा का समय नहीं होना चाहिए।


सिपाही क्लर्क (एस.डी.) :- इस पद के लिए पात्रता निम्न प्रकार से है :-

(क). जो सैनिक 31 दिसंबर 2018 से 30 नवंबर 2023 तक सेवा निवृत हुए होंगे, वो भाग ले सकते हैं।

(ख). जिनकी उम्र 48 साल से कम है।

(ग). मेडिकल कैटेगरी SHAPE-1 होनी चाहिए।

(घ). सेना से रिटायर हुए 05 साल से ज्यादा का समय नहीं होना चाहिए।


दस्तावेजों की जांच :- भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जांच एक दिन पहले दिनांक 08 दिसंबर 2023 को प्रातः काल 08:00 बजे से ऑफिस में शुरू हो जाएगी। 

प्रारम्भिक स्क्रीनिंग व शारीरिक मापदंड :- सभी अभ्यर्थियों की प्रारम्भिक स्क्रीनिंग व शारीरिक मापदण्ड दिनांक 09 दिसंबर 2023 को सुबह 05:30 बजे से शुरू हो जाएगी।


अनिवार्य डॉक्यूमेंट्स (दस्तावेजों) की लिस्ट :-

     सभी इच्छुक अभ्यार्थी अपने साथ निम्न दस्तावेजों को लेकर आएंगे।

(क). डिस्चार्ज बुक की मूल प्रति।

(ख). ए.जी.आई.एफ. एक्सटेंडेड इंश्योरेंस प्रमाण पत्र की मूल प्रति।

(ग). 16 रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो (अच्छी क्वॉलिटी वाले पेपर में)।

(घ). Ex TA personnel अपने साथ ATC का प्रमाण पत्र लाएं।



नोट :- केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशन धारकों के वेलफेयर सम्बन्धित सटीक और ताजा जानकारी के लिए आप Google पर सीधे adhikariarmy.blogspot.com टाइप करके भी प्राप्त कर सकते हैं।

Request:- अगर आप लोगों को इस प्रकार की जानकारी फायदेमंद लगती हो तो कृपया यहां से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को डेस्कटॉप साईट पर रखने के लिए दाएं ऊपर तीन बिन्दुओं : पर क्लिक करके Desktop Site पर क्लिक करें और उसके बाद आपके बाएं तरफ सबसे ऊपर Follow के ऑप्शन को क्लिक कर दें ताकि समय समय पर आपको वेलफेयर सम्बंधित latest जानकारी मिलती रहे।

जय हिन्द।
Thank you very much.

Happy Infantry Day 2025 #भारतीय सेना एवं पैदल सेना दिवस का योगदान तथा महत्व और 27 अक्टूबर का इतिहास #Infantry Regiment

जानिए,भारतीय सेना में पैदल सेना   दिवस  27 अक्टूबर का इतिहास  तथा  भारतीय सेना की वीरता और ऐतिहासिक जीत और योगदान ( Happy Infantry Day 2025...