रक्षा पेंशनरों के लिए खुशखबरी :
एक पेंशनर के लिए यह हमेशा सोचनीय विषय रहता है कि उन्हें कब अपना वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र (Annual Life Certificate) जमा करना चाहिए। दिनांक 05 दिसंबर 2023 को स्पर्श ने इस संदर्भ में साफ-साफ निर्देश जारी कर दिया है।
कृपया समय रहते कर लें यहां 👇 से उचित कार्यवाही.....
https://adhikariarmy.blogspot.com/2022/05/24000.html
रक्षा पेंशनर अपना वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र किसी भी माह में स्पर्श (Sparsh) पर जमा कर सकते हैं। जो एक वर्ष के लिए मान्य होगा। जिस माह में रक्षा पेंशनर अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करेंगे, अगले साल पुनः उसी महीने में अथवा उससे पूर्व अपनी सुविधानुसार वे अपना वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं।
कम्युटेशन लेने के लिए कभी भी यहां से आवेदन करें .....
https://adhikariarmy.blogspot.com/2024/05/important-documents-for-pension.html
आप भी अपने मोबाईल से 02 मिनट में अपना या अपनों का वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र (Annual Life Certificate) जमा करना चाहते हैं, तो यहां से करें👉 https://adhikariarmy.blogspot.com/2023/02/latest-update.html
Request:- अगर आप लोगों को इस प्रकार की जानकारी फायदेमंद लगती हो तो कृपया यहां से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को डेस्कटॉप साईट पर रखने के लिए दाएं ऊपर तीन बिन्दुओं : पर क्लिक करके Desktop Site पर क्लिक करें और उसके बाद आपके बाएं तरफ सबसे ऊपर Follow के ऑप्शन को क्लिक कर दें ताकि समय समय पर आपको वेलफेयर सम्बंधित latest जानकारी मिलती रहे।
🙏🇮🇳जय हिन्द🇮🇳🙏
Thank you very much.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें