(1). Select Category : इनमें से अपनी कैटेगरी को select करें :-
(2). Select Service Category : यहां पर सर्विस कैटेगरी को भरना है।
फौजी पत्नियों का परिवार और देश के प्रति त्याग...🌹🙏
(3). Prefix : जैसे JC, IC आदि
(4). Service Number : यहां बिना letter के सर्विस नंबर लिखना है, जैसे 4189719।
(5). Suffix : यहां पर सर्विस नम्बर के पीछे वाला letter, जैसे A, M, N, X आदि भरना है।
उपरोक्त सभी डिटेल्स भरने के बाद आप Register में क्लिक करें। यहां पर आपका सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जाता है। अब आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर user ID और पासवर्ड आ जायेगा। अब आपको दुबारा ECHS की वेबसाईट में जाकर अपने user ID (मोबाईल नम्बर) और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करना है।
नोट :- सन् 1996 से पहले रिटायर हुए पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के ECHS कार्ड निः शुल्क बनाए जाएंगे। उनको यह सुविधा लेने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं जमा करना होगा।
लेकिन सन् 1996 के बाद सेवानिवृत हुए पूर्व सैनिकों (जिनका रिटायरमेंट के समय कार्ड के लिए पैसा जमा नहीं किया था) और उनके आश्रितों को पद के अनुसार MRO लखनऊ CDA के नाम बनाना होगा :-
(1). अन्य पद (ORs) - ₹ 30,000/-
(2). सरदार साहिवान (JCOs) - ₹ 67,000/-
(3). अधिकारी पद (Officers) - ₹ 1,20,000/-
लॉगिन करने के बाद एप्लीकेशन भरने का तरीका :
बिटिया की शादी हेतू अनुदान यहां 👇 से प्राप्त करें
लॉगिन करने के बाद एप्लीकेशन खुलते ही सबसे पहले इसमें अपनी कैटेगरी को select करें जैसे - जिनके पास 32 kb के पुराने कार्ड हैं तो वे Online application form for old 32 kb Card Holder पर क्लिक करें।
Ex-Servicemen Details :
इसमें पूर्व सैनिक का पूरा ब्यौरा ध्यान से भरें :-
1. पूर्व सैनिक का नाम और सर्विस नंबर।
2. ESM के Gender को select करें।
3. पूर्व सैनिक की जन्मतिथि डिस्चार्ज बुक के अनुसार भरें।
4. Citizenship में Indian/Nepalese को select करें।
5. Last unit served में पूर्व सैनिक की यूनिट लिखें।
6. ESM date of Commission/Enrollment में पूर्व सैनिक की भर्ती की तारीख भरें।
7. ESM date of Retirement/Discharge में फौज से सेवानिवृत की तारीख भरें।
8. ESM service में Army/Air Force/Navy अपनी सर्विस के अनुसार select करें।
9. ESM Category में पूर्व सैनिक की कैटेगरी जैसे - OR/JCO को क्लिक करें।
10. ESM Rank में पूर्व सैनिक का पद जैसे - Sepoy/Naik/Havildar/Subedar को select करें।
11. ESM Record Office में पूर्व सैनिक के रिकॉर्ड ऑफिस को select करें। जैसे - The Kumaon Regt, Ranikhet
12. Type of Pension में सर्विस पेंशन/फैमिली पेंशन पर क्लिक करें।
13. Select ESM Status में यदि पूर्व सैनिक जीवित हैं तो Ex-servicemen Alive में क्लिक करें। साथ ही ESM PPO नंबर और पुराने ECHS कार्ड नंबर भी भरें। और यदि पूर्व सैनिक की मृत्यु हो गई है तो Ex-servicemen Deceased को select करें। यहां पर PPO नंबर, पुराने ECHS कार्ड नंबर और पूर्व सैनिक की मृत्यु की तारीख भी भरें।
सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों की सहायता के लिए हेल्पलाइन जारी...👇
Primary Beneficiary Details (ESM/Family Pensioner) : सबसे पहले बाएं तरफ में Primary Beneficiary की फोटो अपलोड करें। दाएं तरफ प्राइमरी बेनिफिशियरी के हस्ताक्षर या अंगूठे के निशान की फोटो खींचकर अपलोड करें।
अब Primary Beneficiary (ESM/Family Pensioner) का पूरा ब्यौरा डिस्चार्ज बुक के अनुसार भरें :-
1. Primary Beneficiary का नाम।
2. Gender को Select करें।
3. Mobile Number और E-mail ID भरें।
4. Disability Details में Not applicable को select करें।
5. पूर्व सैनिक की Date of birth और Monthly Income भरें।
6. Permanent State में पूर्व सैनिक का स्थाई राज्य को select करें।
7. आधार स्टेटस में Available/Not Available क्लिक करें।
8. Aadhar No में आधार कार्ड का नंबर और Enter PAN No में पैन कार्ड का नंबर लिखें।
9. Select Marital status में से Married/Un-married में क्लिक करें।
10. Select Blood Group में Primary Beneficiary का ब्लड ग्रुप सही भरें।
11. Do Primary Beneficiary have drug Allergies में Yes/No पर क्लिक करें।
12. अब यहां पर बैंक अकाउंट नंबर, IFSC कोड, बैंक का नाम और बैंक का पूरा पता भरें।
13. अब Regional Centre, Parent Polytechnic और स्टेशन हेडक्वार्टर को select करें।
14. Enter Primary Beneficiary Permanent address में स्थाई पता भरें।
15. Current address of Primary Beneficiary तभी भरें जब permanent address और current address अलग अलग हैं। नहीं तो current address में Current address is same as permanent address पर क्लिक करें।
Dependent Details :
यहां भी बाएं तरफ फोटो और दाएं तरफ dependent के हस्ताक्षर या अंगूठे के निशान की फोटो खींचकर अपलोड करें।
अब dependent की पूरी डिटेल भी डिस्चार्ज बुक के अनुसार ही भरें अन्यथा डिटेल गलत होने पर रिकॉर्ड ऑफिस से रिजेक्ट किया जा सकता है :-
1. Dependent Name में पूरा नाम लिखें।
2. Disability Details भरें।
3. Select Relation में पूर्व सैनिक के साथ रिश्ता select करें।
4. Enter date of birth में dependent की सही जन्मतिथि डिस्चार्ज बुक के अनुसार ही भरें।
5. Select Marital status में Married/Un-married पर क्लिक करें।
6. Enter Monthly Income में अगर dependent की महीने की आय है तो, भरें।
7. यहां E-mail ID और मोबाईल नंबर लिखें।
8. Aadhar Status एवं आधार कार्ड नंबर भरें।
9. अब dependent का Gender और ब्लड ग्रुप को select करें।
10. यदि पैन कार्ड हो तो पैन नंबर भरें।
11. Do Dependent have drug Allergies को भरें।
सेवारत एवं पूर्व सैनिकों के बेटियों के लिए...
Add Dependant :
यहां क्लिक करके पूर्व सैनिक और वीर नारियां अपने आश्रितों या किसी कारण वश छूटे हुए परिवार के सदस्यों के ECHS कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
ECHS में 80 साल से ऊपर के आश्रितों को भारी छूट 👇.....
नोट :- इसी प्रकार राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले, केन्द्रीय कर्मचारियों और रक्षा पेंशनरों से संबंधित सटीक जानकारी के लिए आप इस लिंक 👉 adhikariarmy.blogsp एमकेqot.com पर क्लिक कर सकते हैं या आप Google पर सीधे adhikariarmy.blogspot.com टाईप कर सकते हैं।
Request:- अगर आप लोगों को इस प्रकार की जानकारी फायदेमंद लगती हो तो कृपया यहां से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को डेस्कटॉप साईट पर रखने के लिए दाएं ऊपर तीन बिन्दुओं : पर क्लिक करके Desktop Site पर क्लिक करें और उसके बाद आपके बाएं तरफ सबसे ऊपर Follow के ऑप्शन को क्लिक कर दें ताकि समय समय पर आपको वेलफेयर सम्बंधित latest जानकारी मिलती रहे।
🙏🇮🇳जय हिन्द🇮🇳🙏
Thank you very much.