रविवार, 20 नवंबर 2022

रक्षा पेंशनर : जीवन प्रमाण पत्र को यहां से कन्फर्म करें #Digital Life Certificate #Pensioners

क्या, टाइगर 🐅 अभी जिंदा है ?

जी, हां। सभी रक्षा पेंशनरों को हर साल पेंशन में बिना रुकावट के जीवन का आनन्द लेते रहने के लिए नवंबर माह में अपना लाईफ सर्टिफिकेट  (जीवित  प्रमाण पत्र)  बैंक या लोक मित्र केंद्र के माध्यम से भरना होता है। अगर अभी भी किसी पेंशनर ने अपना जीवित प्रमाण पत्र नहीं जमा किया है तो कृपया निर्धारित समय से पहले ही जमा करा दें। अन्यथा पेंशन रोक दी जा सकती है।

     जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं अभी सभी रक्षा पेंशनरों को स्पर्श  (SPARSH "सिस्टम फॉर पेंशन एडमिनिस्ट्रेशन रक्षा") में माइग्रेट किया जा रहा है। लेकिन अभी भी बहुत से पुराने पेंशनरों को बैंको के माध्यम से पेंशन भेजी जा रही है, इसका मतलब की वो रक्षा पेंशनर अभी तक स्पर्श में माइग्रेट नहीं हुए हैं। आज आपको दोनों तरह के पेंशनरों के साल भर में जमा किए जाने वाले जीवित प्रमाण पत्र को मोबाइल से ही कन्फर्म करने का तरीका बताया जाएगा ताकि आप आश्वस्त हो सकें।

स्पर्श में माइग्रेट हुए पेंशनर :- रक्षा पेंशनर जो स्पर्श में माइग्रेट हो चुके हैं और उन्होंने अपना जीवित प्रमाण पत्र ऑनलाइन जमा कर दिया है या जमा करवाना है तो यहां से कन्फर्म कर सकते हैं, कि आपको अब अगली बार लाईफ सर्टिफिकेट कब जमा करना है ? नीचे दिए गए बिंदुओं को अपनाकर करें ये काम :-

1. सबसे पहले स्पर्श की ऑफिशियल वेबसाईट https://sparsh.defencepension.gov.in को open करेंगे। ऐसा 👇 इंटरफेस दिखाई देगा। 


2. उसके बाद Login के ऊपर क्लिक करें।


3. यहां पर आप अपने User Name (यूजर आई.डी.) और पासवर्ड 🔑 की मदद से लॉगिन करें।


4. अब आपको इस प्रकार से चार option दिखाई देंगे :-
     (a). Pension Slip (पेंशन स्लिप).
     (b). Life Certificate/       
            Identification.
     (c). Track Service Request.
     (d). Update Personal
            Details.

आपको Life Certificate / Identification (लाईफ सर्टिफिकेट/आइडेंटिफिकेशन) पर क्लिक करना है। 


5. अंत में आपको पूरी डिटेल दिखाई देगी। जिसमें Identification Date (मतलब जिस दिन आपने लाइफ सर्टिफिकेट जमा किया है।) और Identification Due on (वो दिन जब आपको अगला जीवित प्रमाण पत्र भरना है।) शामिल हैं। इससे आपको अच्छी तरह से कन्फर्म हो जायेगा कि अब आपको अगला लाईफ सर्टिफिकेट कब जमा करना है।


जो पेंशनर स्पर्श में माइग्रेट नहीं हुए हैं :- रक्षा पेंशनर जो अभी तक स्पर्श में माइग्रेट नहीं हुए हैं लेकिन उन्होंने अपना जीवित प्रमाण पत्र बैंक में ऑफलाइन जमा कर दिया है तो आप इन दो तरीकों से कन्फर्म कर सकते हैं :-

1. अपने बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर आए हुए मैसेज से भी कन्फर्म कर सकते हैं।



2. PCDA (P) Allahabad के कस्टमरकेयर नंबर 18001805325 पर कॉल करके भी कन्फर्म कर सकते हैं। जो सोमवार से शुक्रवार सुबह 9 बजे से सांम 6 बजे तक खुला रहता है।

लाईफ सर्टिफिकेट अपने मोबाईल से ही जमा करने के लिए यहां 👉 https://adhikariarmy.blogspot.com/2023/02/latest-update.html क्लिक करें।


यहां 👇जानें, अपनी पत्नी का त्याग.....

यहां 👇से जानें, OROP 3 में कितनी बढ़ी पेंशन और कितना मिलेगा एरियर.....

प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना पाने के लिए यहां 👇से आवेदन करें ...

बिटिया की शादी हेतू अनुदान यहां 👇 से प्राप्त करें 


नोट :- इसी प्रकार केन्द्रीय कर्मचारियों और रक्षा पेंशनरों से संबंधित सटीक जानकारी के लिए आप इस लिंक 👉 adhikariarmy.blogspot.com पर क्लिक कर सकते हैं या आप Google पर सीधे adhikariarmy.blogspot.com टाईप कर सकते हैं।

Request:- अगर आप लोगों को इस प्रकार की जानकारी फायदेमंद लगती हो तो कृपया यहां से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को डेस्कटॉप साईट पर रखने के लिए दाएं ऊपर तीन बिन्दुओं : पर क्लिक करके Desktop Site पर क्लिक करें और उसके बाद आपके बाएं तरफ सबसे ऊपर Follow के ऑप्शन को क्लिक कर दें ताकि समय समय पर आपको वेलफेयर सम्बंधित latest जानकारी मिलती रहे।

🙏🇮🇳जय हिन्द🇮🇳🙏 

Thank you very much.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Happy Infantry Day 2025 #भारतीय सेना एवं पैदल सेना दिवस का योगदान तथा महत्व और 27 अक्टूबर का इतिहास #Infantry Regiment

जानिए,भारतीय सेना में पैदल सेना   दिवस  27 अक्टूबर का इतिहास  तथा  भारतीय सेना की वीरता और ऐतिहासिक जीत और योगदान ( Happy Infantry Day 2025...