*🙏💐 ॐ नमः शिवाय 💐🙏*
जिनके सपनों में उड़ान होती है वो कभी भी जिन्दगी में हार नहीं मानते हैं।
आप सभी सम्मानित बन्धुओं और मातृशक्तियों को सूचित करते हुए काफी हर्ष हो रहा है कि कल दिनांक 07 नवंबर 2022 से 13 नवंबर 2022 तक कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर रानीखेत के सोमनाथ ग्राउंड में भारतीय सेना में शामिल होने के लिए यूनिट हेडक्वार्टर कोटे की अग्निवीर भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। सभी इच्छुक एवं योग्य युवा उम्मीदवारों को मेरे और परिवार की ओर से बहुत-बहुत अग्रिम बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं।
लगातार 10 - 12 सालों में हुई पिछली भर्तियों के देखते हुए मैं अपना अनुभव आप सभी के साथ साझा करना चाहता हूं। क्योंकि मैं इन पॉइंट्स को इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों और उनके अभिभावकों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण समझता हूं। कुछ बच्चे भर्ती के नाम पर रानीखेत में स्थित *रानीझील और प्राकृतिक रूप से बने गोल्फ ग्राउंड* आदि जैसे प्रसिद्ध स्थानों में घूमने मात्र के लिए ही यहां पहुंचते हैं। जो कि काफी सोचनीय विषय है। क्योंकि जिस समय उनको अपने कैरियर बनाने में ध्यान देना चाहिए, उस समय पर वो लोग रानीखेत के प्रसिद्ध स्थलों के सौंदर्य का आनंद ले रहे होते हैं। हमें हमेशा कोशिश करनी चाहिए कि इस प्रकार से हम अपने अविभावकों का पैसा और अपना अमूल्य समय बर्बाद ना करें और इन चीजों का सदुपयोग हेतू अन्य लोगों का भी मार्गदर्शन करें। मेरा मानना है कि अगर आप उत्तराखण्ड से ही आते हैं तो आपको इस देवभूमि उत्तराखंड की सुंदरता और संस्कृति बताने की जरूरत नहीं पड़नी चाहिए। लेकिन अगर आप भारत के अन्य किसी भी राज्य से यहां पहुंच रहे हैं तो आप इन अवसरों के अलावा भी कभी अपनी व्यस्त दिनचर्या में से समय निकालकर यहां की सुंदरता को अनुभव कर सकते हैं। क्योंकि जिस समय आप भारतीय सेना में भर्ती के लिए रानीखेत पहुंचते हैं तो आपके साथ - साथ आपके सभी प्रियजन हमेशा आपकी शानदार सफलता की कामना करते हैं। जब भर्ती के परिणाम घोषित किए जाते हैं तो उस समय इस प्रकार के उम्मीदवारों का चयन होना काफी कठिन होता है फिर अपनी मेहनत और परिणामों का अंदाजा लगाते हुए भी वो अपनी जान देने की कुछ पोस्ट बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रसारित कर देते हैं जिससे उनके घरवालों के साथ साथ अन्य लोगों में भी डर का माहौल बना रहता है। जो कि उचित नहीं है।
मेरा ऐसा मानना है कि अग्निवीर भर्ती के परिणामों में जिन बच्चों का किसी भी कारण से चयन नहीं होता है उन्हें मैं एक मैसेज देना चाहता हूं कि असफलता भी हमारी ही जिन्दगी का एक हिस्सा है। क्योंकि किसी भी परिणामों के दो ही पहलू होते हैं सफलता और असफलता । किसी भी परीक्षाओं में असफल हुए उम्मीदवार बिल्कुल भी उदास ना होवें और जीवन में कोई भी ऐसा कदम न उठाएं जिससे आपको और आपके प्रियजनों को परेशानी का सामना करना पड़े। इन बातों पर गौर करें कि अगर आपके पास और मौका है तो दुगुनी मेहनत कर अगली भर्ती में शामिल होवें, जरूर सफलता मिलेगी। नहीं तो सोच लें कि *भगवान शिव शिवा जी* ने आपको इससे भी बेहतर कार्य के लिए जीवन दिया है। हौसला रखें और ईमानदारी के साथ मेहनत करें। आपकी मेहनत जरूर रंग लायेगी।
लक्ष्य न ओझल होने पाए, कदम मिलाकर चल ।
मंजिल तेरे पग चूमेगी, आज नहीं तो कल ॥
वैसे भी किसी एक छोटी सी हार से अपने हसीन जिन्दगी को समाप्त कर लेना एक बेवकूफी का काम है। अगर हम एक उदाहरण लें, हमारे पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम जी का। वो भी अपने प्रथम प्रयास में असफल होने के बाद अपने जीवन में हार मान लेते तो क्या हमें एक महान वैज्ञानिक और भारत के 11 वें राष्ट्रपति के रूप में मिल पाते ? अवसरों को ढूंढना ही जिंदगी है। कड़ी मेहनत हमेशा रंग लाती है। आज हमारे पास ऐसे कई उदाहरण हैं, जिन्होंने किसी भी मौके को अपना स्वर्णिम अवसर बनाकर जीवन में इतिहास रच डाला।
इसलिए अपना कर्तव्य हमेशा ईमानदारी से पूरा करें और सदा अपने आप पर भरोसा रखें। आपकी मनोकामना जरूर पूर्ण होगी।
For more such posts you May simply type on Google - adhikariarmy.blogspot.com
🙏🇮🇳 *जय हिन्द*🇮🇳🙏
Thank you very much.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें