गुरुवार, 23 जून 2022

अग्निपथ योजना युवाओं के लिए वरदान या अभिशाप ?

     केंद्र सरकार ने युवाओं के लिए भारतीय थल सेना, वायु सेना और नौ सेना में अग्निपथ योजना का ऐलान 14 जून 2022 को किया था। तब से देश के अलग-अलग शहरों में युवाओं का गुस्सा देखने को मिला। बहुत जगहों पर आक्रोशित युवाओं ने सरकारी और निजी संपत्तियों को काफी नुकसान पहुंचाया। जिससे हमारे देश का ही नुकसान हुआ। आक्रोशित युवाओं का कहना है कि ये अग्निपथ योजना उनके लिए लाभदायक नहीं है। केंद्र सरकार इस निर्णय को वापस ले और पहले वाली भर्ती प्रक्रिया को चालू रखे। जबकि केंद्र सरकार का कहना है कि ये योजना युवाओं के लिए बहुत ही शानदार है। इस योजना को देश की सुरक्षा को और मजबूती प्रदान करने के लिए तथा ज्यादा से ज्यादा युवाओं को सेना में (चार साल के लिए) शामिल करके बेरोजगारी को कम करने के लिए लाई गई है। जब से इस योजना की घोषणा हुई है, तब से सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर इस अग्निपथ योजना पर सही/गलत के ऊपर लगातार तर्क दिए जा रहे हैं।

     जैसे आप लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि हर एक चीज के दो पहलू होते हैं। उसके फायदे और नुकसान होते हैं। उसी प्रकार यहां पर भी अग्निपथ योजना के फायदे और नुकसान जरूर होंगे। आइए जानते हैं कि अग्निपथ योजना युवाओं के लिए वरदान है या फिर अभिशाप ?

अग्निपथ योजना से युवाओं को फायदे :- 

1. चार साल की सर्विस के बाद सेवा निधि के रूप में 11.7 लाख रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी। जो पूरी तरह करमुक्त होगी।

2. अग्निवीरों का 4 सालों के लिए जीवन बीमा 48 लाख रूपये का होगा।

3. अग्निवीरों को 4 साल की सर्विस के बाद एक कौशल प्रमाण पत्र मिलेगा।

4. अग्निवीरों को CAPF (Central Armed Police Forces/केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल) की नौकरियों में वरीयता दी जाएगी। इसमें CRPF, ITBP, CISF, SSB, BSF शामिल हैं।

5. जो युवा 10वीं कक्षा पास करके भर्ती होंगे। उनको सर्विस से रिटायरमेंट के समय उनकी कौशल क्षमता (जो 4 सालों के दौरान पाई जायेगी) के आधार पर 12वीं कक्षा या समकक्ष का प्रमाण पत्र दिया जायेगा।

6. भर्ती प्रक्रिया को all india all caste basis पर किया जायेगा।

7. 18 साल से कम उम्र के युवाओं को भर्ती होने के लिए अभिभावकों की अनुमति लेनी अनिवार्य होगी।

8. अग्निवीरों को चार साल के बाद असम राइफल्स की भर्ती में वरीयता दी जाएगी।

9. अग्निवीरों को मेडिकल सलाह के आधार पर Sick Leave दी जाएगी।

10. सर्विस के दौरान अग्निवीरों को मेडिकल सुविधा और CSD कैंटीन की सुविधा का लाभ दिया जायेगा।

11. सर्विस के दौरान पदक और प्रशंसा पत्र लेने वाले अग्निवीरों को 4 साल की सर्विस के बाद स्थाई नियुक्ति के लिए इसका लाभ दिया जायेगा।

12. अग्निवीरों को वेतन के अलावा Risk & Hardship भत्ता, राशन भत्ता, यूनिफॉर्म भत्ता और travel भत्ता प्रदान किया जायेगा।

13. चार साल की सर्विस के बाद 25% सर्वश्रेष्ठ (Best of the best) अग्निवीरों की सेना में स्थाई नियुक्ति कर दी जाएगी।

14. अग्निवीरों को सर्विस के दौरान विकलांग होने पर उन्हें विकलांगता प्रतिशत के अनुसार एकमुस्त राशि प्रदान की जाएगी :-

100% विकलांगता - 44 लाख रूपये।

75% विकलांगता - 25 लाख रूपये।

50% विकलांगता - 15 लाख रूपये।

15. अग्निवीरों को इस प्रकार से वेतन और भत्ता दिये जायेंगे :-

पहले साल- ₹ 30,000 प्रति महीना+भत्ते

दूसरे साल- ₹ 33,000 प्रति महीना+भत्ते

तीसरे साल- ₹ 36,000 प्रति महीना+भत्ते

चौथे साल- ₹ 40,000 प्रति महीना+भत्ते

16. सर्विस के दौरान अग्निवीरों की यूनिफॉर्म पर एक विशिष्ट प्रतीक चिन्ह लगाया जाएगा। जो उनकी पहचान होगी।

17. अग्निवीरों को राज्य सरकारों द्वारा राज्य पुलिस सर्विस में भी वरीयता दी जा सकती है।

18. चार साल की सर्विस के बाद सिविल परीक्षाओं की तैयारी करके दूसरी शानदार जॉब पा सकते हैं।

19. सेवा निधि की राशि और अपनी saving की राशि से एक शानदार बिजनेस चला सकते हैं।

20. अग्निवीरों को आर्म्ड फोर्सेज पर्सनल प्रोविडेंट फंड या और किसी प्रकार के प्रोविडेंट फंड में कंट्रीब्यूट करने की आवश्यकता नहीं है।

21. चार साल की सर्विस के बाद सभी अग्निवीरों को सेना में 25% रेगुलर कैडर में शामिल होने के लिए अप्लाई करने का सुनहरा मौका दिया जायेगा। 

अग्निपथ योजना से युवाओं को नुकसान :-

1. सेना में केवल चार साल ही सर्विस करने का मौका।

2. महंगाई भत्ता और मिलिट्री सर्विस पे नहीं दिया जायेगा।

3. एक साल में केवल 30 दिनों की ही छुट्टियां मिलेंगी।

4. चार साल की सर्विस के बाद पेंशन और ग्रेजुएटी का लाभ नहीं मिलेगा।

5. Ex-serviceman का दर्जा तथा लाभ नहीं दिया जायेगा।

6.  चार साल की सर्विस के बाद ECHS (Ex-servicemen Contributory Health Scheme/भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना) का फायदा नहीं मिलेगा।

7.  चार साल के बाद CSD कैंटीन की सुविधा नहीं दी जाएगी।

8. सर्विस के लिए ऑर्गेनाइजेशन के हिसाब से अग्निवीरों को किसी भी रेजिमेंट या यूनिट में पोस्टिंग भेजा जा सकता है।

9. अग्निवीरों के मासिक वेतन में से हर महीने 30% राशि को काटकर कोष में जमा किया जायेगा।

10. चार साल की सर्विस के बाद परिवार की सभी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए मिलने वाली रकम पर्याप्त नहीं है।

11. हर चार साल बाद 75% अग्निवीरों को सेना से सेवामुक्त कर दिया जायेगा।

12. अग्निवीरों को सर्विस के दौरान 4 साल की सर्विस तक, उनकी मर्जी से सेवामुक्त नहीं किया जायेगा। अगर ज्यादा ही जरूरी होगा तो उसके लिए कंपीटेंट अथॉरिटी से सैंक्शन लेना होगा।

     यहां हमने इस योजना के संभावित फायदे और नुकसानों के बारे में बात किया था। इन सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर हम ये अनुमान तो लगा ही सकते हैं कि क्या ये योजना हमारे लिए वरदान के रूप में साबित हो सकती है या नहीं ? अगर फिर भी जो युवा सरकार के इस फैसले से संतुष्ट नहीं हैं तो आप लोग शांतिपूर्वक ढंग से भी इस योजना का विरोध कर सकते हैं। क्योंकि सरकारी और निजी संपत्तियों के नुकसान से हमारे देशवासियों को ही परेशानियां होगी। इस पोस्ट के माध्यम से, मैं सभी युवाओं से अपील करता हूं कि आप लोग देश की किसी भी संपत्ति को नुकसान ना पहुंचाए और शांतिपूर्ण तरीके से अपनी असहमति को सरकार तक पहुंचाएं। और केंद्र सरकार से निवेदन है कि आप भी देश के युवाओं की नाराजगी के कारण को अच्छे से समझें और उन्हें भले के लिए जल्दी से जल्दी आश्वस्त करें।धन्यवाद। 

For more information about Army Welfare scheme you may visit 👉 adhikariarmy.blogspot.com


जय हिन्द।

Thank you very much.


बुधवार, 15 जून 2022

सेना में अग्निपथ भर्ती योजना का बड़ा ऐलान :- Agnipath Recruitment Scheme

देशभर में युवाओं के लिए खुशखबरी :- केंद्र सरकार ने दिनांक 14 जून 2022 (मंगलवार) को भारतीय तीनों सेनाओं (Army, Air Force, Navy) में भर्ती प्रक्रिया में बड़े बदलाव करते हुए अग्निपथ भर्ती योजना की घोषणा कर दी है। अब देश के ज्यादातर युवाओं का भारतीय सेना में जाने का सपना पूरा होगा। इस योजना के तहत देशभर के युवाओं को सेना में सिर्फ 4 साल के लिए भर्ती किया जायेगा। जिनको अग्निवीर कहा जायेगा। 4 साल की नौकरी के बाद 25% अग्निवीरों को उनकी परफॉर्मेंस के अनुसार सेना में अगले 15 सालों के लिए स्थाई रूप से शामिल कर दिया जायेगा। और 75% युवाओं को सेवामुक्त कर दिया जायेगा। अग्निपथ भर्ती योजना में शामिल होने के लिए युवाओं की उम्र 17.5 से 21 साल की होनी चाहिए। अग्निवीरों को 6 महीनों का कड़ा प्रशिक्षण दिया जाएगा। सेवामुक्त करने के बाद सेना अग्निवीरों को रोजगार प्रदान कराने में भी मदद करेगी। लेकिन उन्हें पेंशन का लाभ नहीं दिया जायेगा।
योजना का उद्देश्य :- सेना में इस योजना को लागू करने के निम्न उद्देश्य हैं :-
1. भारतीय सेना को हमेशा जवान (young) रखकर देश की सुरक्षा को और मजबूती प्रदान करना।
2. युवाओं की हैल्थ और फिटनेस लेवल को अच्छा रखना।
3. ज्यादा युवाओं को रोजगार प्रदान करना।
4. युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर अनुशासित नागरिक बनने में मदद करना।
5. युवाओं को मिलिट्री सेवा करने का मौका देना।
6. इस योजना से युवाओं को नई-नई टेक्नोलॉजियों से परिचित होने का मौका मिलेगा।
7. यह स्कीम देश की GDP बढ़ाने में भी सहायक होगी।
8. सेवा के दौरान का Skills और Experience उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार पाने में मदद करेगा।

अग्निपथ योजना के फायदे
:-
 
1. सेवा के दौरान अग्निवीरों को अच्छा Pay Package प्रदान करना।
2. 4 साल की सेवा करने के बाद Seva Nidhi प्रदान करना।
3. Death और Disability Package की उचित व्यवस्था।
4. अग्निवीरों को सेवा के दौरान उचित Risk & Hardship भत्ता दिया जायेगा। इसके साथ राशन, यूनिफॉर्म और ट्रैवलिंग भत्ता भी प्रदान किया जायेगा। 

अग्निवीरों की सैलरी व अन्य भत्ते :- अग्निवीरों को सेवा के दौरान आकर्षक सैलरी व अन्य भत्ते प्रदान किए जायेंगे।

इस योजना के तहत अग्निवीरों को पहले साल में 4.76 लाख रूपये का सालाना पैकेज मिलेगा। जो चौथे साल तक बढ़कर 6.92 लाख रूपये पहुंच जाएगा। चार साल की नौकरी करने के बाद 11.7 लाख रूपये की सेवा निधि राशि प्रदान की जाएगी। जो पूरी तरह टैक्स फ्री होगी। यदि अग्निवीर सेवा के दौरान शहीद हो जाता है तो उनके परिजनों को लगभग 1 करोड़ की राशि प्रदान की जाएगी। जिसमें बांकि बची हुई नौकरी (4 साल तक) का वेतन का लाभ भी शामिल है।

सेवा निधि (Seva Nidhi) :- इस सेवा निधि में अग्निवीर अपनी सैलरी की 30% राशि हर महीने जमा करेंगे और उतनी ही राशि सरकार भी इस निधि में जमा करेगी। 4 साल बाद एक अग्निवीर को इस जमा राशि पर ब्याज लगाकर लगभग 11.7 लाख रूपये दिए जायेंगे। जो राशि पूरी तरह टैक्स फ्री होगी।

विकलांगता मुआवजा (Disability Compensation) :- सेवा के दौरान डिसेबल होने पर एक अग्निवीर को One Time Ex-Gratia राशि निम्न शर्तों के अनुसार दी जाएगी :-

100% Disability - ₹ 44 लाख।

75% Disability - ₹ 25 लाख।

50% Disability - ₹ 15 लाख।

मृत्यु मुआवजा (Death Compensation) :- अग्निवीर सेवा के दौरान शहीद होने पर उनके परिजनों को लगभग 1 करोड़ की राशि प्रदान की जाएगी।
  • Non Contributory Life Insurance - ₹ 48 लाख।
  • Aditional Ex-Gratia - ₹ 44 लाख।
  • Seva Nidhi - ₹ 11.7 लाख।
  • बची हुई नौकरी की सैलरी।
नोट :- (i). अग्निवीरों के लिए 90 दिनों में शुरू होंगी भर्ती रैलियां। 
(ii). इस साल 46,000 अग्निवीरों की भर्ती करने का लक्ष्य।

नोट :- सभी केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशन धारकों के वेलफेयर एवं भर्ती सम्बन्धित सटीक और ताजा जानकारी के लिए आप Google पर सीधे adhikariarmy.blogspot.com टाइप करके भी प्राप्त कर सकते हैं।



जय हिन्द।
Thank you very much.

गुरुवार, 2 जून 2022

पूर्व सैनिकों और वीर नारियों के आश्रितों को केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा

सभी पूर्व सैनिकों और वीर नारियों के आश्रितों के लिए खुशखबरी :- अब पूर्व सैनिकों और वीर नारियों के सभी आश्रितों का भी बनेगा आश्रित पहचान पत्र (Dependents Identity Card)। पहले केवल कार्यरत सैनिकों के आश्रितों का ही Dependent Card बनाया जाता था। जिस कार्ड को हर साल रिन्यूअल कराना होता था। जिससे सभी आश्रित फायदा लेते थे। लेकिन जब सैनिक रिटायर हो जाते थे तो उनको इस सुविधा का लाभ नहीं दिया जाता था। केंद्र सरकार को समय-समय पर पूर्व सैनिकों और वीर नारियों द्वारा इसकी मांग की गई थी। दिनांक 03 अगस्त 2018 को केंद्रीय सैनिक बोर्ड ने इसके संदर्भ में पत्र जारी किया। उसके बाद दिनांक 13 अप्रैल 2023 को फिर से एक अमेंडमेंट गाईडलाइन जारी की गई। जब पहली बार गाईडलाइन जारी की गई तब से लगभग 04 साल पूरे हो चुके हैं लेकिन अभी भी जानकारी के आभाव में हमारे बहुत सारे पूर्व सैनिक और वीर नारियों के आश्रितों का Dependent Identity Card नहीं बना है या उन लोगों को इसका फायदा नहीं मिल रहा है।

Dependents Identity Card के फायदे :- पूर्व सैनिकों और वीर नारियों के आश्रित इस कार्ड से निम्न फायदे ले सकते हैं :-

1.  हवाई यात्रा में छूट/रियायत पाने के लिए जिन विमान सेवाओं में ऑफर दिए जा रहे हों।

2.  बच्चों के Heigher Education के लिए, जिन इंस्टीट्यूट में देना जरूरी हो।

3. किसी भी मिलिट्री एरिया में प्रवेश हेतू (With valid Reason)।








आश्रितों के पहचान पत्र बनाने के लिए पात्रता :- 

a. पूर्व सैनिक की पत्नी और बच्चे।

b. युद्ध में शहीद की विधवा और शहीद के आश्रित माता-पिता जी।

c. पूर्व सैनिक की विधवा और उनके बच्चे (कानूनी तौर पर गोद लिए हुआ बच्चा भी शामिल है)।

d. आश्रित माता-पिता जिनकी सभी स्रोतों से महीने की income 9,000 + DA रूपये से ज्यादा नहीं है।



Dependent Identity Card के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया :- यह प्रक्रिया अभी तक पूरी तरह ऑफलाइन है। आप लोग अपने-अपने जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में संपर्क करें।

1. पूर्व सैनिकों और वीर नारियों द्वारा जिला सैनिक बोर्ड में हर एक आश्रितों के लिए अलग-अलग आवेदन पत्र भरना होगा।

2. आश्रित पहचान पत्र हमेशा पूर्व सैनिक और वीर नारियों के पहचान पत्र के साथ लिंक किया जायेगा।

3. केवल उन्हीं आश्रितों का Dependent Identity Card बनाया जायेगा, जिनका नाम डिस्चार्ज बुक में अंकित होगा।

4. हर एक आश्रित के पहचान पत्र का 100/- रुपया जमा करना होगा।

Dependent Identity Card के लिए जरूरी दस्तावेज :- पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को अपने आश्रितों का पहचान पत्र बनाने के लिए निम्न दस्तावेजों को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में जमा करना होगा :- 

(a). फोटो लगी हुई application (आवेदन पत्र)।

(b). डिस्चार्ज बुक की फोटो कॉपी।

(c). रजिस्ट्रेशन फॉर्म।

(d). पी.पी.ओ. (PPO = Pension Payment Order) की कॉपी।

(e). बच्चे की जन्म प्रमाण पत्र की कॉपी।

(f). बच्चे की आधार कार्ड की कॉपी।

(g). पुराने जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय से NOC (No Objection certificate), अगर जरूरी हो।

Validity of Dependent Identity Cards :- पूर्व सैनिकों और वीर नारियों के आश्रित पहचान पत्र की वैधता निम्न प्रकार होगी :-

1.  माता-पिता जी का आजीवन।

2. बच्चों के Dependent Identity Card को हर पांच साल बाद नवीकृत किया जायेगा।

     (a). Sons :- लड़के की उम्र 25 साल तक या जब खुद पर आश्रित हो जाय (इनमें से को पहले होगा)। अगर विकलांगता के कारण बेरोजगार हो तो आजीवन।

     (b). Daughters :- लड़कियों की शादी तक या जब खुद पर आश्रित हो जाय (इनमें से को पहले होगा)। अगर विकलांगता के कारण बेरोजगार हो तो आजीवन

3. स्थाई रूप से विकलांग बच्चे (Permanently Disabled Children) :- इन बच्चों का आजीवन रहेगा।

4. Dependent Identity Card के नवीनीकरण के समय हर कार्ड का 100/- रुपया लिया जायेगा।


For more information about Army Welfare scheme you may visit 👉 adhikariarmy.blogspot.com

ध्यान रहे :-

1. यह आश्रित पहचान पत्र आपको किसी भी प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं देता है। इसके लिए वहां की लोकल फॉर्मेशन के नियम मान्य होंगे।
2. कभी भी इस Dependent Identity Card का गलत इस्तेमाल ना करें। अन्यथा उन पूर्व सैनिकों और वीर नारियों की इस सुविधा को बंद कर दिया जा सकता है।
अगर आप भी अपने आश्रितों का dependent Identity Card बनाना चाहते हैं तो कृपया यहां 👉 से अप्लाई करें।


आप भी अपना नया कोरिजेंडम PPO यहां 👇 से देखें.....


यहां 👇से जानें, OROP 3 में कितनी बढ़ी पेंशन और कितना मिलेगा एरियर.....


प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना पाने के लिए यहां 👇से आवेदन करें ...


बिटिया की शादी हेतू अनुदान यहां 👇 से प्राप्त करें 


नोट :- केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशन धारकों के वेलफेयर सम्बन्धित सटीक और ताजा जानकारी के लिए आप Google पर सीधे adhikariarmy.blogspot.com टाइप करके भी प्राप्त कर सकते हैं।

Request:- अगर आप लोगों को इस प्रकार की जानकारी फायदेमंद लगती हो तो कृपया यहां से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को डेस्कटॉप साईट पर रखने के लिए दाएं ऊपर तीन बिन्दुओं : पर क्लिक करके Desktop Site पर क्लिक करें और उसके बाद आपके बाएं तरफ सबसे ऊपर Follow के ऑप्शन को क्लिक कर दें ताकि समय समय पर आपको वेलफेयर सम्बंधित latest जानकारी मिलती रहे।

जय हिन्द।

Thank you very much.

बुधवार, 1 जून 2022

उत्तराखण्ड राज्य के सभी जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालयों के फोन नंबर एवं E-Mail IDs #Contact Details of all Zila Sainik Board Uttarakhand

*🙏💐ॐ नमः शिवाय💐🙏*

     भारतीय सेना ने सदैव राष्ट्र की अखंडता एवं सम्प्रभुता बनाए रखने के लिये अनुकरणीय साहस और देशभक्ति का प्रदर्शन किया है। उत्तराखण्ड में कुल जनसंख्या का लगभग 10 प्रतिशत भाग सैनिकों, पूर्व सैनिकों एंव उनके आश्रितों का है। अतः हमारा प्रथम कर्तव्य है कि देश की सीमाओं की रक्षा तथा देश की संप्रभुता एवं अखण्डता बनाये रखने के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सैनिक सपूतों, पूर्व सैनिकों तथा उनके परिजनों के मान-सम्मान एवं कल्याणार्थ सदैव तत्पर रहें। उत्तराखण्ड में सैनिक कल्याण विभाग पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के कल्याणार्थ अनेक योजनाओं का संचालन कर रही है।


     जिला  सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय पूर्व सैनिकों और वीर नारियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रोल अदा करता है। रिटायरमेंट होने के बाद अगर आप अपने रिकॉर्ड ऑफिस को कोई पत्र भेजना चाहते हो तो पहले आपको इस पत्र को अपने जिला सैनिक कल्याण ऑफिस से वेरिफाई कराना होता है। हम सभी पूर्व सैनिक और वीर नारियां इस कार्यालय से  निम्न सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं :-

1. पूर्व सैनिकों का Registration कराने के लिए।

2. पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों का Identity Card बनाने के लिए।

3. वीर नारियों एवं आश्रितों का पहचान पत्र बनाने के लिए।

4. बच्चों की पढ़ाई के लिए वित्तीय सहायता के लिए।

5. लड़की की शादी के लिए अनुदान हेतू।

6. अपना पता (Address) change करवाने हेतू।

7. Dependent Identity Card हेतू।

8. पूर्व सैनिकों के लिए जॉब के बारे जानने हेतू।

9. पूर्व सैनिक की मृत्यु के बाद क्रियाकर्म हेतू अनुदान के लिए।

10. पूर्व सैनिकों और वीर नारियों के आश्रितों के लिए ट्रेनिंग की जानकारी हेतू।

11. बच्चों के नाम का भाग II आदेश करवाने हेतू।

12. पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को पेंशन संबंधित परेशानी में पत्र बनवाने हेतू।

13. प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप स्कीम का फायदा लेने हेतू।

14. पूर्व सैनिकों और वीर नारियों के 100% विकलांग बच्चों के लिए वित्तीय सहायता।

15. विधवाओं की शादी हेतू वित्तीय सहायता।

16. होम लोन में interest Subsidy हेतू।

17. विकलांग सैनिकों को उपकरण खरीदने के लिए अनुदान।

अपने आश्रितों के पहचान पत्र के लिए यहां से आवेदन करें.....

https://adhikariarmy.blogspot.com/2022/06/dependents-identity-card.html



उत्तराखण्ड राज्य के सभी जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के संपर्क सूत्र :-

1. जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय अल्मोडा , दूरभाष नंबर : 05962-232210, 05962230246

Email : zskalmora-uk@gov.in


2. जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय बागेश्वर , दूरभाष नंबर : 05963-221751 

Email : zskbageshwar-uk@gov.in


3. जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय चमोली , दूरभाष नंबर : 01372-251481 

Email : zskchamoli-uk@gov.in


4. जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय चम्पावत , दूरभाष नंबर : 05965-230883 

Email : zskchampawat-uk@gov.in


5. जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय देहरादून , दूरभाष नंबर : 0135-2626091 

Email : zskdehradun-uk@gov.in


6. जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय हरिद्वार , दूरभाष नंबर : 01334-250082 

Email : zskharidwar-uk@gov.in


आप भी अपना नया कोरिजेंडम PPO यहां 👇 से देखें.....


7. जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय हल्द्धानी , दूरभाष नंबर : 05946-297345 

Email : zsknanital-uk@gov.in


8. जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय लैन्सडौन , दूरभाष नंबर : 01386-263149 

Email : zsklansdowne-uk@gov.in


9. जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय पौडी , दूरभाष नंबर : 01368-223399 

Email : zskpauri-uk@gov.in


10. जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय पिथौरागढ , दूरभाष नंबर : 05964-226771 

Email : zskpithoragarh-uk@gov.in


11. जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय रुद्रप्रयाग , दूरभाष नंबर : 01364-233584 

Email : zskrudraprayag-uk@gov.in


12. जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय टिहरी , दूरभाष नंबर : 01376-234145 

Email : zsktehri-uk@gov.in


13. जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय उधमसिंहनगर, दूरभाष नंबर:05944-250331 

Email : zskusnagar-uk@gov.in


14. जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय उत्तरकाशी , दूरभाष नंबर : 01374-222191

Email : zskuttarkashi-uk@gov.in


15. निदेशालय (राज्य सैनिक बोर्ड) 

दूरभाष नंबर 0135-2741481 

Email : dir-soldierwel-uk@nic.in



अपने स्पर्श PPO में आसानी से बदली करें मोबाईल📱नंबर और जन्मतिथि...🆕

नोट :- इसी प्रकार केन्द्रीय कर्मचारियों और रक्षा पेंशनरों से संबंधित सटीक जानकारी के लिए आप इस लिंक 👉 adhikariarmy.blogspot.com पर क्लिक कर सकते हैं या आप Google पर सीधे adhikariarmy.blogspot.com टाईप कर सकते हैं।

Request:- अगर आप लोगों को इस प्रकार की जानकारी फायदेमंद लगती हो तो कृपया यहां से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को डेस्कटॉप साईट पर रखने के लिए दाएं ऊपर तीन बिन्दुओं : पर क्लिक करके Desktop Site पर क्लिक करें और उसके बाद आपके बाएं तरफ सबसे ऊपर Follow के ऑप्शन को क्लिक कर दें ताकि समय समय पर आपको वेलफेयर सम्बंधित latest जानकारी मिलती रहे।

🙏🇮🇳जय हिन्द🇮🇳🙏 

Thank you very much.

गुरुवार, 26 मई 2022

Ex-servicemen बिटिया की शादी अनुदान के लिए केंद्रीय सैनिक बोर्ड से ऐसे प्राप्त करें 1-2 लाख रूपये तक की आर्थिक मदद #Veer Nari and ex servicemen daughter marriage grant

"Ex-servicemen और वीर नारियों के लिए बड़ी खुशखबरी ! जानिए शादी अनुदान (Veer Nari and ex servicemen daughter marriage grant) जैसी सुविधाएं, सरकारी योजनाओं के लाभ एवं आर्थिक मदद ...


नि:स्वार्थ सेवा भाव ही सर्वोपरि है।


ksb website #ऑनलाइन एप्लीकेशन #पीपीओ नंबर #pension order #आर्थिक मदद #शादी अनुदान #Ex-servicemen #daughter marriage #जन्म प्रमाण पत्र फॉर्म #ex servicemen daughter marriage grant

Ex-servicemen  और वीर नारियों के लिए आर्थिक मदद की खुशखबरी :- 

केंद्रीय सैनिक बोर्ड अपने पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को उनके पुत्री विवाह के लिए शादी अनुदान (आर्थिक मदद ) देता है। लेकिन आज भी जानकारी के आभाव में हमारे बहुत सारे जवान और वीर नारियां इसका लाभ नहीं ले पा रही हैं। मैं इसके बारे में यहां बहुत ही छोटे और बहुत ही आसान तरीके से बताने की कोशिश कर रहा हूं। ताकि आप घर बैठे अपने मोबाइल से इस ऑनलाइन एप्लीकेशन को भर सकते हैं। जिससे आपका पैसा और समय दोनों बचता है। केंद्रीय सैनिक बोर्ड अधिकतम पहले 2 बच्चों (Daughters) की शादी में यह लाभ देता है। वीर नारियों को एक daughter marriage के लिए 1 लाख रूपये की आर्थिक मदद देता है और Ex-servicemen  को एक बेटी की शादी के लिए 50 हजार रूपए का अनुदान देता है।

शादी अनुदान हेतु आवश्यक दस्तावेज (Important Documents to be uploaded) :- इन 6 important documents को आप अपने फोन से स्कैन करके भी ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं लेकिन ध्यान रहे कि कोई भी दस्तावेज साइज़ में 1mb से बड़ा ना हो :-


1. पर्सनल, फैमिली और सर्विस पार्टिकुलर  (Discharge Book से जिसमें उस बेटी का नाम भी हो)।


2. Proof of Age of Daughter (जन्म प्रमाण पत्र या मैट्रिकुलेशन प्रमाण पत्र)


3. मैरिज सर्टिफिकेट (शादी का प्रमाण पत्र)।


4. बैंक पासबुक का पहला पन्ना या कैंसिल चैक।


5. A Certificate from applicant (जिसमें ये लिखा हो कि मैंने अपनी इस बेटी की शादी के लिए राज्य सरकार या अन्य किसी संस्था से अनुदान नहीं लिया है।


6. पीपीओ नंबर  (pension order) की कॉपी।


✅ ECHS में 80 साल से ऊपर के आश्रितों को भारी छूट...👇 


Last Date for submission of online application for daughter marriage :- आप लोगों को बिटिया की शादी के दिन से 180 दिनों (6 माह) के अंदर ये ऑनलाइन एप्लीकेशन भरकर भेजनी है। शादी के 6 महीने बाद इस एप्लीकेशन को स्वीकार नहीं किया जायेगा। 


ऑनलाइन एप्लीकेशन (How to Apply online) :- सबसे पहले आप लोगों को केंद्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाइट (ksb website)- www.ksb.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यदि रजिस्ट्रेशन पहले से किया है तो आपके पास लॉगिन ID और पासवर्ड होगा। उसकी मदद से आप केंद्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाइट पर लॉगिन करके ऑनलाइन एप्लीकेशन भर सकते हैं। इस प्रक्रिया को भी मै चित्रों के माध्यम से step wise समझाने की कोशिश कर रहा हूं :-


Step (1).


ksb website #ऑनलाइन एप्लीकेशन #पीपीओ नंबर #pension order #आर्थिक मदद #शादी अनुदान #Ex-servicemen #daughter marriage #जन्म प्रमाण पत्र फॉर्म #ex servicemen daughter marriage grant

✅ Army Family अपने आश्रितों के पहचान पत्र के लिए यहां से आवेदन करें...🌹 

https://adhikariarmy.blogspot.com/2022/06/dependents-identity-card.html

Step (2).


ksb website #ऑनलाइन एप्लीकेशन #पीपीओ नंबर #pension order #आर्थिक मदद #शादी अनुदान #Ex-servicemen #daughter marriage #जन्म प्रमाण पत्र फॉर्म #ex servicemen daughter marriage grant

Step (3).

ksb website #ऑनलाइन एप्लीकेशन #पीपीओ नंबर #pension order #आर्थिक मदद #शादी अनुदान #Ex-servicemen #daughter marriage #जन्म प्रमाण पत्र फॉर्म #ex servicemen daughter marriage grant

✅NCC में नियुक्ति की ज्यादा जानकारी यहां 👇 से प्राप्त करें...🌹 

Step (4).


ksb website #ऑनलाइन एप्लीकेशन #पीपीओ नंबर #pension order #आर्थिक मदद #शादी अनुदान #Ex-servicemen #daughter marriage #जन्म प्रमाण पत्र फॉर्म #ex servicemen daughter marriage grant

Step (5).

ksb website #ऑनलाइन एप्लीकेशन #पीपीओ नंबर #pension order #आर्थिक मदद #शादी अनुदान #Ex-servicemen #daughter marriage #जन्म प्रमाण पत्र फॉर्म #ex servicemen daughter marriage grant

Step (6). यहां पर Part I में अपना पर्सनल detail भरें।

ksb website #ऑनलाइन एप्लीकेशन #पीपीओ नंबर #pension order #आर्थिक मदद #शादी अनुदान #Ex-servicemen #daughter marriage #जन्म प्रमाण पत्र फॉर्म #ex servicemen daughter marriage grant

Step (7). यहां Part II में अपने बैंक की detail भरें। Part III में अगर पहले आपने एक बेटी की शादी के लिए अनुदान लिया हो तो Add Earlier Grant को क्लिक करके भरें। और अब जिस बिटिया की शादी के लिए apply कर रहे हैं उनकी डिटेल भरें। उसके बाद 6 दस्तावेजों को यहां अपलोड करें।

✅आप भी अपना नया कोरिजेंडम PPO यहां 👇 से देखें...🌹 

ksb website #ऑनलाइन एप्लीकेशन #पीपीओ नंबर #pension order #आर्थिक मदद #शादी अनुदान #Ex-servicemen #daughter marriage #जन्म प्रमाण पत्र फॉर्म #ex servicemen daughter marriage grant

ऑनलाइन आवेदन के लिए इस ऑनलाइन एप्लीकेशन को भरने के बाद पूरी डिटेल जो आपने भरा है उसे अच्छी तरह जांच लें। सभी डिटेल ठीक होने पर इस एप्लीकेशन को Save and Forward कर दें।

For more information about Army Welfare scheme you may visit 👉 adhikariarmy.blogspot.com

👉ध्यान रखें :- उपरोक्त Veer Nari and ex servicemen daughter marriage grant केवल तीनों सेनाओं (Army, Navy और Air Force) के हवलदार रैंक या समकक्ष रैंक तक के जवानों और वीर नारियों को दिया जाता है। Application भरने में किसी प्रकार की परेशानी होने पर आप यहां कमेंट करके या आगे 👉 दिए गए मोबाइल नम्बर 8393087557 पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं। आपकी पूरी तरह से मदद की जाएगी।

🔑कृपया इन्हें भी जरूर जानें :- 


✅ यहां से जानें, भारत के गर्व की कहानी...🌺


✅ कुमाऊं रेजिमेंट के थल सेना प्रमुख एवं kumaon regiment ranikhet के परमवीर चक्र विजेता...🌺 


✅ यहां से जानें, नया family pension rules क्या कहता है...? 


✅ ex servicemen contributory health scheme लाभार्थियों को देना होगा पेमेंट...🌹 


✅ विकलांग Ex-servicemen एवं उनके आश्रितों के लिए आर्थिक मदद ...🌹


✅ ECHS (ex servicemen contributory health scheme) के लिए आश्रितों की पात्रता...🌹


नोट :- इसी प्रकार केन्द्रीय कर्मचारियों, Servicemen, Ex-Servicemen, Defence Pensioners और common people से संबंधित सटीक जानकारी के लिए आप इस लिंक 👉 https://adhikariarmy.blogspot.com पर क्लिक कर सकते हैं या आप Google पर सीधे https://adhikariarmy.blogspot.com टाईप कर सकते हैं।

Request:- अगर आप लोगों को इस प्रकार की जानकारी फायदेमंद लगती हो तो कृपया यहां से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को डेस्कटॉप साईट पर रखने के लिए दाएं ऊपर तीन बिन्दुओं : पर क्लिक करके Desktop Site पर क्लिक करें और उसके बाद आपके बाएं तरफ सबसे ऊपर Follow के ऑप्शन को क्लिक कर दें ताकि समय समय पर आपको वेलफेयर सम्बंधित latest जानकारी मिलती रहे।

🙏🇮🇳जय हिन्द🇮🇳🙏 

Thank you very much.

मंगलवार, 24 मई 2022

सेना से रिटायरमेंट के बाद CEA #Children Education Allowance #KSB #RSB #ZSB

     बच्चों की पढ़ाई के खर्चे के संबंध में 

     
Good News for Ex-servicemen and Veer Naries:- सेना से रिटायरमेंट के बाद भी पूर्व सैनिक या वीर नारी (हवलदार रैंक या समकक्ष) अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए केंद्रीय सैनिक बोर्ड से हर साल ₹ 24,000 क्लेम करा सकते हैं या ले सकते हैं। यह सुविधा कक्षा 1 में पढ़ने वाले बच्चों से लेकर 12वीं कक्षा और अंडर ग्रेजुएट में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई के लिए ले सकते हैं। केंद्रीय सैनिक बोर्ड हर साल एक बच्चे की पढ़ाई के लिए 1000 रूपये महीने या 12,000 रूपये एक साल के लिए देता है।

Last Date for submission of online application :- 


कृपया नीचे दिए गए समय को ध्यान में रखते हुए, आप सभी अपनी-अपनी एप्लीकेशन को ऑनलाइन भर सकते हैं।

(a). कक्षा 1 से कक्षा 9वीं और 11वीं के बच्चों के लिए 30 नवम्बर 2024 है। 

(b). बोर्ड की कक्षाओं 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित होने के बाद 30 नवम्बर 2024 है। 

(c). अंडर ग्रेजुएट कक्षाओं के लिए 30 नवंबर 2024 है।


🌹🇮🇳🌹कृपया सभी सैनिक परिवार इस सुविधा का लाभ जरूर लें.....


How to apply online (ऑनलाइन कैसे आवेदन करें)? :- 

जो जवान या वीर नारी पहली बार इसके लिए अप्लाई कर रहे हैं उनको सबसे पहले केंद्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाइट www.ksb.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। उसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। स्टेप्स को चित्र द्वारा समझाने की कोशिश की गई है।


रजिस्ट्रेशन करने का तरीका :- 

मात्र दो स्टेप्स में आप केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं :-

Step 1 :- सबसे पहले आप लोग अपने मोबाईल 📱, लैपटॉप, टैबलेट या डेस्कटॉप कंप्यूटर पर www.ksb.gov.in Google में www.ksb.gov.in टाईप करें या ksb login भी लिख सकते हैं। उसके बाद Welcome to Kendriya Sainik Board Department of Ex-servicemen के ऊपर क्लिक करें।


प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना पाने के लिए JCOs एवं ORs यहां 👇से आवेदन करें ...


Step 2 :- यहां पर केंद्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाइट खुल जायेगी। आपको टॉप में तीन चीजें Login/Register/Status of Application दिखाई देंगे। कृपया आप रजिस्टर में क्लिक करें और पूरी डिटेल भरकर Submit कर दें।


केंद्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके मोबाइल नम्बर और मेल आई.डी. पर इसकी यूजर आई.डी. और पासवर्ड आएगा। इस यूजर आई.डी. और पासवर्ड 🔑 को हमेशा संभालकर रखें, इसे किसी के साथ भी शेयर ना करें। इसकी मदद से आप लॉगिन कर सकते हैं और ऑनलाइन एप्लीकेशन भरकर उसमें अपने सभी दस्तावेजों को अपलोड करके एप्लीकेशन को Save and Forward कर सकते हैं । इस प्रोसेस को भी मैंने चित्र के माध्यम से समझाने की कोशिश की है:-

रिटायरमेंट व्यक्ति की पत्नियां कृपया ध्यान दें ...

लॉगिन करने का तरीका :-

आप घर बैठे इस एप्लीकेशन को केवल 5 स्टेप्स में पूरा कर सकते हैं :-

Step १ :- यहां फिर से केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाइट को खोलें। अब Login पर क्लिक करें।


80 साल से ऊपर के आश्रितों को भारी छूट 👇.....

Step :- आप यहां भेजे गए यूजर आई.डी. और पासवर्ड 🔑 की मदद से  लॉगिन करें।


Step ३ :- यहां पर आप  New Application के ऊपर क्लिक करें।


JCOs एवं ORs के लिए भी  ₹ 50,000 प्रतिमाह तक कमाने का सुनहरा मौका...

Step ४ :- यहां पर Financial Assistance for Education of Children/Widows of ESM के ऊपर क्लिक करें।


Step ५ :- अब यहां पूरी एप्लिकशन
 खुल जायेगी। यह एप्लीकेशन तीन भागों (Part-1, Part-2 और Part-3) में होती है। पार्ट 1 में पर्सनल डिटेल और सर्विस डिटेल भर दें। पार्ट 2 में बैंक की डिटेल भरनी होती है। और अगर आपने इससे पहले भी ये चिल्ड्रन एजुकेशन ग्रांट लिया है, तो उसकी डिटेल Add Earlier Grant Detail में क्लिक करके भर सकते हैं। पार्ट 3 में बच्चों की डिटेल भरें, जिनके लिए आप एजुकेशन ग्रांट चाह रहे हैं। उसके बाद सभी 9 दस्तावेजों को अपलोड करें।
     अंत में। I Understand ☑️ पर क्लिक करके एप्लीकेशन को Save and Forward कर दें। उसके बाद अपने रिस्पेक्टिव जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में संपर्क करें।

बिटिया की शादी हेतू अनुदान यहां 👇 से प्राप्त करें 


🌹🌷05 मिनट में आज ही अपने मोबाईल से लाईफ सर्टिफिकेट जमा करें..... https://adhikariarmy.blogspot.com/2023/02/latest-update.html

Important documents to be uploaded :- 

आपको ये 9 दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने हैं। ध्यान रहे कि ये सभी दस्तावेज केवल pdf/jpeg/jpg/png फॉर्मेट में ही होने चाहिए और एक दस्तावेज का साईज 1 MB से बड़ा नहीं होना चाहिए :-

1. सर्विस पार्टिकुलर (डिस्चार्ज बुक से)।
2. पहचान पत्र।
3. आधार कार्ड।
4. बैंक पासबुक का पहला पन्ना या कैंसिल चैक।
5. पहले बच्चे की मार्कशीट।
6. दूसरे बच्चे की मार्कशीट।
7. सेल्फ डिक्लेरेशन सर्टिफिकेट।
8. फैमिली डिटेल (डिस्चार्ज बुक से)।
9. पी.पी.ओ. की कॉपी।

नोट :- कृपया अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन एप्लीकेशन भर दें ताकि इसकी धनराशि जल्दी से जल्दी आपके खाते में आ सके। एप्लीकेशन भरते समय किसी प्रकार की परेशानी होने पर आप लोग कमेंट करके पूछ सकते हैं। 


OROP 3 में कितनी बढ़ी पेंशन ? यहां 👇से जानें.....

नोट :- इसी प्रकार केन्द्रीय कर्मचारियों और रक्षा पेंशनरों से संबंधित सटीक जानकारी के लिए आप इस लिंक 👉 adhikariarmy.blogspot.com पर क्लिक कर सकते हैं या आप Google पर सीधे adhikariarmy.blogspot.com टाईप कर सकते हैं।

Request:- अगर आप लोगों को इस प्रकार की जानकारी फायदेमंद लगती हो तो कृपया यहां से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को डेस्कटॉप साईट पर रखने के लिए दाएं ऊपर तीन बिन्दुओं : पर क्लिक करके Desktop Site पर क्लिक करें और उसके बाद आपके बाएं तरफ सबसे ऊपर Follow के ऑप्शन को क्लिक कर दें ताकि समय समय पर आपको वेलफेयर सम्बंधित latest जानकारी मिलती रहे।

🙏🇮🇳जय हिन्द🇮🇳🙏 

Thank you very much.

Happy Infantry Day 2025 #भारतीय सेना एवं पैदल सेना दिवस का योगदान तथा महत्व और 27 अक्टूबर का इतिहास #Infantry Regiment

जानिए,भारतीय सेना में पैदल सेना   दिवस  27 अक्टूबर का इतिहास  तथा  भारतीय सेना की वीरता और ऐतिहासिक जीत और योगदान ( Happy Infantry Day 2025...