"Ex-servicemen और वीर नारियों के लिए बड़ी खुशखबरी ! जानिए शादी अनुदान (Veer Nari and ex servicemen daughter marriage grant) जैसी सुविधाएं, सरकारी योजनाओं के लाभ एवं आर्थिक मदद ...
नि:स्वार्थ सेवा भाव ही सर्वोपरि है।
Ex-servicemen और वीर नारियों के लिए आर्थिक मदद की खुशखबरी :-
केंद्रीय सैनिक बोर्ड अपने पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को उनके पुत्री विवाह के लिए शादी अनुदान (आर्थिक मदद ) देता है। लेकिन आज भी जानकारी के आभाव में हमारे बहुत सारे जवान और वीर नारियां इसका लाभ नहीं ले पा रही हैं। मैं इसके बारे में यहां बहुत ही छोटे और बहुत ही आसान तरीके से बताने की कोशिश कर रहा हूं। ताकि आप घर बैठे अपने मोबाइल से इस ऑनलाइन एप्लीकेशन को भर सकते हैं। जिससे आपका पैसा और समय दोनों बचता है। केंद्रीय सैनिक बोर्ड अधिकतम पहले 2 बच्चों (Daughters) की शादी में यह लाभ देता है। वीर नारियों को एक daughter marriage के लिए 1 लाख रूपये की आर्थिक मदद देता है और Ex-servicemen को एक बेटी की शादी के लिए 50 हजार रूपए का अनुदान देता है।
शादी अनुदान हेतु आवश्यक दस्तावेज (Important Documents to be uploaded) :- इन 6 important documents को आप अपने फोन से स्कैन करके भी ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं लेकिन ध्यान रहे कि कोई भी दस्तावेज साइज़ में 1mb से बड़ा ना हो :-
1. पर्सनल, फैमिली और सर्विस पार्टिकुलर (Discharge Book से जिसमें उस बेटी का नाम भी हो)।
2. Proof of Age of Daughter (जन्म प्रमाण पत्र या मैट्रिकुलेशन प्रमाण पत्र)
3. मैरिज सर्टिफिकेट (शादी का प्रमाण पत्र)।
4. बैंक पासबुक का पहला पन्ना या कैंसिल चैक।
5. A Certificate from applicant (जिसमें ये लिखा हो कि मैंने अपनी इस बेटी की शादी के लिए राज्य सरकार या अन्य किसी संस्था से अनुदान नहीं लिया है।
6. पीपीओ नंबर (pension order) की कॉपी।
Last Date for submission of online application for daughter marriage :- आप लोगों को बिटिया की शादी के दिन से 180 दिनों (6 माह) के अंदर ये ऑनलाइन एप्लीकेशन भरकर भेजनी है। शादी के 6 महीने बाद इस एप्लीकेशन को स्वीकार नहीं किया जायेगा।
ऑनलाइन एप्लीकेशन (How to Apply online) :- सबसे पहले आप लोगों को केंद्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाइट (ksb website)- www.ksb.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यदि रजिस्ट्रेशन पहले से किया है तो आपके पास लॉगिन ID और पासवर्ड होगा। उसकी मदद से आप केंद्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाइट पर लॉगिन करके ऑनलाइन एप्लीकेशन भर सकते हैं। इस प्रक्रिया को भी मै चित्रों के माध्यम से step wise समझाने की कोशिश कर रहा हूं :-
Step (1).
✅ Army Family अपने आश्रितों के पहचान पत्र के लिए यहां से आवेदन करें...🌹
https://adhikariarmy.blogspot.com/2022/06/dependents-identity-card.html
Step (2).
Step (7). यहां Part II में अपने बैंक की detail भरें। Part III में अगर पहले आपने एक बेटी की शादी के लिए अनुदान लिया हो तो Add Earlier Grant को क्लिक करके भरें। और अब जिस बिटिया की शादी के लिए apply कर रहे हैं उनकी डिटेल भरें। उसके बाद 6 दस्तावेजों को यहां अपलोड करें।
🔑कृपया इन्हें भी जरूर जानें :-
Request:- अगर आप लोगों को इस प्रकार की जानकारी फायदेमंद लगती हो तो कृपया यहां से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को डेस्कटॉप साईट पर रखने के लिए दाएं ऊपर तीन बिन्दुओं : पर क्लिक करके Desktop Site पर क्लिक करें और उसके बाद आपके बाएं तरफ सबसे ऊपर Follow के ऑप्शन को क्लिक कर दें ताकि समय समय पर आपको वेलफेयर सम्बंधित latest जानकारी मिलती रहे।
🙏🇮🇳जय हिन्द🇮🇳🙏
Thank you very much.





















