गुरुवार, 26 मई 2022

Ex-servicemen बिटिया की शादी अनुदान के लिए केंद्रीय सैनिक बोर्ड से ऐसे प्राप्त करें 1-2 लाख रूपये तक की आर्थिक मदद #Veer Nari and ex servicemen daughter marriage grant

"Ex-servicemen और वीर नारियों के लिए बड़ी खुशखबरी ! जानिए शादी अनुदान (Veer Nari and ex servicemen daughter marriage grant) जैसी सुविधाएं, सरकारी योजनाओं के लाभ एवं आर्थिक मदद ...


नि:स्वार्थ सेवा भाव ही सर्वोपरि है।


ksb website #ऑनलाइन एप्लीकेशन #पीपीओ नंबर #pension order #आर्थिक मदद #शादी अनुदान #Ex-servicemen #daughter marriage #जन्म प्रमाण पत्र फॉर्म #ex servicemen daughter marriage grant

Ex-servicemen  और वीर नारियों के लिए आर्थिक मदद की खुशखबरी :- 

केंद्रीय सैनिक बोर्ड अपने पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को उनके पुत्री विवाह के लिए शादी अनुदान (आर्थिक मदद ) देता है। लेकिन आज भी जानकारी के आभाव में हमारे बहुत सारे जवान और वीर नारियां इसका लाभ नहीं ले पा रही हैं। मैं इसके बारे में यहां बहुत ही छोटे और बहुत ही आसान तरीके से बताने की कोशिश कर रहा हूं। ताकि आप घर बैठे अपने मोबाइल से इस ऑनलाइन एप्लीकेशन को भर सकते हैं। जिससे आपका पैसा और समय दोनों बचता है। केंद्रीय सैनिक बोर्ड अधिकतम पहले 2 बच्चों (Daughters) की शादी में यह लाभ देता है। वीर नारियों को एक daughter marriage के लिए 1 लाख रूपये की आर्थिक मदद देता है और Ex-servicemen  को एक बेटी की शादी के लिए 50 हजार रूपए का अनुदान देता है।

शादी अनुदान हेतु आवश्यक दस्तावेज (Important Documents to be uploaded) :- इन 6 important documents को आप अपने फोन से स्कैन करके भी ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं लेकिन ध्यान रहे कि कोई भी दस्तावेज साइज़ में 1mb से बड़ा ना हो :-


1. पर्सनल, फैमिली और सर्विस पार्टिकुलर  (Discharge Book से जिसमें उस बेटी का नाम भी हो)।


2. Proof of Age of Daughter (जन्म प्रमाण पत्र या मैट्रिकुलेशन प्रमाण पत्र)


3. मैरिज सर्टिफिकेट (शादी का प्रमाण पत्र)।


4. बैंक पासबुक का पहला पन्ना या कैंसिल चैक।


5. A Certificate from applicant (जिसमें ये लिखा हो कि मैंने अपनी इस बेटी की शादी के लिए राज्य सरकार या अन्य किसी संस्था से अनुदान नहीं लिया है।


6. पीपीओ नंबर  (pension order) की कॉपी।


✅ ECHS में 80 साल से ऊपर के आश्रितों को भारी छूट...👇 


Last Date for submission of online application for daughter marriage :- आप लोगों को बिटिया की शादी के दिन से 180 दिनों (6 माह) के अंदर ये ऑनलाइन एप्लीकेशन भरकर भेजनी है। शादी के 6 महीने बाद इस एप्लीकेशन को स्वीकार नहीं किया जायेगा। 


ऑनलाइन एप्लीकेशन (How to Apply online) :- सबसे पहले आप लोगों को केंद्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाइट (ksb website)- www.ksb.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यदि रजिस्ट्रेशन पहले से किया है तो आपके पास लॉगिन ID और पासवर्ड होगा। उसकी मदद से आप केंद्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाइट पर लॉगिन करके ऑनलाइन एप्लीकेशन भर सकते हैं। इस प्रक्रिया को भी मै चित्रों के माध्यम से step wise समझाने की कोशिश कर रहा हूं :-


Step (1).


ksb website #ऑनलाइन एप्लीकेशन #पीपीओ नंबर #pension order #आर्थिक मदद #शादी अनुदान #Ex-servicemen #daughter marriage #जन्म प्रमाण पत्र फॉर्म #ex servicemen daughter marriage grant

✅ Army Family अपने आश्रितों के पहचान पत्र के लिए यहां से आवेदन करें...🌹 

https://adhikariarmy.blogspot.com/2022/06/dependents-identity-card.html

Step (2).


ksb website #ऑनलाइन एप्लीकेशन #पीपीओ नंबर #pension order #आर्थिक मदद #शादी अनुदान #Ex-servicemen #daughter marriage #जन्म प्रमाण पत्र फॉर्म #ex servicemen daughter marriage grant

Step (3).

ksb website #ऑनलाइन एप्लीकेशन #पीपीओ नंबर #pension order #आर्थिक मदद #शादी अनुदान #Ex-servicemen #daughter marriage #जन्म प्रमाण पत्र फॉर्म #ex servicemen daughter marriage grant

✅NCC में नियुक्ति की ज्यादा जानकारी यहां 👇 से प्राप्त करें...🌹 

Step (4).


ksb website #ऑनलाइन एप्लीकेशन #पीपीओ नंबर #pension order #आर्थिक मदद #शादी अनुदान #Ex-servicemen #daughter marriage #जन्म प्रमाण पत्र फॉर्म #ex servicemen daughter marriage grant

Step (5).

ksb website #ऑनलाइन एप्लीकेशन #पीपीओ नंबर #pension order #आर्थिक मदद #शादी अनुदान #Ex-servicemen #daughter marriage #जन्म प्रमाण पत्र फॉर्म #ex servicemen daughter marriage grant

Step (6). यहां पर Part I में अपना पर्सनल detail भरें।

ksb website #ऑनलाइन एप्लीकेशन #पीपीओ नंबर #pension order #आर्थिक मदद #शादी अनुदान #Ex-servicemen #daughter marriage #जन्म प्रमाण पत्र फॉर्म #ex servicemen daughter marriage grant

Step (7). यहां Part II में अपने बैंक की detail भरें। Part III में अगर पहले आपने एक बेटी की शादी के लिए अनुदान लिया हो तो Add Earlier Grant को क्लिक करके भरें। और अब जिस बिटिया की शादी के लिए apply कर रहे हैं उनकी डिटेल भरें। उसके बाद 6 दस्तावेजों को यहां अपलोड करें।

✅आप भी अपना नया कोरिजेंडम PPO यहां 👇 से देखें...🌹 

ksb website #ऑनलाइन एप्लीकेशन #पीपीओ नंबर #pension order #आर्थिक मदद #शादी अनुदान #Ex-servicemen #daughter marriage #जन्म प्रमाण पत्र फॉर्म #ex servicemen daughter marriage grant

ऑनलाइन आवेदन के लिए इस ऑनलाइन एप्लीकेशन को भरने के बाद पूरी डिटेल जो आपने भरा है उसे अच्छी तरह जांच लें। सभी डिटेल ठीक होने पर इस एप्लीकेशन को Save and Forward कर दें।

For more information about Army Welfare scheme you may visit 👉 adhikariarmy.blogspot.com

👉ध्यान रखें :- उपरोक्त Veer Nari and ex servicemen daughter marriage grant केवल तीनों सेनाओं (Army, Navy और Air Force) के हवलदार रैंक या समकक्ष रैंक तक के जवानों और वीर नारियों को दिया जाता है। Application भरने में किसी प्रकार की परेशानी होने पर आप यहां कमेंट करके या आगे 👉 दिए गए मोबाइल नम्बर 8393087557 पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं। आपकी पूरी तरह से मदद की जाएगी।

🔑कृपया इन्हें भी जरूर जानें :- 


✅ यहां से जानें, भारत के गर्व की कहानी...🌺


✅ कुमाऊं रेजिमेंट के थल सेना प्रमुख एवं kumaon regiment ranikhet के परमवीर चक्र विजेता...🌺 


✅ यहां से जानें, नया family pension rules क्या कहता है...? 


✅ ex servicemen contributory health scheme लाभार्थियों को देना होगा पेमेंट...🌹 


✅ विकलांग Ex-servicemen एवं उनके आश्रितों के लिए आर्थिक मदद ...🌹


✅ ECHS (ex servicemen contributory health scheme) के लिए आश्रितों की पात्रता...🌹


नोट :- इसी प्रकार केन्द्रीय कर्मचारियों, Servicemen, Ex-Servicemen, Defence Pensioners और common people से संबंधित सटीक जानकारी के लिए आप इस लिंक 👉 https://adhikariarmy.blogspot.com पर क्लिक कर सकते हैं या आप Google पर सीधे https://adhikariarmy.blogspot.com टाईप कर सकते हैं।

Request:- अगर आप लोगों को इस प्रकार की जानकारी फायदेमंद लगती हो तो कृपया यहां से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को डेस्कटॉप साईट पर रखने के लिए दाएं ऊपर तीन बिन्दुओं : पर क्लिक करके Desktop Site पर क्लिक करें और उसके बाद आपके बाएं तरफ सबसे ऊपर Follow के ऑप्शन को क्लिक कर दें ताकि समय समय पर आपको वेलफेयर सम्बंधित latest जानकारी मिलती रहे।

🙏🇮🇳जय हिन्द🇮🇳🙏 

Thank you very much.

मंगलवार, 24 मई 2022

सेना से रिटायरमेंट के बाद CEA #Children Education Allowance #KSB #RSB #ZSB

     बच्चों की पढ़ाई के खर्चे के संबंध में 

     
Good News for Ex-servicemen and Veer Naries:- सेना से रिटायरमेंट के बाद भी पूर्व सैनिक या वीर नारी (हवलदार रैंक या समकक्ष) अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए केंद्रीय सैनिक बोर्ड से हर साल ₹ 24,000 क्लेम करा सकते हैं या ले सकते हैं। यह सुविधा कक्षा 1 में पढ़ने वाले बच्चों से लेकर 12वीं कक्षा और अंडर ग्रेजुएट में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई के लिए ले सकते हैं। केंद्रीय सैनिक बोर्ड हर साल एक बच्चे की पढ़ाई के लिए 1000 रूपये महीने या 12,000 रूपये एक साल के लिए देता है।

Last Date for submission of online application :- 


कृपया नीचे दिए गए समय को ध्यान में रखते हुए, आप सभी अपनी-अपनी एप्लीकेशन को ऑनलाइन भर सकते हैं।

(a). कक्षा 1 से कक्षा 9वीं और 11वीं के बच्चों के लिए 30 नवम्बर 2024 है। 

(b). बोर्ड की कक्षाओं 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित होने के बाद 30 नवम्बर 2024 है। 

(c). अंडर ग्रेजुएट कक्षाओं के लिए 30 नवंबर 2024 है।


🌹🇮🇳🌹कृपया सभी सैनिक परिवार इस सुविधा का लाभ जरूर लें.....


How to apply online (ऑनलाइन कैसे आवेदन करें)? :- 

जो जवान या वीर नारी पहली बार इसके लिए अप्लाई कर रहे हैं उनको सबसे पहले केंद्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाइट www.ksb.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। उसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। स्टेप्स को चित्र द्वारा समझाने की कोशिश की गई है।


रजिस्ट्रेशन करने का तरीका :- 

मात्र दो स्टेप्स में आप केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं :-

Step 1 :- सबसे पहले आप लोग अपने मोबाईल 📱, लैपटॉप, टैबलेट या डेस्कटॉप कंप्यूटर पर www.ksb.gov.in Google में www.ksb.gov.in टाईप करें या ksb login भी लिख सकते हैं। उसके बाद Welcome to Kendriya Sainik Board Department of Ex-servicemen के ऊपर क्लिक करें।


प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना पाने के लिए JCOs एवं ORs यहां 👇से आवेदन करें ...


Step 2 :- यहां पर केंद्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाइट खुल जायेगी। आपको टॉप में तीन चीजें Login/Register/Status of Application दिखाई देंगे। कृपया आप रजिस्टर में क्लिक करें और पूरी डिटेल भरकर Submit कर दें।


केंद्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके मोबाइल नम्बर और मेल आई.डी. पर इसकी यूजर आई.डी. और पासवर्ड आएगा। इस यूजर आई.डी. और पासवर्ड 🔑 को हमेशा संभालकर रखें, इसे किसी के साथ भी शेयर ना करें। इसकी मदद से आप लॉगिन कर सकते हैं और ऑनलाइन एप्लीकेशन भरकर उसमें अपने सभी दस्तावेजों को अपलोड करके एप्लीकेशन को Save and Forward कर सकते हैं । इस प्रोसेस को भी मैंने चित्र के माध्यम से समझाने की कोशिश की है:-

रिटायरमेंट व्यक्ति की पत्नियां कृपया ध्यान दें ...

लॉगिन करने का तरीका :-

आप घर बैठे इस एप्लीकेशन को केवल 5 स्टेप्स में पूरा कर सकते हैं :-

Step १ :- यहां फिर से केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाइट को खोलें। अब Login पर क्लिक करें।


80 साल से ऊपर के आश्रितों को भारी छूट 👇.....

Step :- आप यहां भेजे गए यूजर आई.डी. और पासवर्ड 🔑 की मदद से  लॉगिन करें।


Step ३ :- यहां पर आप  New Application के ऊपर क्लिक करें।


JCOs एवं ORs के लिए भी  ₹ 50,000 प्रतिमाह तक कमाने का सुनहरा मौका...

Step ४ :- यहां पर Financial Assistance for Education of Children/Widows of ESM के ऊपर क्लिक करें।


Step ५ :- अब यहां पूरी एप्लिकशन
 खुल जायेगी। यह एप्लीकेशन तीन भागों (Part-1, Part-2 और Part-3) में होती है। पार्ट 1 में पर्सनल डिटेल और सर्विस डिटेल भर दें। पार्ट 2 में बैंक की डिटेल भरनी होती है। और अगर आपने इससे पहले भी ये चिल्ड्रन एजुकेशन ग्रांट लिया है, तो उसकी डिटेल Add Earlier Grant Detail में क्लिक करके भर सकते हैं। पार्ट 3 में बच्चों की डिटेल भरें, जिनके लिए आप एजुकेशन ग्रांट चाह रहे हैं। उसके बाद सभी 9 दस्तावेजों को अपलोड करें।
     अंत में। I Understand ☑️ पर क्लिक करके एप्लीकेशन को Save and Forward कर दें। उसके बाद अपने रिस्पेक्टिव जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में संपर्क करें।

बिटिया की शादी हेतू अनुदान यहां 👇 से प्राप्त करें 


🌹🌷05 मिनट में आज ही अपने मोबाईल से लाईफ सर्टिफिकेट जमा करें..... https://adhikariarmy.blogspot.com/2023/02/latest-update.html

Important documents to be uploaded :- 

आपको ये 9 दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने हैं। ध्यान रहे कि ये सभी दस्तावेज केवल pdf/jpeg/jpg/png फॉर्मेट में ही होने चाहिए और एक दस्तावेज का साईज 1 MB से बड़ा नहीं होना चाहिए :-

1. सर्विस पार्टिकुलर (डिस्चार्ज बुक से)।
2. पहचान पत्र।
3. आधार कार्ड।
4. बैंक पासबुक का पहला पन्ना या कैंसिल चैक।
5. पहले बच्चे की मार्कशीट।
6. दूसरे बच्चे की मार्कशीट।
7. सेल्फ डिक्लेरेशन सर्टिफिकेट।
8. फैमिली डिटेल (डिस्चार्ज बुक से)।
9. पी.पी.ओ. की कॉपी।

नोट :- कृपया अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन एप्लीकेशन भर दें ताकि इसकी धनराशि जल्दी से जल्दी आपके खाते में आ सके। एप्लीकेशन भरते समय किसी प्रकार की परेशानी होने पर आप लोग कमेंट करके पूछ सकते हैं। 


OROP 3 में कितनी बढ़ी पेंशन ? यहां 👇से जानें.....

नोट :- इसी प्रकार केन्द्रीय कर्मचारियों और रक्षा पेंशनरों से संबंधित सटीक जानकारी के लिए आप इस लिंक 👉 adhikariarmy.blogspot.com पर क्लिक कर सकते हैं या आप Google पर सीधे adhikariarmy.blogspot.com टाईप कर सकते हैं।

Request:- अगर आप लोगों को इस प्रकार की जानकारी फायदेमंद लगती हो तो कृपया यहां से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को डेस्कटॉप साईट पर रखने के लिए दाएं ऊपर तीन बिन्दुओं : पर क्लिक करके Desktop Site पर क्लिक करें और उसके बाद आपके बाएं तरफ सबसे ऊपर Follow के ऑप्शन को क्लिक कर दें ताकि समय समय पर आपको वेलफेयर सम्बंधित latest जानकारी मिलती रहे।

🙏🇮🇳जय हिन्द🇮🇳🙏 

Thank you very much.

सोमवार, 16 मई 2022

रिटायरमेंट के बाद एक्सटेंडेड आर्मी ग्रुप इंश्योरेंस की पूरी जानकारी #Extended Army Group Insurance Fund : Revised 2022 #AGIF Riskcover

AGIF (Army Group Insurance Fund) की पूरी जानकारी   :-


AGIF #army group insurance #agif website

 AGIF आर्मी के सभी पदों को रिटायरमेंट के बाद भी इंश्योरेंस कवर प्रदान करता है। रिटायर होते समय कुछ राशि काटकर ये बीमा रिटायर के 26-30 साल बाद या 75-80 साल की उम्र (इनमें जो पहले हो वह मान्य होगा) तक दिया जाता है। इसकी राशि जो रिटायरमेंट के समय जमा की जाती है वह या तो Refundable / Non Refundable होती है। अगर रिफंडेबल हो तो यह राशि पूर्व सैनिक को ऊपर दिए अवधि के बाद वापस भेज दी जाती है, याद रहे कि यह राशि उन्हीं लोगों के बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी जो पूर्व सैनिक या वीर नारियां इसके लिए आवेदन करेंगे। जिसे survival benefit भी कहा जाता है। यदि यह बीमा राशि Non refundable हो तो जीवित सैनिकों को इसका कुछ भी पैसा वापस नहीं मिलता है।

     लेकिन जानकारी के आभाव में आज भी पूर्व सैनिकों के परिवार वाले इस जीवन बीमा का लाभ नहीं ले पाते हैं। जो सैनिक (ऑफिसर, जे.सी.ओ. और अन्य पद) 01 जून 2022 के बाद सेना से सेवामुक्त हो रहे हैं उनके लिए बीमा धनराशि 15 लाख रूपये अधिकारी वर्ग तथा 7 लाख 50 हजार रूपये जे.सी.ओ. और अन्य पदों के लिए कर दी गई है। पहले यह जीवन बीमा धनराशि अधिकारी वर्ग के लिए ₹ 10 लाख तथा जे.सी.ओ. और अन्य पदों के लिए ₹ 5 लाख थी।


AGIF #army group insurance #agif website

   

  ✅ Ex-servicemen की दूसरी पारी की शुरुआत के लिए AWPO की भूमिका...


जीवन बीमा से मिलने वाली राशि उस व्यक्ति (जिनकी जान चले गई है) का स्थान नहीं ले सकती, लेकिन परिवार को उनके जीवनयापन के खर्चों को वहन करने में और परिवार की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में थोड़ी बहुत मदद करती है। 

Death Claim कराने का तरीका :- अगर किसी Ex-servicemen की मृत्यु हो जाती है तो विधवा को  death claim benefit दिया जाता है उसके लिए निम्न दस्तावेजों को अपने हस्ताक्षर करके AGIF के ऑफिस के पते पर जल्दी से जल्दी भेज देना चाहिए। यह राशि लगभग 15-20 दिनों के भीतर दिए हुए बैंक अकाउंट में भेज दी जाती है :-


1. Original Extended Army Group Insurance Certificate (दोनों तरफ विधवा के हस्ताक्षर किए हुए)।

2. बैंक पासबुक के पहले पन्ने की फोटो कॉपी या कैंसिल चैक की कॉपी।

3. Death Certificate (पूर्व सैनिक)।

4. विधवा की तरफ से Army Group Insurance Fund (AGIF) को एक एप्लीकेशन जिसमें मोबाइल नम्बर और ईमेल दर्ज किया हो।

AGIF ऑफिस का पता  :- Survival benefit या death claim पाने के लिए पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को सभी दस्तावेजों को इस पते पर जल्दी से जल्दी भेज देना चाहिए :-

Army Group Insurance Fund (सेना सामूहिक बीमा निधि)

AGI Bhawan, Rao Tula Ram Marg (ए.जी.आई. भवन, राव तुला राम मार्ग)

Post Bag No.14 (पोस्ट बैग नं. 14)

P.O.- Vasant Vihar (पोस्ट ऑफिस - वसंत विहार)

New Delhi - 110057 (नई दिल्ली - 110057)


Survival Claim कराने का तरीका :- अगर कोई Ex-servicemen दिए हुवे अवधि के बाद भी जीवित रहते हैं, और उनकी धनराशि Refundable (वापिस होने वाली प्रीमियम) होती है। तो उनको survival benefit claim दिया जाता है। इसके लिए पूर्व सैनिकों को निम्न दस्तावेजों को अपने हस्ताक्षर करके AGIF के ऑफिस के पते पर जल्दी से जल्दी भेज देना चाहिए :-

1. Original Extended Army Group Insurance Certificate (हस्ताक्षर करके)।

2. बैंक पासबुक के पहले पन्ने की फोटो कॉपी या कैंसिल चैक की कॉपी।

3. Ex-servicemen की तरफ से AGIF को एक एप्लीकेशन जिसमें मोबाइल नम्बर और E-mail ID दर्ज किया हो।

For more information about Army Welfare scheme you may visit 👉 adhikariarmy.blogspot.com


✅यहां से जानें, Army Family से Riste बनाने के अनमोल फायदे...👍👌


AGIF #army group insurance #agif website

✅ राष्ट्रीय स्तर पर (AWPO Job) Ex-servicemen के लिए ₹ 59,000 प्रतिमाह तक की जॉब के सुनहरे अवसर...🌹 

Army group insurance (AGIF) का ओरिजिनल बॉन्ड गुम होने पर death benefit या Survival benefit लेने का तरीका :-

यदि किसी पूर्व सैनिक या वीर नारियों को इसका ओरिजिनल बॉन्ड नहीं मिल रहा है, तो वो डेथ क्लेम या Survival claim लेने के लिए निम्न दस्तावेजों को AGIF ऑफिस में जल्दी से जल्दी भिजवा दें :-

1. पूर्व सैनिक या वीर नारी द्वारा लिखा पत्र, जिसमें AGIF के ओरिजिनल बॉन्ड की गुम होने की सूचना और बाद में मिलने पर army group insurance ऑफिस को वापस करने की सूचना देनी होती हैं।

2. बैंक अकाउंट की जानकारी।

3. Death certificate (Death benefit के लिए)।

     AGIF के बारे ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस contact number 01126142749 पर संपर्क भी कर सकते हैं। या इस लिंक द्वारा website www.Indianarmy.nic.in पर जाकर अपने सवालों का जवाब पा सकते हैं।

AGIF #army group insurance #agif website


     
AGIF #army group insurance #agif website






    ✅ तभी तो मैं सैनिक कहलाता हूं...🌹


✅ Servicemen एवं Ex-servicemen की सहायता हेतू हेल्पलाइन जारी.....🌹



नोट :- इसी प्रकार केन्द्रीय कर्मचारियों, Servicemen, Ex-Servicemen और Defence Pensioners से संबंधित सटीक जानकारी के लिए आप इस लिंक 👉 https://adhikariarmy.blogspot.com पर क्लिक कर सकते हैं या आप Google पर सीधे https://adhikariarmy.blogspot.com टाईप कर सकते हैं।

Request:- अगर आप लोगों को इस प्रकार की जानकारी फायदेमंद लगती हो तो कृपया यहां से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को डेस्कटॉप साईट पर रखने के लिए दाएं ऊपर तीन बिन्दुओं : पर क्लिक करके Desktop Site पर क्लिक करें और उसके बाद आपके बाएं तरफ सबसे ऊपर Follow के ऑप्शन को क्लिक कर दें ताकि समय समय पर आपको वेलफेयर सम्बंधित latest जानकारी मिलती रहे।

🙏🇮🇳जय हिन्द🇮🇳🙏 

Thank you very much.

Happy Infantry Day 2025 #भारतीय सेना एवं पैदल सेना दिवस का योगदान तथा महत्व और 27 अक्टूबर का इतिहास #Infantry Regiment

जानिए,भारतीय सेना में पैदल सेना   दिवस  27 अक्टूबर का इतिहास  तथा  भारतीय सेना की वीरता और ऐतिहासिक जीत और योगदान ( Happy Infantry Day 2025...