रविवार, 9 फ़रवरी 2025

१३७ प्रादेशिक सेना में भर्ती रैली #Recruitment Rally in 137 Composite Ecological Task Force Bn (TA)

"लक्ष्य न ओझल होने पाए, कदम मिलाकर चल।

मंजिल तेरे पग चूमेगी, आज नहीं तो कल।।"

सभी पूर्व सैनिकों के लिए बहुत ही शानदार अवसर...

१३७ कंपोजिट इकोलॉजिकल टास्क फोर्स बटालियन (प्रादेशिक सेना) ३९ गोरखा राइफल्स राष्ट्रीय स्तर पर एक भर्ती का आयोजन करने जा रही है। जिसके मुख्य बिन्दु निम्न प्रकार हैं :- 



आप भी अपना नया कोरिजेंडम PPO यहां 👇 से प्राप्त करें.....

भर्ती स्थान - मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 🆕 कैंट प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)

भर्ती तारीख - ०३ मार्च २०२५ से ०८ मार्च २०२५ तक।

समय - सुबह ०७:०० बजे से शुरू।

पदों की रिक्त संख्या :-

१. धर्मगुरु जे.सी.ओ. - ०१

२. सैनिक जनरल ड्यूटी - ६२

३. सैनिक लिपिक - ०२

४. सैनिक रसोइया - ०२

५. सैनिक टेलर - ०१

पात्रता :- 

१. सेवानिवृत्ति की तारीख ०५ साल के भीतर हो।

२. मेडिकल कैटेगरी SHAPE 1 हो।

३. Exemplary/Very Good

४. जे.सी.ओ. साहब ५५ साल तथा अन्य पद साहिबान ५० साल की उम्र तक सेवा दे सकते हैं।

५. पूर्व सैनिक केवल जो पेंशनधारी हो। तथा MoEF & CC तथा राज्य वन विभाग के पूर्वमहिला कर्मचारी भी भाग ले सकते हैं।

रिटायरमेंट के बाद कितने का रिस्क कवर और सैनिक परिवार कैसे करें आवेदन ?

https://adhikariarmy.blogspot.com/2022/05/blog-post_16.html



DSP खातों के लिए सेना और SBI के बीच नया समझौता...

दस्तावेजों की लिस्ट :-

१. पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO) की कॉपी।

२.  डिस्चार्ज बुक ओरिजिनल कॉपी।

३. फोटो पासपोर्ट 08 रंगीन

४. चरित्र प्रमाण पत्र।

५. शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र।

संपर्क सूत्र :- 


कृपया भर्ती सम्बंधित ज्यादा जानकारी के लिए आप इस नम्बर 7309677687 पर कॉल करके

या

👉 www.jointerritorialarmy.gov.in पर क्लिक करके भी प्राप्त कर सकते हैं।


भर्ती के दौरान रहने और खाने की व्यवस्था खुद से करनी होगी।


सैनिक परिवार अपने आश्रितों के पहचान पत्र के लिए यहां से आवेदन करें.....

https://adhikariarmy.blogspot.com/2022/06/dependents-identity-card.html


ECHS में 80 साल से ऊपर के आश्रितों को भारी छूट 👇.....




आठवें वेतन आयोग के अनुसार कितनी होगी आपकी पेंशन...👇

सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों की सहायता हेतू हेल्पलाइन जारी.....🌹

नोट :- इसी प्रकार केन्द्रीय कर्मचारियों और रक्षा पेंशनरों से संबंधित सटीक जानकारी के लिए आप इस लिंक 👉 adhikariarmy.blogspot.com पर क्लिक कर सकते हैं या आप Google पर सीधे adhikariarmy.blogspot.com टाईप कर सकते हैं।

Request:- अगर आप लोगों को इस प्रकार की जानकारी फायदेमंद लगती हो तो कृपया यहां से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को डेस्कटॉप साईट पर रखने के लिए दाएं ऊपर तीन बिन्दुओं : पर क्लिक करके Desktop Site पर क्लिक करें और उसके बाद आपके बाएं तरफ सबसे ऊपर Follow के ऑप्शन को क्लिक कर दें ताकि समय समय पर आपको वेलफेयर सम्बंधित latest जानकारी मिलती रहे।

🙏🇮🇳जय हिन्द🇮🇳🙏 

Thank you very much.

शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025

फौजी-फ़ौजन एक दूसरे की यादों में #Soldier and his wife in Memory of each other

फौजी और उनकी बीवियां एक दूसरे की याद में क्या क्या सोचते रहती हैं...

"साहब,अगर किसी पर मर मिटने को ही इश्क कहते हैं।

तो फौजी से बड़ा आशिक कोई नहीं है जनाब।।"


फौजी आपके जीवन में मुश्किल, जब-जब सीमा पर आएगी।

देश संभालना तुम सरहद पर, घर तुम्हारी फौजन चलाएगी।।


चले तो आए हैं तुम्हें यूं छोड़कर, कर जाना

मुश्किल मुझे भी होता है तुम्हारे बगैर रह पाना।

कुछ मजबूरियां हैं जो हमें कर दूर जाती हैं

कौन कहता है कमबख्त नहीं तुम्हारी याद आती है।।


सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों की सहायता हेतू हेल्पलाइन जारी.....🌹



गर्व है मुझे फ़ौजी की पत्नी, बनने का मिला जो मान।

आप सीमा पर फर्ज निभाते है, मिलता मुझे भी बहुत सम्मान।।


तुम्हें भूले हों पल भर भी कभी ये हो नहीं पाया,

रहते दूर हैं लेकिन है तुम्हारे साथ में साया।

मेरे दिल कि हर धड़कन तुम्हारे गीत गाती है,

कौन कहता है कमबख्त नहीं तुम्हारी याद आती है।।


सैनिक परिवार अपने आश्रितों के पहचान पत्र के लिए यहां से आवेदन करें.....

https://adhikariarmy.blogspot.com/2022/06/dependents-identity-card.html


जीवन भर के लिए, अपने पति के दिल में रहती हूँ।

फ़ौजी कहलाते हो आप, तो मैं भी फौजन कहलाती हूँ।।


हो बरसात का मौसम या बर्फीली रातें

कटता है हर लम्हा तुम्हारी सोचकर बातें।

भरी महफिल में भी मुझे तन्हा कर के जाती है

कौन कहता है कमबख्त नहीं तुम्हारी याद आती है।।


🌹🌷यहां से 05 मिनट में आज ही अपने मोबाईल से लाईफ सर्टिफिकेट जमा करें.....




देशभक्ति एक फ़ौजी की पत्नी बन, समझ ज़्यादा आई।

पहले देश कर्तव्य, ज़िम्मेदारी की भावना तुमने ही सिखलाई।।


चलो माना की मैं दिल तुम्हारा तोड़ आया हूं

घर की सारी जिम्मेदारी तुम्हीं पे छोड़ आया हूं।

तुम्हारी मौजूदगी पर ही घर की रौनक बढ़ती है

कौन कहता है कमबख्त नहीं तुम्हारी याद आती है।।


सभी रिकॉर्ड ऑफिसों के लेटेस्ट कॉन्टैक्ट नंबर...
https://adhikariarmy.blogspot.com/2024/07/contact-derails-of-all-records-office.html

फ़ौजी रखते जिगर फ़ौलदी,मैं उनकी पत्नी हूँ।

सरहद सम्भालते वो, घर बार मैं सँभालती हूँ।।


🌹🌷जिन पेंशनरों का स्पर्श नहीं चल रहा है, वो कृपया यहां 👇 से स्पर्श की वेबसाइट खोलें.....



DSP खातों के लिए सेना और SBI के बीच नया समझौता...

वापस आऊंगा कर इंतजार बस तुम नहीं थकना

हमारा मान और सम्मान तुझको ही है रखना।

यादें दिल के "दीपक"की बस "ज्योति" जलाती है

कौन कहता है कमबख्त नहीं तुम्हारी याद आती है।।


देश के हैं प्रहरी,फ़ौजी पति पर है मुझे अभिमान।

बुलाते जब सब मुझे फ़ौजन,मिलता मुझे भी मान।।


प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना पाने के लिए JCOs एवं ORs यहां 👇से आवेदन करें ...


"शेर सा जिगर और गजब के शौक रखता हूं साहब।

अपने देश के खातिर सदा हथेली पर जान रखता हूं।।"

नोट :- इसी प्रकार केन्द्रीय कर्मचारियों और रक्षा पेंशनरों से संबंधित सटीक जानकारी के लिए आप इस लिंक 👉 adhikariarmy.blogspot.com पर क्लिक कर सकते हैं या आप Google पर सीधे adhikariarmy.blogspot.com टाईप कर सकते हैं।

Request:- अगर आप लोगों को इस प्रकार की जानकारी फायदेमंद लगती हो तो कृपया यहां से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को डेस्कटॉप साईट पर रखने के लिए दाएं ऊपर तीन बिन्दुओं : पर क्लिक करके Desktop Site पर क्लिक करें और उसके बाद आपके बाएं तरफ सबसे ऊपर Follow के ऑप्शन को क्लिक कर दें ताकि समय समय पर आपको वेलफेयर सम्बंधित latest जानकारी मिलती रहे।

🙏🇮🇳जय हिन्द🇮🇳🙏 

Thank you very much.

मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025

DSP खातों के संदर्भ में सेना और SBI के बीच समझौते का नवीनीकरण #Renewal of MoU between Indian Army and SBI Bank

सेना  के साथ स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के साथ डी.एस.पी. अकाउंट का MoU हुआ रिनुवल...




ECHS में 80 साल से ऊपर के आश्रितों को भारी छूट 👇.....



सैनिक परिवार अपने आश्रितों के पहचान पत्र के लिए यहां से आवेदन करें.....

https://adhikariarmy.blogspot.com/2022/06/dependents-identity-card.html


DSP बैंक खातों के संदर्भ में

सभी सैनिकों /सेवानिवृत्त सैनिकों के लिए यह बहुत ही खुशी की बात है कि भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय में एडजूटेन्ट जनरल ब्रांच के द्वारा भारतीय स्टेट बैंक के साथ जो डी.एस.पी.(डिफेंस सैलरी पैकेज)अकाउंट का करार है, उसको रिन्यूवल किया गया है जिसमें सेवानिवृत्त सैनिकों के  एक्सीडेंट  के द्वारा मृत्यु होने पर इंश्योरेंस की राशि को 50 लाख  और  सेवारत सैनिकों के लिए यह राशि एक करोड रुपए की गयी है। सेवानिवृत्त सैनिक की एक्सीडेंट से मृत्यु के बाद बेटी की शादी के लिए 5 लाख का प्रावधान किया गया है,  बच्चे की हायर एजुकेशन के लिए भी 5 लाख का प्रावधान किया गया है  तथा बच्चों की एजुकेशन लोन के लिए 50 लाख तक का प्रावधान किया गया है। 
     जिन सेवानिवृत्त सैनिकों के खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है। वो अपने खाते को एक बार जरुर चेक कर लें कि वह डी.एस.पी. एकाउंट है या नहीं। इसे पेंशन आने के बाद प्रार्थना पत्र देकर करवाना पड़ता है। डी एस पी सर्विग और डी एस पी पेंशन का कोड अलग-अलग हैं। यदि आपके खाते का कोड डी.एस.पी. पेंशन है तो ही आपको यह लाभ मिल पाएगा। अभी भी अगर किसी सेवानिवृत्त सैनिक ने अपने पेंशन खाते को डी.एस.पी. पेंशन खाते में परिवर्तित नहीं करवाया है तो उन्होंने करवा लेना चाहिए।

पेंशनर DSP पेंशन बैंक खाते के लिए ऐसे करें आवेदन...👇


डी.एस.पी. (सेना रक्षा पैकेज) अकाउंट में कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं. इनमें से कुछ सुविधाएं ये हैं :-

  • शून्य बैलेंस खाता।
  • भारत के किसी भी बैंक के ए.टी.एम.पर मुफ़्त लेन-देन।
  • व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा।
  • हवाई दुर्घटना बीमा।
  • ऋण पर प्रतिस्पर्धी दरें।
  • ऋण की प्रोसेसिंग शुल्क में छूट।
  • लॉकर किराए पर छूट।
  • ऑटो-स्वीप सुविधा।
  • डीमैट और ऑनलाइन ट्रेडिंग खाता।
  • ड्राफ़्ट, चैक, एस.एम.एस. अलर्ट, एन.ई.एफ़.टी./आर.टी.जी.एस. की सुविधा।

🌹🌷यहां से 05 मिनट में आज ही अपने मोबाईल से लाईफ सर्टिफिकेट जमा करें.....

डी.एस.पी. अकाउंट से जुड़ी कुछ और सुविधाएं ये हैं :- 


१. आतंकवादी/नक्सली/विदेशी शत्रु के ख़िलाफ़ कार्रवाई में मृत्यु होने पर अतिरिक्त 10 लाख रुपये।


२. एस.बी.आई. रिश्ते (पारिवारिक बचत खाता)।


३. आतंकवादी/नक्सली/विदेशी दुश्मन के ख़िलाफ़ कार्रवाई में मृत्यु होने पर एस.बी.आई. ऋण खाते के लिए 10 लाख तक का एक्सप्रेस क्रेडिट ऋण कवर।


बिटिया की शादी हेतू १ से २ लाख रुपए का अनुदान यहां 👇 से प्राप्त करें...


यह एग्रीमेंट इंडियन आर्मी और भारतीय स्टेट बैंक के बीच दिनांक १५ जनवरी २०२५ को हुआ है। जो अगले ०३ सालों (१५ जनवरी २०२८) तक वैध है। लेकिन ध्यान दें कि एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर जो कि १ करोड़ पचास लाख रुपए का है इसका लाभ तभी मिल पाएगा जब हवाई यात्रा कमर्शियल ✈️ फ्लाइट से की जा रही हो और टिकट को SBI डेविड कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग द्वारा खरीदा गया हो।

🌹🌷जिन पेंशनरों का स्पर्श नहीं चल रहा है, वो कृपया यहां 👇 से स्पर्श की वेबसाइट खोलें.....



रिटायरमेंट व्यक्ति के जीवन का कड़वा सच ...👇


आठवें वेतन आयोग के अनुसार कितनी होगी आपकी पेंशन...👇



सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों की सहायता हेतू हेल्पलाइन जारी.....🌹



प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना पाने के लिए JCOs एवं ORs यहां 👇से आवेदन करें ...

नोट :- इसी प्रकार केन्द्रीय कर्मचारियों और रक्षा पेंशनरों से संबंधित सटीक जानकारी के लिए आप इस लिंक 👉 adhikariarmy.blogspot.com पर क्लिक कर सकते हैं या आप Google पर सीधे adhikariarmy.blogspot.com टाईप कर सकते हैं।

Request:- अगर आप लोगों को इस प्रकार की जानकारी फायदेमंद लगती हो तो कृपया यहां से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को डेस्कटॉप साईट पर रखने के लिए दाएं ऊपर तीन बिन्दुओं : पर क्लिक करके Desktop Site पर क्लिक करें और उसके बाद आपके बाएं तरफ सबसे ऊपर Follow के ऑप्शन को क्लिक कर दें ताकि समय समय पर आपको वेलफेयर सम्बंधित latest जानकारी मिलती रहे।

🙏🇮🇳जय हिन्द🇮🇳🙏 

Thank you very much.

सोमवार, 3 फ़रवरी 2025

आसानी से अपने PPO Copy में नाम और जन्मतिथि के लिए नई गाइडलाइंस #Latest procedure for change of Name/Date of Birth in PPO Copy

PPO Copy में सेवानिवृत ऑफिसर, जे.सी.ओ.एवं अन्य पदों  तथा उनके आश्रितों के नाम (change of Name)और जन्मतिथि सुधारने हेतू नई गाइडलाइंस जारी...

change of Name #PPO Copy #गाइडलाइंस #ex servicemen contributory health scheme #संपर्क नंबर

जैसा कि आप अच्छी तरह जानते हैं सेवानिवृत व्यक्तियों के लिए पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO copy) एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। हम किसी भी पेंशनर की पेंशन धनराशि की सही गणना उनके PPO से ही कर सकते हैं। और उनके बाद यह पेंशन फैमिली पेंशन के रूप में उनकी NsOK या आश्रितों को ट्रांसफर कर दी जाती है। इसलिए यह महत्वपूर्ण हो जाता है कि PPO Copy में पेंशनर और उनके आश्रितों का नाम और जन्मतिथि सही दर्ज हो। अगर किसी पेंशनर (ऑफिसर,जे.सी.ओ.और अन्य पद) का खुद का नाम या उनके आश्रितों का नाम तथा जन्मतिथि गलत दर्ज है या फिर दर्ज ही नहीं है तो निम्न तरीकों से आप ठीक करवा सकते हैं।
     सबसे पहले मैं आपको बता देना चाहता हूं कि अगर कोई सेवानिवृत ऑफिसर, JCOs और ORs अपने जन्मतिथि को बदलना चाहते हैं तो अभी तक  ऐसा कोई  प्रावधान नहीं है। हां, लेकिन कमीशनिंग लैटर एवं एनरोलमेंट फॉर्म को ध्यान में रखकर उचित बदलाव किया जा सकता है।

आश्रितों की जन्मतिथि में बदलाव के लिए आवश्यक कार्यवाही...

अपने आश्रितों की जन्मतिथि को PPO Copy में सुधारने हेतू निम्नलिखित दस्तावेज जरूरी हैं :- 

१. पैन कार्ड/आधार कार्ड/ex servicemen contributory health scheme कार्ड/Matriculation Certificate/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस तथा वोटर पहचान पत्र की कॉपी खुद से अटेस्ट करके।

२. एफिडेविट।

३. बच्चों के संदर्भ में उनका जन्म प्रमाण पत्र।

✅ ex servicemen contributory health scheme में 80 साल से ऊपर के आश्रितों को भारी छूट 👇.....


change of Name #PPO Copy #गाइडलाइंस #ex servicemen contributory health scheme #संपर्क नंबर


✅ आप भी अपना नया कोरिजेंडम PPO Copy यहां 👇 से प्राप्त करें.....

अपने PPO Copy में खुद के नाम को सुधारने हेतू उचित कार्यवाही...

सेवानिवृत ऑफिसर, जे.सी.ओ. एवं अन्य पदों के लिए उनके नाम की स्पेलिंग mistake/First name/Middle name/Surname में सुधार हेतू नीचे दिए गए सभी दस्तावेज जरूरी हैं :- 

१. आवेदन फॉर्म (your application)

२. दो राष्ट्रीय समाचार पत्र की कटिंग।

३. पैन/आधार कार्ड (aadhar card card)की खुद से अटेस्ट की कॉपी।

४. नवीनतम पेंशन अकाउंट डिटेल।

५. केवल ऑफिसर, जे.सी.ओ. तथा ऑनरी कमीशन जे.सी.ओ. साहब लोगों के लिए गैजेट नोटिफिकेशन की कॉपी।

६. अन्य पदों के लिए एफिडेविट।

अपने आश्रितों के नाम में सुधार (change of Name) हेतू आवश्यक दस्तावेज...

उपरोक्त कार्य के लिए निम्नलिखित दस्तावेज जरूरी हैं :- 

१. आवेदन फॉर्म (your application)

२. आधार (aadhar card card)/पैन कार्ड की खुद अटेस्ट की कॉपी।

३. एफिडेविट।

४. दो राष्ट्रीय समाचार पत्र की कटिंग।

✅ आठवें वेतन आयोग के अनुसार कितनी होगी आपकी पेंशन...👇https://adhikariarmy.blogspot.com/2025/01/pension-amount-calculation-according-to.html
change of Name #PPO Copy #गाइडलाइंस #ex servicemen contributory health scheme #संपर्क नंबर


✅ सैनिक परिवार अपने आश्रितों के पहचान पत्र के लिए यहां से आवेदन करें.....

https://adhikariarmy.blogspot.com/2022/06/dependents-identity-card.html

उपरोक्त सभी कार्यों हेतू ऑफिसर, जे.सी.ओ . एवं अन्य पद नीचे दिए गए संपर्क नंबर और ते पर संपर्क करें :- 

सेवानिवृत (Indian Army)ऑफिसर/NsOK/उनके आश्रित के लिए पता :- 

Officer Record Office (ORO)

Adjutant General's Branch

IHQ of MOD(Army)

West block III RK Puram 

New Delhi - 110066

Mob - 8800352938, 8130591689

सेवानिवृत JCOs/ORs तथा उनके आश्रितों के लिए पता :- 

आप सभी लोग अपने अपने रिकॉर्ड ऑफिस में संपर्क करके PPO Copy में सुधार कर सकते हैं।

✅ बिटिया की शादी हेतू अनुदान यहां 👇 से प्राप्त करें 

https://adhikariarmy.blogspot.com/2022/05/good-news-for-ex-servicemen-and-veer.html

change of Name #PPO Copy #गाइडलाइंस #ex servicemen contributory health scheme #संपर्क नंबर

✅ रिटायरमेंट व्यक्ति के जीवन का कड़वा सच ...👇


change of Name #PPO Copy #गाइडलाइंस #ex servicemen contributory health scheme #संपर्क नंबर



✅ सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों की सहायता हेतू हेल्पलाइन जारी.....🌹


change of Name #PPO Copy #गाइडलाइंस #ex servicemen contributory health scheme #संपर्क नंबर


✅ 05 मिनट में आज ही अपने मोबाईल से लाईफ सर्टिफिकेट जमा करें...🌹🌷

change of Name #PPO Copy #गाइडलाइंस #ex servicemen contributory health scheme #संपर्क नंबर


✅जिन पेंशनरों का स्पर्श पोर्टल नहीं चल रहा है, वो कृपया यहां 👇 से स्पर्श की वेबसाइट खोलें...🌹🌷


change of Name #PPO Copy #गाइडलाइंस #ex servicemen contributory health scheme #संपर्क नंबर


✅ प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना पाने के लिए JCOs एवं ORs यहां 👇से आवेदन करें ...


✅ one rank one pension 2024 में कितनी बढ़ी पेंशन ? यहां 👇से जानें.....


नोट :- इसी प्रकार केन्द्रीय कर्मचारियों, Servicemen, Ex-Servicemen, Defence Pensioners और common people से संबंधित सटीक जानकारी के लिए आप इस लिंक 👉 https://adhikariarmy.blogspot.com पर क्लिक कर सकते हैं या आप Google पर सीधे https://adhikariarmy.blogspot.com टाईप कर सकते हैं।

Request:- अगर आप लोगों को इस प्रकार की जानकारी फायदेमंद लगती हो तो कृपया यहां से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को डेस्कटॉप साईट पर रखने के लिए दाएं ऊपर तीन बिन्दुओं : पर क्लिक करके Desktop Site पर क्लिक करें और उसके बाद आपके बाएं तरफ सबसे ऊपर Follow के ऑप्शन को क्लिक कर दें ताकि समय समय पर आपको वेलफेयर सम्बंधित latest जानकारी मिलती रहे।

🙏🇮🇳जय हिन्द🇮🇳🙏 

Thank you very much.

सोमवार, 27 जनवरी 2025

रानीखेत में पूर्व सैनिकों की भर्ती #Job opportunity for Ex-servicemen

मेहनत अगर आदत बन जाए तो,

कामयाबी 'मुकद्दर' बन जाती है।

नाम ,

नमक ,

निशान ।

कुमाऊं और नागा रेजिमेंट के पूर्व सैनिकों के लिए खुशखबरी.....

     जो भी पूर्व सैनिक अपने जीवन की दूसरी पारी की शानदार शुरुआत डी.एस.सी. (डिफेंस सर्विस कोर) में शामिल होकर करना चाहते हैं, यह खबर उनके लिए है।

स्थान - भर्ती का आयोजन कुमाऊं रेजिमेंट केंद्र रानीखेत में किया जाना सुनिश्चित हुआ है।

दिनांक - 06 फरवरी 2025

पात्रता - इस भर्ती में केवल कुमाऊं और नागा रेजिमेंट के पूर्व सैनिक ही भाग ले सकते हैं। 

सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों की सहायता हेतू हेल्पलाइन जारी.....🌹

किन - किन पदों के लिए होगी भर्ती ?

1. सिपाही जनरल ड्यूटी।

2. सिपाही क्लर्क (एस.डी.)।


ध्यान दें :- देरी से आने वाले अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा।


सिपाही जनरल ड्यूटी : - इस पद के लिए पात्रता निम्न प्रकार से है :-

(क). जो सैनिक 28 फरवरी 2023 से 31 जनवरी 2025 तक सेवा निवृत हुए होंगे, वो भाग ले सकते हैं।

(ख). जिनकी उम्र 46 साल से कम है।

(ग). मेडिकल कैटेगरी SHAPE-1 होनी चाहिए।

(घ). सेना से रिटायर हुए 02 साल से ज्यादा का समय नहीं होना चाहिए।


यहां 👇से जानिए, अपनी सही पेंशन धनराशि : जुलाई 2024.....

https://adhikariarmy.blogspot.com/2024/09/orop3-2024-know-your-correct-pension.html


सिपाही क्लर्क (एस.डी.) :- इस पद के लिए पात्रता निम्न प्रकार से है :-

(क). जो सैनिक 28 फरवरी 2020 से 31 जनवरी 2025 तक सेवा निवृत हुए होंगे, वो भाग ले सकते हैं।

(ख). जिनकी उम्र 48 साल से कम है।

(ग). मेडिकल कैटेगरी SHAPE-1 होनी चाहिए।

(घ). सेना से रिटायर हुए 05 साल से ज्यादा का समय नहीं होना चाहिए।


दस्तावेजों की जांच :- भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जांच एक दिन पहले दिनांक 05 फरवरी 2025 को प्रातः काल 08:30 बजे से ऑफिस में शुरू हो जाएगी। 

प्रारम्भिक स्क्रीनिंग व शारीरिक मापदंड :- सभी अभ्यर्थियों की प्रारम्भिक स्क्रीनिंग व शारीरिक मापदण्ड दिनांक 06 फरवरी 2025 को सुबह 06:00 बजे से शुरू हो जाएगी।



अनिवार्य डॉक्यूमेंट्स (दस्तावेजों) की लिस्ट :-

     सभी इच्छुक अभ्यार्थी अपने साथ निम्न दस्तावेजों को लेकर आएंगे।

(क). डिस्चार्ज बुक की मूल प्रति।

(ख). ए.जी.आई.एफ. एक्सटेंडेड इंश्योरेंस प्रमाण पत्र की मूल प्रति।

(ग). 16 रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो (अच्छी क्वॉलिटी वाले पेपर में)।

(घ). Ex TA personnel अपने साथ ATC का प्रमाण पत्र लाएं।


DSC के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेजों की लिस्ट👇.....

🌹🌷जिन पेंशनरों का स्पर्श नहीं चल रहा है, वो कृपया यहां 👇 से स्पर्श की वेबसाइट खोलें.....




80 साल से ऊपर के आश्रितों को भारी छूट 👇.....


आठवें वेतन आयोग के अनुसार कितनी होगी आपकी पेंशन...👇


प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना पाने के लिए यहां 👇से आवेदन करें ...

बिटिया की शादी हेतू अनुदान यहां 👇 से प्राप्त करें 

नोट :- केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशन धारकों के वेलफेयर सम्बन्धित सटीक और ताजा जानकारी के लिए आप Google पर सीधे adhikariarmy.blogspot.com टाइप करके भी प्राप्त कर सकते हैं।

Request:- अगर आप लोगों को इस प्रकार की जानकारी फायदेमंद लगती हो तो कृपया यहां से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को डेस्कटॉप साईट पर रखने के लिए दाएं ऊपर तीन बिन्दुओं : पर क्लिक करके Desktop Site पर क्लिक करें और उसके बाद आपके बाएं तरफ सबसे ऊपर Follow के ऑप्शन को क्लिक कर दें ताकि समय समय पर आपको वेलफेयर सम्बंधित latest जानकारी मिलती रहे।

जय हिन्द।

Thank you very much.

Happy Infantry Day 2025 #भारतीय सेना एवं पैदल सेना दिवस का योगदान तथा महत्व और 27 अक्टूबर का इतिहास #Infantry Regiment

जानिए,भारतीय सेना में पैदल सेना   दिवस  27 अक्टूबर का इतिहास  तथा  भारतीय सेना की वीरता और ऐतिहासिक जीत और योगदान ( Happy Infantry Day 2025...