सोमवार, 18 नवंबर 2024

कुमाऊं रेजिमेंट के युद्ध नायकों को समर्पित "रेजांग ला एक्सप्रेस" का शुभारंभ #Major Saitan Singh Bhati, PVC Kumaon Regiment

हिन्दुस्तान की सबसे पुरानी रेजीमेंटों में से एक कुमाऊं रेजिमेंट के युद्ध नायकों को समर्पित रेजांग ला एक्सप्रेस का शुभारंभ.....


दिनांक 18 नवंबर 2024 का दिन भारतीय सेना के कुमाऊं रेजिमेंट के लिए बहुत ही खास, ऐतिहासिक एवं गर्वपूर्ण दिन है। इस दिन को हमेशा हमेशा के लिए याद किया जाएगा। कुमाऊं एवं नागा रेजिमेंट के कमांडेन्ट ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव (VSM) ने इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर रेजांगला एक्सप्रेस की पहली लोकोमोटिव को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह लोकोमोटिव कुमाऊं रेजिमेंट के युद्ध नायकों को समर्पित है और उन वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करता है जिन्होंने राष्ट्र की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी।



बिटिया की शादी हेतू अनुदान यहां 👇 से प्राप्त करें .....

युद्ध में शहीद सैनिकों की गाथा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने सेना के साथ मिलकर नई पहल की है। उसने पूर्वोत्तर रेलवे इज्जनगर में बेटल आफ रेजांगला के नाम से दो इंजन तैयार किए हैं। इन पर चीन के साथ हुए युद्ध के वीर सैनिकों की जीवन गाथा को उकेरा गया है।



भारत सरकार की एक बहुत ही शानदार कोशिश जो कि पुराने विदेशी नामों को  बदलकर भारतीय नामों से जानने की है। इसी क्रम में रेजांगला एक्सप्रेस का प्रेरणा स्रोत वह ऐतिहासिक रेजांगला का युद्ध है, जहां कुमाऊं रेजिमेंट के सैनिकों ने अद्वितीय साहस और दृढ़ संकल्प का परिचय दिया था, जब वे असाधारण चुनौतियों का सामना कर रहे थे। इस लोकोमोटिव को इन वीर योद्धाओं को समर्पित करके, भारतीय रेलवे और भारतीय सेना उनकी विरासत को संरक्षित करने और आने वाली पीढ़ियों को उनके देशभक्ति और शौर्य की कहानियों से प्रेरित करने का उद्देश्य रखते हैं।


80 साल से ऊपर के आश्रितों को भारी छूट 👇यहां से जानें.....

चीन युद्ध के वीरों की वीरगाथा बताने निकला 'बैटल ऑफ रेजांगला इंजन'


इज्जतनगर स्टेशन पर हुए कार्यक्रम में सेना बैंड की धुन के बीच हुए कार्यक्रम में डीआरएम रेखा यादव ने कहा कि रेलवे और सेना का प्रयास था कि इसके जरिए लोगों को चीन युद्ध में वीरगति को प्राप्त शहीदों के बारे में जानकारी दी जाए। यह इंजन मालगाड़ी में लग कर देश के विभिन्न स्टेशनों पर जाएंगे। ब्रिगेडियर कुमाऊं रेजिमेंट संजय यादव ने बताया कि 18 नवंबर 1962 को हुई जंग इतिहास में दर्ज है। किस तरह 18000 मीटर की ऊंचाई पर बर्फ के बीच भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों को युद्ध में पराजित किया। सैनिकों की वीरगाथा इंजन पर स्कैनर के जरिए दर्शाई गई है। इस मौके पर एडीआरएम मोहम्मद शमीम, सीनियर डीसीएम संजीव शर्मा सहित रेल अधिकारी शामिल रहे।


🇮🇳जानें...फ़ौजन की जुबानी 🇮🇳



इस अवसर पर ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव, विशिष्ट सेवा मेडल (VSM), कमान्डेंट कुमाऊं एवं नागा रेजिमेंट सेंटर ने सशस्त्र बलों के बलिदानों को पहचानने और उनका जश्न मनाने में भारतीय रेलवे के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने ऐसे वीरतापूर्ण कार्यों को याद रखने के महत्व को रेखांकित किया, जिससे सभी नागरिकों में गर्व और जिम्मेदारी की भावना जागृत हो सके। यह पहल, जिसे नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे विशेष रूप से इज्जतनगर डिवीजन के सहयोग से कार्यान्वित किया गया है, भारतीय सेना और नागरिकों के बीच मजबूत संबंधों को रेखांकित करती है। इस कार्यक्रम के दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिसमें गणमान्य व्यक्तियों, अधिकारियों और नागरिकों ने एकत्र होकर उनकी स्मृति का सम्मान किया।


रिटायर्ड व्यक्ति के जीवन का कड़वा सच 👇यहां से जानें.....



यह पहल भारतीय सेना और भारतीय रेलवे की उस साझा प्रतिबद्धता का प्रमाण है जो राष्ट्र और इसके रक्षकों के सम्मान को बनाए रखने के लिए है। जय हिन्द 🇮🇳, जय भारत 🇮🇳 के नारे के साथ इस पहल को सदा हर हिन्दुस्तानी द्वारा याद किया जाएगा। 


🌹🌷05 मिनट में आज ही अपने मोबाईल से लाईफ सर्टिफिकेट यहां से जमा करें..... https://adhikariarmy.blogspot.com/2023/02/latest-update.html

भारतीय रेल ने 1962 के युद्ध में चीनी सेना के दांत खट्टे करने वाली भारतीय सेना की ’13 कुमाऊं’ यूनिट (बटालियन) के सम्मान में अपने एक ट्रेन के इंजन को समर्पित किया है। भारतीय रेल ने इस इंजन को ‘रेज़ांगला ‘ नाम दिया है। क्योंकि पूर्वी लद्दाख के रेज़ांगला में ही 13 कुमाऊं के वीर सैनिकों ने अदम्य साहस, वीरता और बलिदान का परिचय दिया था। रेजांगला और ‘कुमाऊं रेजीमेंट’ लिखे इस ट्रेन के इंजन का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में इंजन लोको-शेड से पहली बार बाहर आता दिखाई पड़ रहा है। इंजन पर 13 बटालियन, कुमाऊं रेजीमेंट और रेजांगला के साथ सेना का आदर्श वाक्य, ‘नाम, नमक और निशान’ भी लिखा हुआ है।


प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना पाने के लिए JCOs एवं ORs यहां 👇से करें आवेदन .....

1788 में हुई थी 🇮🇳कुमाऊं रेजीमेंट🇮🇳 की स्थापना.....


कुमाऊं रेजीमेंट की स्थापना वर्ष 1788 में हुई थी। जिसका मुख्यालय उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के रानीखेत में है। भारतीय सेना के वीरता का प्रथम सर्वश्रेष्ठ सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित है। जो मेजर सोमनाथ शर्मा कुमाऊं रेजीमेंट को मरणोपरांत 1947 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के लिए दिया था। 1962 के भारत और चीन युद्ध के लिए विशेष गौरवपूर्ण माना जाता है। सूत्रों के मुताबिक रक्षा और रेल मंत्रालय के बीच हुई उच्चस्तरीय वार्ता के बाद यह पहल की गई है। पिछले दिनों सेना के अफसरों ने भी डीजल शेड में इस कार्य का निरीक्षण किया था।



OROP 3 में कितनी बढ़ी पेंशन ? यहां 👇से जानें.....
https://adhikariarmy.blogspot.com/2024/09/orop3-2024-know-your-correct-pension.html

ORs के लिए भी  ₹ 50,000 प्रतिमाह तक कमाने का सुनहरा मौका...

नोट :- इसी प्रकार के मजेदार तथ्यों, केन्द्रीय कर्मचारियों और रक्षा पेंशनरों से संबंधित सटीक जानकारी के लिए आप इस लिंक 👉 adhikariarmy.blogspot.com पर क्लिक कर सकते हैं या आप Google पर सीधे adhikariarmy.blogspot.com टाईप कर सकते हैं।

Request:- अगर आप लोगों को इस प्रकार की जानकारी फायदेमंद लगती हो तो कृपया यहां से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को डेस्कटॉप साईट पर रखने के लिए दाएं ऊपर तीन बिन्दुओं : पर क्लिक करके Desktop Site पर क्लिक करें और उसके बाद आपके बाएं तरफ सबसे ऊपर Follow के ऑप्शन को क्लिक कर दें ताकि समय समय पर आपको वेलफेयर सम्बंधित latest जानकारी मिलती रहे।

🙏🇮🇳जय हिन्द🇮🇳🙏 

Thank you very much.

रविवार, 17 नवंबर 2024

पत्नियां क्या होती हैं ? #मातृशक्ति का हमारे जीवन में आशीर्वाद

एक पत्नी क्या होती हैं ?




"मैं पत्नी से डरता नहीं हूँ साहब, उनकी कद्र करता हूँ, 

उनका सम्मान करता हूँ।"


"मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, कि वो कैसी हैं ?

पर मुझे सबसे प्यारा रिश्ता भी उन्हीं का लगता है।"


"माता-पिता जी केवल रिश्तेदार नहीं होते हैं।

बल्कि वो भगवान होते हैं। उनसे केवल रिश्ता ही नही निभाते हैं, बल्कि उनकी पूजा भी करते हैं।"



"भाई-बहिन के रिश्ते जन्मजात होते हैं। भाई बहिन के जैसा अटूट प्यार भी बहुत कम मिलता है। बचपन में भाई बहिन जैसा झगड़ा भी कोई ही करता होगा। पर

उस नाराजगी में भी प्यार झलकता था।"


"लेकिन एक पत्नी, बिना किसी करीबी रिश्ते के होते हुए भी हमेशा के लिये हमारी हो जाती है।

अपने सारे रिश्तों को पीछे छोडकर, आखिरी साँसों तक हमारे हर सुख दुख की सहभागी बन जाती हैं।"


🇮🇳फ़ौजन की जुबानी 🇮🇳

"पत्नी केवल अकेला रिश्ता नही है, बल्कि वो पूरे रिश्तों की भण्डार है :- 


१. जब वो हमारी सेवा करती हैं, हमारी देख भाल करती हैं और हमसे दुलार करती हैं, तो वो एक माँ जैसी होती है।


२. जब वो हमें जमाने के उतार चढाव से आगाह करती है, और मैं अपनी सारी कमाई उसके हाथ पर रख देता हूँ, क्योकि मैं जानता हूँ कि वो हर हाल में मेरे और मेरे परिवार का भला करेगी, तब वो एक पिता जैसी होती हैं।


सैनिक की कलम से.....

३. जब पत्नी हमारा ख्याल रखती हैं, हमसे लाड़ करती हैं, हमारी गलतियों पर डाँटती है और हमारे लिये खरीदारी करती हैं, तब वो एक बहन जैसी होती हैं।


४. जब पत्नी हमसे नयी-नयी फरमाईश करती हैं, नखरे करती हैं, रूठती हैं और अपनी बात मनवाने की जिद करती हैं, तब वो एक बेटी जैसी होती हैं।


५. जब वो हमसे सलाह लेती हैं, किसी पर मशवरा देती हैं, परिवार को अच्छे से चलाने के लिये नसीहतें देती हैं और झगड़े करती हैं, तब पत्नी एक दोस्त जैसी होती हैं।



६. जब पत्नी सारे घर का लेन देन, खरीददारी और घर चलाने की पूरी जिम्मेदारी उठाती हैं, तो उस समय एक मालकिन जैसी होती हैं।


७. और जब पत्नी सारी दुनिया छोड़कर यहाँ तक कि अपने बच्चों को भी छोडकर हमारे साथ में आ जाती हैं,  

तब वह एक पत्नी, प्रेमिका, अर्धांगिनी, हमारी प्राण और आत्मा होती हैं, जो अपना सब कुछ सिर्फ हम पर न्योछावर करती हैं।"



इसलिए उनकी इज्जत करता हूँ, तो क्या गलत करता हूँ साहब🙏🌹🌷🙏।


प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना पाने के लिए JCOs एवं ORs यहां 👇से आवेदन करें ...


80 साल से ऊपर के आश्रितों को भारी छूट 👇.....


OROP 3 में कितनी बढ़ी पेंशन ? यहां 👇से जानें.....
https://adhikariarmy.blogspot.com/2024/09/orop3-2024-know-your-correct-pension.html

ORs के लिए भी  ₹ 50,000 प्रतिमाह तक कमाने का सुनहरा मौका...


बिटिया की शादी हेतू अनुदान यहां 👇 से प्राप्त करें 

रिटायर्ड व्यक्ति के जीवन का कड़वा सच 👇

नोट :- इसी प्रकार के मजेदार तथ्यों, केन्द्रीय कर्मचारियों और रक्षा पेंशनरों से संबंधित सटीक जानकारी के लिए आप इस लिंक 👉 adhikariarmy.blogspot.com पर क्लिक कर सकते हैं या आप Google पर सीधे adhikariarmy.blogspot.com टाईप कर सकते हैं।

Request:- अगर आप लोगों को इस प्रकार की जानकारी फायदेमंद लगती हो तो कृपया यहां से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को डेस्कटॉप साईट पर रखने के लिए दाएं ऊपर तीन बिन्दुओं : पर क्लिक करके Desktop Site पर क्लिक करें और उसके बाद आपके बाएं तरफ सबसे ऊपर Follow के ऑप्शन को क्लिक कर दें ताकि समय समय पर आपको वेलफेयर सम्बंधित latest जानकारी मिलती रहे।

🙏🇮🇳जय हिन्द🇮🇳🙏 

Thank you very much.

बुधवार, 13 नवंबर 2024

सभी सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर हेल्पलाइन नंबर जारी #Est. of Helpline numbers 🔢 for all Ranks and Veterans

भारतीय सेना के प्रोवोस्ट मार्शल निदेशालय की शानदार पहल.....


सभी कमान मुख्यालयों और सभी Line Dtes को भारतीय सेना के प्रोवोस्ट मार्शल निदेशालय द्वारा दिनांक 30 अक्टूबर 2024 को एक पत्र के माध्यम से सूचित किया गया है कि सभी रैंक के सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों को आपातकालीन स्थिति में मदद करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। जो निम्न प्रकार की स्थिति जैसे यातायात दुर्घटनाओं, चिकित्सा संकट, प्राकृतिक आपदाओं, आपराधिक मामलों और तत्काल सहायता की आवश्यकता के लिए काम करेगा।

विशेषताएं :  इस हेल्पलाइन की निम्नलिखित विशेषताएं हैं :- 

1. हेल्पलाइन टीम 24*7 काम करेगी।

2. हेल्पलाइन टीम में महिला एवं पुरुष कर्मी तैनात होंगे।

3. इसमें कॉल की पहचान और कॉल रिकॉर्डिंग जैसी सुविधाएं होंगी।

केंद्रीय कर्मचारियों को अतिरिक्त पेंशन👇 

4. हेल्पलाइन में कॉल बैरिंग की सुविधा भी है। ताकि नियमित जानकारी के लिए कॉल करने वाले लोगों पर रोक लग सके।

5. सैनिक और पूर्व सैनिक इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर को देश के किसी भी कोने से और किसी भी सर्विस प्रोवाइडर जैसे एयरटेल, जियो, वोडाफोन आइडिया और BSNL द्वारा कॉल करके इस्तेमाल कर सकते हैं।

रिटायरमेंट व्यक्ति बेचारा आखिर करे तो क्या करें...

इस्तेमाल करने का तरीका :- 

1. सैनिक एवं पूर्व सैनिक इस नंबर👉 155306 को बिना prefix लगाए डायल करें।

2. सैनिक एवं पूर्व सैनिकों को उनकी पहचान देने के लिए कहा जाएगा। जैसे आर्मी नंबर, रैंक, नाम और स्थान।

3. घटना के बारे में विस्तार से पूछेंगे।

4. हेल्प डेस्क वाले नजदीकी Provost Unit या पुलिस स्टेशन ⛽ को घटना स्थल के लिए प्रतिक्रिया हेतू कॉल करेंगे।

5. हेल्प डेस्क के द्वारा कॉल मैनेजमेंट सिस्टम सॉफ्टवेयर एक रिस्पॉन्स फॉर्म बनाया जाएगा। ताकि घटना के बारे में फीडबैक और क्लोजर की जानकारी प्राप्त कर सकें।

बहिष्करण : आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से रिपोर्टिंग से निम्नलिखित पहलुओं को बाहर रखा जाएगा :- 

1. भूमि विवाद मामले।

2. वैवाहिक कलह मामले।

3. टोल छूट।

4. जो मामले न्यायालय में विचाराधीन हैं।

5. पारिवारिक मामले।

6. नियमित पूछताछ आदि।

🌹🌷05 मिनट में आज ही अपने मोबाईल से लाईफ सर्टिफिकेट जमा करें..... https://adhikariarmy.blogspot.com/2023/02/latest-update.html




सैनिक परिवार अपने आश्रितों के पहचान पत्र के लिए यहां से आवेदन करें.....

https://adhikariarmy.blogspot.com/2022/06/dependents-identity-card.html





प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना पाने के लिए JCOs एवं ORs यहां 👇से आवेदन करें ...


80 साल से ऊपर के आश्रितों को भारी छूट 👇.....


OROP 3 में कितनी बढ़ी पेंशन ? यहां 👇से जानें.....
https://adhikariarmy.blogspot.com/2024/09/orop3-2024-know-your-correct-pension.html

ORs के लिए भी  ₹ 50,000 प्रतिमाह तक कमाने का सुनहरा मौका...


बिटिया की शादी हेतू अनुदान यहां 👇 से प्राप्त करें 

नोट :- इसी प्रकार केन्द्रीय कर्मचारियों और रक्षा पेंशनरों से संबंधित सटीक जानकारी के लिए आप इस लिंक 👉 adhikariarmy.blogspot.com पर क्लिक कर सकते हैं या आप Google पर सीधे adhikariarmy.blogspot.com टाईप कर सकते हैं।

Request:- अगर आप लोगों को इस प्रकार की जानकारी फायदेमंद लगती हो तो कृपया यहां से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को डेस्कटॉप साईट पर रखने के लिए दाएं ऊपर तीन बिन्दुओं : पर क्लिक करके Desktop Site पर क्लिक करें और उसके बाद आपके बाएं तरफ सबसे ऊपर Follow के ऑप्शन को क्लिक कर दें ताकि समय समय पर आपको वेलफेयर सम्बंधित latest जानकारी मिलती रहे।

🙏🇮🇳जय हिन्द🇮🇳🙏 

Thank you very much.

शनिवार, 9 नवंबर 2024

सैनिकों/पूर्व सैनिकों, वरिष्ठ नागरिकों, मान्यता प्राप्त पत्रकारों एवं महिलाओं के कल्याण हेतू नई सौगात #Grand Welfare Steps by UP Govt.

सैनिकों/पूर्व सैनिकों, वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं एवं मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए  शानदार खुशखबरी.....

उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन आयुक्त कार्यालय (Office of the Transport Commissioner) लखनऊ से उत्तर प्रदेश प्रशासन के सभी संभागीय परिवहन अधिकारी और सभी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियाें को दिनांक 07 नवंबर 2024 को एक ईमेल भेजकर निर्देशित किया है कि संभागीय/उप संभागीय परिवहन कार्यालयों में  वरिष्ठ नागरिकों, सैनिकों/पूर्व सैनिकों, मान्यता प्राप्त पत्रकारों एवं महिलाओं की सुविधा के भी अलग काउंटर की स्थापना की जाय।

सैनिक परिवार अपने आश्रितों के पहचान पत्र के लिए यहां से आवेदन करें.....

https://adhikariarmy.blogspot.com/2022/06/dependents-identity-card.html

     उन्होंने कहा कि परिवहन कार्यालय प्रत्यक्ष रूप से आम जन मानस से जुड़ा हुआ विभाग है। जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस, वाहन पंजीकरण तथा वाहन संबंधी अन्य कार्यों का निष्पादन किया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि इन सभी कार्यों को करवाने हेतू कार्यालय में भिन भिन्न कार्यों के लिए अलग अलग काउंटर बने हुए हैं। जिन काउंटरों पर आवेदक जाकर अपना कार्य आसानी से पूर्ण करवाते हैं। लेकिन यह देखा गया है कि आवेदकों की संख्या अत्यधिक होने के कारण सैनिकों/पूर्व सैनिकों, वरिष्ठ नागरिकों, मान्यता प्राप्त पत्रकारों एवं महिलाओं को अपने कार्य करवाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसलिए इनके लिए भी अलग काउंटर को स्थापित किया जाए।

रिटायरमेंट व्यक्ति बेचारा आखिर करे तो क्या करें...


🌹🌷05 मिनट में आज ही अपने मोबाईल से लाईफ सर्टिफिकेट जमा करें..... https://adhikariarmy.blogspot.com/2023/02/latest-update.html


प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना पाने के लिए JCOs एवं ORs यहां 👇से आवेदन करें ...


80 साल से ऊपर के आश्रितों को भारी छूट 👇.....


OROP 3 में कितनी बढ़ी पेंशन ? यहां 👇से जानें.....
https://adhikariarmy.blogspot.com/2024/09/orop3-2024-know-your-correct-pension.html

ORs के लिए भी  ₹ 50,000 प्रतिमाह तक कमाने का सुनहरा मौका...


बिटिया की शादी हेतू अनुदान यहां 👇 से प्राप्त करें 

नोट :- इसी प्रकार केन्द्रीय कर्मचारियों और रक्षा पेंशनरों से संबंधित सटीक जानकारी के लिए आप इस लिंक 👉 adhikariarmy.blogspot.com पर क्लिक कर सकते हैं या आप Google पर सीधे adhikariarmy.blogspot.com टाईप कर सकते हैं।

Request:- अगर आप लोगों को इस प्रकार की जानकारी फायदेमंद लगती हो तो कृपया यहां से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को डेस्कटॉप साईट पर रखने के लिए दाएं ऊपर तीन बिन्दुओं : पर क्लिक करके Desktop Site पर क्लिक करें और उसके बाद आपके बाएं तरफ सबसे ऊपर Follow के ऑप्शन को क्लिक कर दें ताकि समय समय पर आपको वेलफेयर सम्बंधित latest जानकारी मिलती रहे।

🙏🇮🇳जय हिन्द🇮🇳🙏 

Thank you very much.

गुरुवार, 7 नवंबर 2024

केंद्रीय कर्मचारियों को अतिरिक्त पेंशन #Office Memorandum for Additional Pension

भारत सरकार द्वारा ज्ञापन जारी.....


ECHSमें 80 साल से ऊपर के आश्रितों को भारी छूट 👇.....

भारत सरकार के लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय द्वारा दिनांक 18 अक्टूबर 2024 को एक Office Memorandum (कार्यालय ज्ञापन) जारी किया गया है। जिसमें एक बार फिर से स्पष्ट किया है कि केंद्रीय कर्मचारियों के पेंशनरों को अतिरिक्त पेंशन का लाभ कब मिलेगा ?

निम्न लाभ तभी देय होंगे जब एक पेंशनर की उम्र 80 वर्ष पूरी हो जाएगी। और ये लाभ दोनों पेंशनरों (पुरुष एवं महिला) को देय होगा :- 

1. जब पेंशनर की उम्र 80 साल से ज्यादा और 85 साल से कम हो तो बेसिक पेंशन का 20% अतिरिक्त वेतन दिया जाएगा। और इस पर DA/DR की दर भी देय होगी।

2. जब पेंशनर की उम्र 85 साल से ज्यादा और 90 साल से कम हो तो बेसिक पेंशन का 30% अतिरिक्त वेतन दिया जाएगा। और इस पर DA/DR की दर भी देय होगी।

सैनिक परिवार अपने आश्रितों के पहचान पत्र के लिए यहां से आवेदन करें.....

https://adhikariarmy.blogspot.com/2022/06/dependents-identity-card.html


3. जब पेंशनर की उम्र 90 साल से ज्यादा और 95 साल से कम हो तो बेसिक पेंशन का 40% अतिरिक्त वेतन दिया जाएगा। और इस पर DA/DR की दर भी देय होगी।

4. जब पेंशनर की उम्र 95 साल से ज्यादा और 100 साल से कम हो तो बेसिक पेंशन का 50% अतिरिक्त वेतन दिया जाएगा। और इस पर DA/DR की दर भी देय होगी।

5. जब पेंशनर की उम्र 100 साल या उससे ज्यादा हो तो बेसिक पेंशन का 100% अतिरिक्त वेतन दिया जाएगा। और इस पर DA/DR की दर भी देय होगी।


फौजन की जुबानी 👇👇.....



प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना पाने के लिए JCOs एवं ORs यहां 👇से आवेदन करें ...


OROP 3 में कितनी बढ़ी पेंशन ? यहां 👇से जानें.....
https://adhikariarmy.blogspot.com/2024/09/orop3-2024-know-your-correct-pension.html

ORs के लिए भी  ₹ 50,000 प्रतिमाह तक कमाने का सुनहरा मौका...


बिटिया की शादी हेतू अनुदान यहां 👇 से प्राप्त करें 

नोट :- इसी प्रकार केन्द्रीय कर्मचारियों और रक्षा पेंशनरों से संबंधित सटीक जानकारी के लिए आप इस लिंक 👉 adhikariarmy.blogspot.com पर क्लिक कर सकते हैं या आप Google पर सीधे adhikariarmy.blogspot.com टाईप कर सकते हैं।

Request:- अगर आप लोगों को इस प्रकार की जानकारी फायदेमंद लगती हो तो कृपया यहां से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को डेस्कटॉप साईट पर रखने के लिए दाएं ऊपर तीन बिन्दुओं : पर क्लिक करके Desktop Site पर क्लिक करें और उसके बाद आपके बाएं तरफ सबसे ऊपर Follow के ऑप्शन को क्लिक कर दें ताकि समय समय पर आपको वेलफेयर सम्बंधित latest जानकारी मिलती रहे।

🙏🇮🇳जय हिन्द🇮🇳🙏 

Thank you very much.

पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों की सुविधाओं के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर #Opportunities in India and Nepal

पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों तथा ECHS कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी.....



भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय द्वारा दिनांक 01 नवम्बर 2024 को एक पत्र जारी करके यह बताया गया है कि ECHS (Ex-servicemen Contributory Health Scheme) का विस्तार किया जाना है। चाहे वो जगह हिंदुस्तान में हो या फिर अपने पड़ोसी मुल्क नेपाल में। भारत सरकार का यह महत्वपूर्ण कदम ना केवल पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों तथा ECHS कार्ड धारकों को अच्छी स्वस्थ सुविधाएं देगा बल्कि इसके साथ साथ रोजगार के नये अवसर भी खुलेंगे।


सैनिक परिवार अपने आश्रितों के पहचान पत्र के लिए यहां से आवेदन करें.....

https://adhikariarmy.blogspot.com/2022/06/dependents-identity-card.html


Establish 21 New ECHS Polyclinics.....

इस पत्र के अनुसार, 21 नये ECHS पॉलीक्लीनिकों को स्थापित किया जाना है। जिनमें से 19 हमारे हिंदुस्तान के अलग अलग राज्यों में तथा 02 नये ECHS पॉलीक्लीनिकों को नेपाल में खोला जाना है। जिनकी पूरी लिस्ट नीचे दी गई है।

रिटायरमेंट व्यक्ति बेचारा आखिर करे तो क्या करें...
🌹🌷05 मिनट में आज ही अपने मोबाईल से लाईफ सर्टिफिकेट जमा करें..... https://adhikariarmy.blogspot.com/2023/02/latest-update.html

50 ECHS पॉलीक्लीनिकों का Upgradation....

इसी पत्र के अनुसार, वर्तमान के 50 ECHS पॉलीक्लीनिकों का Upgradation भी किया जाना है। जिनकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है और साथ ही ये भी दर्शाया गया है कि वर्तमान में किस प्रकार का ECHS पॉलीक्लिनिक है और किस प्रकार के पॉलीक्लिनिक में तब्दील किया जाना है।


Manpowar में वृद्धि.....

ये जायज सी बात है अगर किसी भी संस्था में इस प्रकार का विस्तार किया जाएगा तो वहां पर इन्फ्रास्ट्रक्चर में भी सुधार होगा, नये मशीनों को स्थापित किया जाएगा, ज्यादा manpower की ज़रूरत होगी और वहां पर रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।

OROP 3 में कितनी बढ़ी पेंशन ? यहां 👇से जानें.....
https://adhikariarmy.blogspot.com/2024/09/orop3-2024-know-your-correct-pension.html

80 साल से ऊपर के आश्रितों को भारी छूट 👇.....







रिटायरमेंट के बाद AGIF की सुविधा का लाभ यहां👇 से प्राप्त करें।




जानिए अपनी धर्मपत्नी की देशभक्ति.....


आप भी अपना नया कोरिजेंडम PPO यहां 👇 से देखें.....


प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना पाने के लिए यहां 👇से आवेदन करें ...


बिटिया की शादी हेतू अनुदान यहां 👇 से प्राप्त करें 


नोट :- इसी प्रकार केन्द्रीय कर्मचारियों और रक्षा पेंशनरों से संबंधित सटीक जानकारी के लिए आप इस लिंक 👉 adhikariarmy.blogspot.com पर क्लिक कर सकते हैं या आप Google पर सीधे adhikariarmy.blogspot.com टाईप कर सकते हैं।

Request:- अगर आप लोगों को इस प्रकार की जानकारी फायदेमंद लगती हो तो कृपया यहां से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को डेस्कटॉप साईट पर रखने के लिए दाएं ऊपर तीन बिन्दुओं : पर क्लिक करके Desktop Site पर क्लिक करें और उसके बाद आपके बाएं तरफ सबसे ऊपर Follow के ऑप्शन को क्लिक कर दें ताकि समय समय पर आपको वेलफेयर सम्बंधित latest जानकारी मिलती रहे।

🙏🇮🇳जय हिन्द🇮🇳🙏 

Thank you very much.

बुधवार, 6 नवंबर 2024

पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों की सुविधाओं के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर #Opportunities in India and Nepal

पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों तथा ECHS कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी.....



भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय द्वारा दिनांक 01 नवम्बर 2024 को एक पत्र जारी करके यह बताया गया है कि ECHS (Ex-servicemen Contributory Health Scheme) का विस्तार किया जाना है। चाहे वो जगह हिंदुस्तान में हो या फिर अपने पड़ोसी मुल्क नेपाल में। भारत सरकार का यह महत्वपूर्ण कदम ना केवल पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों तथा ECHS कार्ड धारकों को अच्छी स्वस्थ सुविधाएं देगा बल्कि इसके साथ साथ रोजगार के नये अवसर भी खुलेंगे।


सैनिक परिवार अपने आश्रितों के पहचान पत्र के लिए यहां से आवेदन करें.....

https://adhikariarmy.blogspot.com/2022/06/dependents-identity-card.html


Establish 21 New ECHS Polyclinics.....

इस पत्र के अनुसार, 21 नये ECHS पॉलीक्लीनिकों को स्थापित किया जाना है। जिनमें से 19 हमारे हिंदुस्तान के अलग अलग राज्यों में तथा 02 नये ECHS पॉलीक्लीनिकों को नेपाल में खोला जाना है। जिनकी पूरी लिस्ट नीचे दी गई है।

रिटायरमेंट व्यक्ति बेचारा आखिर करे तो क्या करें...
🌹🌷05 मिनट में आज ही अपने मोबाईल से लाईफ सर्टिफिकेट जमा करें..... https://adhikariarmy.blogspot.com/2023/02/latest-update.html

50 ECHS पॉलीक्लीनिकों का Upgradation....

इसी पत्र के अनुसार, वर्तमान के 50 ECHS पॉलीक्लीनिकों का Upgradation भी किया जाना है। जिनकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है और साथ ही ये भी दर्शाया गया है कि वर्तमान में किस प्रकार का ECHS पॉलीक्लिनिक है और किस प्रकार के पॉलीक्लिनिक में तब्दील किया जाना है।


Manpowar में वृद्धि.....

ये जायज सी बात है अगर किसी भी संस्था में इस प्रकार का विस्तार किया जाएगा तो वहां पर इन्फ्रास्ट्रक्चर में भी सुधार होगा, नये मशीनों को स्थापित किया जाएगा, ज्यादा manpower की ज़रूरत होगी और वहां पर रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।

OROP 3 में कितनी बढ़ी पेंशन ? यहां 👇से जानें.....
https://adhikariarmy.blogspot.com/2024/09/orop3-2024-know-your-correct-pension.html

80 साल से ऊपर के आश्रितों को भारी छूट 👇.....







रिटायरमेंट के बाद AGIF की सुविधा का लाभ यहां👇 से प्राप्त करें।




जानिए अपनी धर्मपत्नी की देशभक्ति.....


आप भी अपना नया कोरिजेंडम PPO यहां 👇 से देखें.....


प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना पाने के लिए यहां 👇से आवेदन करें ...


बिटिया की शादी हेतू अनुदान यहां 👇 से प्राप्त करें 


नोट :- इसी प्रकार केन्द्रीय कर्मचारियों और रक्षा पेंशनरों से संबंधित सटीक जानकारी के लिए आप इस लिंक 👉 adhikariarmy.blogspot.com पर क्लिक कर सकते हैं या आप Google पर सीधे adhikariarmy.blogspot.com टाईप कर सकते हैं।

Request:- अगर आप लोगों को इस प्रकार की जानकारी फायदेमंद लगती हो तो कृपया यहां से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को डेस्कटॉप साईट पर रखने के लिए दाएं ऊपर तीन बिन्दुओं : पर क्लिक करके Desktop Site पर क्लिक करें और उसके बाद आपके बाएं तरफ सबसे ऊपर Follow के ऑप्शन को क्लिक कर दें ताकि समय समय पर आपको वेलफेयर सम्बंधित latest जानकारी मिलती रहे।

🙏🇮🇳जय हिन्द🇮🇳🙏 

Thank you very much.

Happy Infantry Day 2025 #भारतीय सेना एवं पैदल सेना दिवस का योगदान तथा महत्व और 27 अक्टूबर का इतिहास #Infantry Regiment

जानिए,भारतीय सेना में पैदल सेना   दिवस  27 अक्टूबर का इतिहास  तथा  भारतीय सेना की वीरता और ऐतिहासिक जीत और योगदान ( Happy Infantry Day 2025...