टीम विजिलेंस ने 50 हजार की रिश्वत लेते जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को किया गिरफ्तार - VIGILANCE TEAM ACTION IN BAGESHWAR (Uttrakhand)...
उत्तराखंड के बागेश्वर में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल डॉ. सुबोध शुक्ला (सेवानिवृत) को विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कर्नल ने 50 हजार की रिश्वत मांगी थी। बताया जा रहा है कि पूर्व से कार्यरत कर्मचारी कैलाश पंत के अनुबंध बढ़ाने के लिए उन्होंने घूस मांगी थी। आरोप है कि कर्नल शुक्ला पीड़ित से 90 हजार की मांग कर रहे थे, लेकिन बाद में मामला 50 हजार में तय हुआ।
"घर में पति-पत्नी के बीच झगड़े में अचानक मेहमान के आने पर, पति-पत्नी द्वारा जो कुछ समय के लिए समझौता किया जाता है। क्या इसे भी "सीजफायर" कहते हैं ?
https://adhikariarmy.blogspot.com/2025/05/india-and-pakistan-ceasefire-operation.html
👉ट्रैप टीम ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सुबोध शुक्ला (सेवानिवृत्त) निवासी ग्राम रामपुर, पोस्ट बिरसिंघुपर पाली बांधीगढ़ जिला उमरिया मध्य प्रदेश हाल स्वासी गेस्ट हाऊस सैनिक कल्याण कार्यालय बागेश्वर को गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में कार्रवाई की जा रही है। निदेशक सतर्कता डॉ. वी मुरूगेशन ने ट्रैप टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। उन्होंने घूस मांगने वाले अधिकारी कर्मचारी की शिकायत हेल्प लाइन नंबर 1064 और 9456592300 नंबर पर करने को कहा है।
"ऑपरेशन सिंदूर" इतना आक्रामक...🌹https://adhikariarmy.blogspot.com/2025/05/operation-sindoor.html
बिटिया की शादी हेतू सरकार द्वारा जारी विस्तृत निर्देश...
https://adhikariarmy.blogspot.com/2023/12/nov-2023.html
👉शनिवार दिनांक 24 मई 2025 को टीम द्वारा जाल बिछाया गया और कर्नल शुक्ला को रंगे हाथ दबोच लिया। सैनिक कल्याण कार्यलय में इतने अहम पद पर कार्यरत अधिकारी द्वारा रिश्वत लिये जाने का मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है बताया जा रहा है कि आरोपी अधिकारी ने सेवानिवृत्त फौजी से उपनल के माध्यम से सेवा विस्तार के बदले मोटी रकम की मांग की थी, जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा सतर्कता अधिष्ठान में की गई थी।
शिकायतकर्ता ने बताया कि वह उपनल से सैनिक कल्याण विभाग में अनुबंधित रूप से कार्य करता है, जिसका 11 माह का कार्यकाल होता है। अगले 11 माह के सेवा विस्तार के बदले में सुबोध शुक्ला ने 50 हजार रुपये की मांग की। प्राथमिक जांच में मामला सही पाए जाने पर हल्द्वानी सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर के पुलिस उपाधीक्षक अनिल सिंह मनराल के निर्देशन में विजिलेंस की ट्रैप टीम का गठन किया गया।
Request:- अगर आप लोगों को इस प्रकार की जानकारी फायदेमंद लगती हो तो कृपया यहां से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को डेस्कटॉप साईट पर रखने के लिए दाएं ऊपर तीन बिन्दुओं : पर क्लिक करके Desktop Site पर क्लिक करें और उसके बाद आपके बाएं तरफ सबसे ऊपर Follow के ऑप्शन को क्लिक कर दें ताकि समय समय पर आपको वेलफेयर सम्बंधित latest जानकारी मिलती रहे।
🙏🇮🇳जय हिन्द🇮🇳🙏
Thank you very much.




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें