ECHS ने निकाली बम्पर वैकेंसीज...🌹
👉 03 ई.सी.एच.एस. पॉलीक्लिनिकों में निम्नलिखित मेडिकल, पैरा मेडिकल और नॉन मेडिकल स्टाफ को एक (01) वर्ष की अवधि के लिए अनुबंध के आधार पर नियुक्त करने के लिए आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है। यह अवधि उम्मीदवारों के प्रदर्शन /ई.सी.एच.एस. वेबसाइट www.echs.gov.in पर प्रत्येक के सामने उल्लिखित मानदंडों के अनुसार अन्य शर्तों के अधीन, अधिकतम आयु प्राप्त होने तक एक वर्ष की अतिरिक्त अवधि के लिए नवीनीकृत की जा सकती है। \
👉 रिक्तियों का विवरण निम्नानुसार हैं :-
१. चिकित्सा अधिकारी (Med Officer)
२. मेडिकल स्पेशलिस्ट
३. डेंटल ऑफिसर
४. रेडियोलॉजिस्ट
५. लैब असिस्टेंट
६. लैब टेक्नीशियन
७. फिजियो (Physio)
८. नर्सिंग असिस्टेंट
९. IT टेक्नीशियन
१०. क्लर्क
११. एम्बुलेंस ड्राइवर
१२. फीमेल अटैंडेंट
✅कुमाऊं एवं नागा रेजीमेंट ट्रेनिंग सेंटर में युवाओं की अग्नि परीक्षा के मापदंड...🌹
https://adhikariarmy.blogspot.com/2025/07/2025-uhq-agniveer-rally-notification.html
👉 संपर्क सूत्र और नियम एवं शर्तें :- आवेदन पत्र और पारिश्रमिक के लिए कृपया हमारी वेबसाइट www.echs.gov.in देखें।
👉 अधिक जानकारी के लिए आप कृपया स्टेशन मुख्यालय प्रकोष्ठ (ई.सी.एच.एस.), लखनऊ से टेलीफोन नंबर 0522-7166531 पर कॉल कर सकते हैं।
👉 ई.मेल आई.डी. :- echscelllko2016@gmail.com पर संपर्क करें।
👉 रिक्तियों हेतू पूर्व सैनिकों को प्राथमिकता दी जाएगी।
👉 हमारी वेबसाइट पर दिए गए प्रारूप के अनुसार आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि : 05 अगस्त 2025 तक (कार्य दिवसों में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे के बीच) जमा करना होगा।
👉 05 अगस्त 2025 के बाद प्राप्त कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
✅सेना से रिटायरमेंट के बाद ऐसे करें CEA की धनराशि क्लेम...🌹
👉 आवेदन करने के लिए पता :-
ओ.आई.सी. ई.सी.एच.एस. सेल,
स्टेशन मुख्यालय लखनऊ,
कमांड सी.एस.डी. कैंटीन कॉम्प्लेक्स, अटल रोड लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
👍 साक्षात्कार की तिथि, समय एवं स्थान। साक्षात्कार की तिथि एवं समय टेलीफोन द्वारा सूचित किया जाएगा।
👍 आवश्यक दस्तावेजों की सूची :- उम्मीदवारों को साक्षात्कार के समय कक्षा 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, कार्य अनुभव के सभी मूल प्रमाण पत्र /अंकपत्र / डिग्री, 2 पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटोग्राफ आदि साथ लाने होंगे।
👍 सभी पूर्व सैनिक को डिस्चार्ज बुक, पी.पी.ओ. की कॉपी भी साथ लाना होगा।
👍 कोई टी.ए. / डी.ए. देय नहीं है। केवल गुणात्मक आवश्यकताओं को पूरा करने वाले उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।
🔑कृपया इन्हें भी जरूर जानें :-
✅ JCOs एवं ORs के लिए १ लाख रुपए प्रतिमाह की शानदार जॉब...🌹
✅रानीखेत के सोमनाथ ग्राउंड में पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों के कल्याण हेतू प्रस्तावित रैली का आयोजन...🌺
✅बिटिया की शादी हेतू १ से २ लाख रुपए का अनुदान यहां 👇 से प्राप्त करें ...🌹
नोट :- इसी प्रकार केन्द्रीय कर्मचारियों और रक्षा पेंशनरों से संबंधित सटीक जानकारी के लिए आप इस लिंक 👉 https://adhikariarmy.blogspot.com पर क्लिक कर सकते हैं या आप Google पर सीधे https://adhikariarmy.blogspot.com टाईप कर सकते हैं।
Request:- अगर आप लोगों को इस प्रकार की जानकारी फायदेमंद लगती हो तो कृपया यहां से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को डेस्कटॉप साईट पर रखने के लिए दाएं ऊपर तीन बिन्दुओं : पर क्लिक करके Desktop Site पर क्लिक करें और उसके बाद आपके बाएं तरफ सबसे ऊपर Follow के ऑप्शन को क्लिक कर दें ताकि समय समय पर आपको वेलफेयर सम्बंधित latest जानकारी मिलती रहे।
🙏🇮🇳जय हिन्द🇮🇳🙏
Thank you very much.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें