शनिवार, 12 जुलाई 2025

अग्नि वीर सम्मान योजना #इन अग्निवीरों को भी मिलेगी 2 करोड़ रुपए की धनराशि #अग्निपथ आर्मी 🏅🥇#Agniveer

अग्निपथ आर्मी में वीरता पुरस्कार पाने वाले अग्निवीरों को मिलेगा दो करोड़ तक का अग्नि वीर सम्मान (कैश अवॉर्ड)...🌹


"🌹कड़ी मेहनत के बिना सफलता पाने की कोशिश करना, ठीक वैसा ही है।

जैसे आप उस जगह पर फसल काटने की कोशिश कर रहे हैं, जहां आपने फसल बोई ही नहीं है।।🌹"



अर्ध सैनिक बल #थल सेना #अग्निपथ आर्मी #अग्नि वीर #सम्मानित #शौर्य चक्र #परमवीर चक्र विजेता

हरियाणा सरकार ने अग्निवीरों के लिअग्नि वीर सम्मान देने का ड़ा फैसला लिया है। इसी क्रम में :-


१. वीरता पुरस्कार जीतने वाले अग्निवीरों को थल सेना, वायुसेना और नौसेना के जवानों की तरह 2 करोड़ रुपये तक का नकद पुरस्कार मिलेगा।


२. युद्ध या आतंकी कार्रवाई में शहीद होने वाले अग्निवीरों के परिवार को 1 करोड़ रुपये की धनराशि मिलेगी।


३. सैनिक एवं अर्ध सैनिक बल के कल्याण विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है जो 17 जून 2025 से लागू होगा।


✅अपने पंजीकृत मोबाईल 📱 नम्बर को बदलने की प्रक्रिया यहां से जानें...🌹

👉अशोक चक्र के लिए दी जाएगी एक करोड़ रुपए की धनराशि...🌹


१. शांतिकालीन वीरता पुरस्कारों की कड़ी में अशोक चक्र के लिए एक करोड़ रुपए की धनराशि दी जाएगी।


२. कीर्ति चक्र से सम्मानित अग्नि वीर को 51 लाख रुपए की धनराशि।


३. शौर्य चक्र से सम्मानित अग्नि वीर को 31 लाख रुपये दिए जाएंगे।


४. सेना, नौ सेना और वायु सेना पदक विजेता को 10 लाख और मेंशन-इन- डिस्पैच (वीरता) पुरस्कार के लिए साढ़े सात लाख रुपये दिए जाएंगे।


५. शांति काल के विशिष्ट/कर्तव्य के प्रति समर्पण पुरस्कार विजेताओं के मामले में सेना, नौ सेना, वायु सेना पदक तथा राष्ट्रीय तटरक्षक मेडल के लिए 1.75 लाख रुपये और तटरक्षक मेडल पर 1.50 लाख रुपये का कैश अवॉर्ड मिलेगा।


इसकी सबसे बड़ी विशेष बात यह कि वीरता पुरस्कार विजेता अग्नि वीर को अगर दोबारा कोई पुरस्कार मिलता है तो उसे उसी श्रेणी का कैश अवॉर्ड फिर से दिया जाएगा। हालांकि अगर उस पुरस्कार के लिए किसी अन्य राज्य की ओर से अनुदान जारी किया गया है तो फिर हरियाणा सरकार अपनी तरफ से कैश अवॉर्ड नहीं देगी। हरियाणा मूल के सभी अग्नि वीर कैश अवॉर्ड के पात्र होंगे, चाहे वह किसी भी राज्य में क्यों न रहते हों।


✅राष्ट्रीय स्तर पर पूर्व सैनिकों के लिए रोजगार के शानदार अवसर...🌺 


अर्ध सैनिक बल #थल सेना #अग्निपथ आर्मी #अग्नि वीर #सम्मानित #शौर्य चक्र #परमवीर चक्र विजेता

✅सभी सैनिक परिवार आर्मी ग्रुप इंश्योरेंस के नाम पर धोखाधड़ी से ऐसे बचें... 🌹

हरियाणा सरकार द्वारा अग्नि वीर सम्मान योजना का बड़ा एलान...🌹


हमारे देश के हरियाणा राज्य में अब थल सेना (thal sena), वायु सेना और नौसेना के जवानों -अधिकारियों की तर्ज पर वीरता पुरस्कार विजेता अग्निवीरों को भी दो करोड़ रुपये तक का कैश अवॉर्ड दिया जाएगा। इसके अलावा युद्ध, आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई या ड्यूटी के दौरान मृत्यु को प्राप्त हुए अग्निवीरों के आश्रितों को एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे। सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग की ओर से वीरता पुरस्कार विजेता अग्निवीरों को कैश अवॉर्ड और युद्ध हताहतों के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान देने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। यह आदेश इसी साल 17 जून से मान्य होंगे। परमवीर चक्र विजेता को दो करोड़, महावीर चक्र विजेता को एक करोड़ और वीर चक्र विजेता को 50 लाख रुपये मिलेंगे। इसी तरह सेना, नौ सेना और वायु सेना पदक विजेता को 21 लाख और मेंशन-इन- डिस्पैच (वीरता) पदक विजेता को 10 लाख रुपये दिए जाएंगे।


👉अग्निपथ आर्मी के अग्नि वीर सम्मान योजना में पति-पत्नी, बच्चे और माता-पिता (pita mata) को भी मिलेगा हिस्सा...🌹


सरकार ने यह भी अधिसूचित किया है कि बलिदान के बाद मिलने वाली नकद राशि का वितरण इस प्रकार होगा – पत्नी को 35 फीसदी, बच्चों को 35 फीसदी और माता-पिता को 30 फीसदी हिस्सा मिलेगा। खास बात यह है कि अगर माता-पिता मृतक पर आश्रित नहीं भी थे, तब भी उन्हें 30 फीसदी राशि दी जाएगी। पत्नी को यह हिस्सा तब भी मिलेगा, चाहे उसने पुनर्विवाह कर लिया हो या नहीं। सरकार का मानना है कि इससे परिवार के हर सदस्य को सम्मान के साथ आर्थिक सहयोग मिलेगा।


✅ECHS में 80 साल से ऊपर के आश्रितों को भारी छूट 👇.....

👉विवाद से बचने के लिए बलिदानी के आश्रितों का हिस्सा निर्धारित...🌺


मरणोपरांत दिए जाने पुरस्कारों और युद्ध हताहतों के मामलों में आश्रितों के बीच किसी भी विवाद से बचने के लिए कैश अवॉर्ड को परिजनों में निश्चित मात्रा में बांटा जाएगा :-


👉पति-पत्नी को 35 प्रतिशत राशि मिलेगी, चाहे उसने पुनर्विवाह किया हो या नहीं। 35 प्रतिशत राशि बच्चों को दी जाएगी। 30 प्रतिशत माता-पिता को दो बराबर हिस्सों में मिलेगा, चाहे वे मृतक पर आश्रित हों या नहीं।


👉अविवाहित बलिदानी अग्निवीरों के मामलों में 50 प्रतिशत माता और 50 प्रतिशत राशि पिता को मिलेगा।


👉यदि मृतक अग्नि वीर के कोई संतान नहीं है तो 50 प्रतिशत विधवा और 25-25 प्रतिशत राशि माता-पिता के खाते में जाएगी।


👉यदि माता और पिता दोनों जीवित नहीं हैं तो 50 प्रतिशत राशि विधवा और 50 प्रतिशत बच्चों को दी जाएगी।


✅विकलांग पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के लिए आर्थिक सहायता...🌹 


👉यदि विधवा पति-पत्नी जीवित नहीं है तो 50 प्रतिशत राशि माता-पिता को तथा 50 प्रतिशत बच्चों को दी जाएगी।


👉विधवा पति-पत्नी के जीवित नहीं होने तथा कोई संतान नहीं होने पर पूरी राशि माता-पिता को दी जाएगी।


अर्ध सैनिक बल #थल सेना #अग्निपथ आर्मी #अग्नि वीर #सम्मानित #शौर्य चक्र #परमवीर चक्र विजेता

✅प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना पाने के लिए यहां 👇से आवेदन करें ...🌹 


राज्य सरकार पहले से ही अन्य सैनिकों को वीरता पुरस्कार की नकद राशि देती आ रही थी, लेकिन अब अग्निवीरों को भी इस दायरे में शामिल किया गया है। सरकार का यह कदम अग्नि वीर योजना के तहत देश की सेवा करने वाले युवाओं और उनके परिवारों के मनोबल को और बढ़ाएगा।



✅आठवें वेतन आयोग के अनुसार कितनी होगी आपकी पेंशन...👇 


नोट :- इसी प्रकार केन्द्रीय कर्मचारियों, Servicemen, Ex-Servicemen, Defence Pensioners और common people से संबंधित सटीक जानकारी के लिए आप इस लिंक 👉 https://adhikariarmy.blogspot.com पर क्लिक कर सकते हैं या आप Google पर सीधे https://adhikariarmy.blogspot.com टाईप कर सकते हैं।

Request:- अगर आप लोगों को इस प्रकार की जानकारी फायदेमंद लगती हो तो कृपया यहां से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को डेस्कटॉप साईट पर रखने के लिए दाएं ऊपर तीन बिन्दुओं : पर क्लिक करके Desktop Site पर क्लिक करें और उसके बाद आपके बाएं तरफ सबसे ऊपर Follow के ऑप्शन को क्लिक कर दें ताकि समय समय पर आपको वेलफेयर सम्बंधित latest जानकारी मिलती रहे।

🙏🇮🇳जय हिन्द🇮🇳🙏 

Thank you very much.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Happy Infantry Day 2025 #भारतीय सेना एवं पैदल सेना दिवस का योगदान तथा महत्व और 27 अक्टूबर का इतिहास #Infantry Regiment

जानिए,भारतीय सेना में पैदल सेना   दिवस  27 अक्टूबर का इतिहास  तथा  भारतीय सेना की वीरता और ऐतिहासिक जीत और योगदान ( Happy Infantry Day 2025...