शनिवार, 28 जून 2025

ECHS Update #पंजीकृत मोबाइल नंबर बदलने की ऑनलाइन प्रक्रिया #ONLINE PROCEDURE TO CHANGE REGISTERED MOBILE NUMBER

ECHS में पंजीकृत मोबाइल नंबर बदलने की ऑनलाइन प्रक्रिया...🌹


👉 आजकल ज्यादातर echs स्मार्ट कार्ड होल्डर मोबाईल 📱नंबर खो जाने,खराब हो जाने तथा नया नंबर जोड़ने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया को खोजते रहते हैं। क्योंकि मोबाईल नंबर ही echs में यूजर 🆔 होता है।


👉 इस प्रक्रिया को बहुत ही आसान तरीके से लिखकर एवं चित्रों की मदद से समझाया जा रहा है।


👉 कृपया इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने सभी साथियों के साथ जरूर साझा करें।



✅प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना पाने के लिए यहां 👇से आवेदन करें ...🌹 

१. 64 KB ECHS स्मार्ट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन भरते समय, सभी भूतपूर्व सैनिक (ESM) / प्राथमिक लाभार्थी मोबाइल नंबर के साथ पंजीकरण करते हैं। एक सरलीकृत प्रक्रिया लागू की गई है, जिसके तहत ESM / प्राथमिक लाभार्थी अपने 64KB ECHS स्मार्ट कार्ड प्राप्त करने के बाद आश्रितों सहित अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर बदल सकते हैं।


२. ई.एस.एम. (Ex-servicemen) द्वारा उचित कार्रवाई :- 


अपने रजिस्टर्ड मोबाईल 📱 नंबर को बदलने हेतू ई.एस.एम. / प्राथमिक लाभार्थी निम्नलिखित प्रक्रिया को अपनाएंगे :-


(क). वह अपने लॉगिन क्रेडेंशियल (लॉगिन 🆔 और पासवर्ड) का उपयोग करके ई.सी.एच.एस. वेबसाइट https://echs.sourceinfosys.com/ पर लॉगिन करेंगे।







✅64 kb के ECHS कार्ड के लिए यहां से लॉगिन करें...🌹 

(ख). अब उसे "अधिक विकल्प" (More Option) टैब पर क्लिक करना होगा, उसके बाद "मोबाइल नंबर बदलें (प्राथमिक) / मोबाइल नंबर बदलें (आश्रित)" टैब पर क्लिक करना होगा और नया मोबाइल नंबर दर्ज करके सबमिट करना होगा।




✅राष्ट्रीय स्तर पर पूर्व सैनिकों के लिए जॉब के सुनहरे अवसर...🌹 





✅AGI के नाम पर धोखाधड़ी से ऐसे बचें ...👇 

(ग़). मूल पॉलीक्लिनिक में जाकर डेटा अपडेट करने के लिए 64 KB ECHS स्मार्ट कार्ड को KIOSK मशीन में डालें। इससे यह सुनिश्चित हो जाएगा कि नया मोबाइल नंबर भी प्रिस्क्रिप्शन पर प्रिंट हो जाए।


३. यह पत्र मोबाइल नंबर बदलने के संबंध में केंद्रीय संगठन ई.सी.एच.एस. द्वारा पहले जारी किए गए सभी पत्रों का स्थान लेता है। यह सूचना सभी पॉलीक्लिनिकों में प्रसारित की जानी है और ई.सी.एच.एस. लाभार्थियों की जानकारी के लिए प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शित की जानी है।


✅आठवें वेतन आयोग के अनुसार कितनी होगी आपकी पेंशन...👇 

नोट :- इसी प्रकार राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले, केन्द्रीय कर्मचारियों और रक्षा पेंशनरों से संबंधित सटीक जानकारी के लिए आप इस लिंक 👉 adhikariarmy.blogspot.com पर क्लिक कर सकते हैं या आप Google पर सीधे adhikariarmy.blogspot.com टाईप कर सकते हैं।

Request:- अगर आप लोगों को इस प्रकार की जानकारी फायदेमंद लगती हो तो कृपया यहां से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को डेस्कटॉप साईट पर रखने के लिए दाएं ऊपर तीन बिन्दुओं : पर क्लिक करके Desktop Site पर क्लिक करें और उसके बाद आपके बाएं तरफ सबसे ऊपर Follow के ऑप्शन को क्लिक कर दें ताकि समय समय पर आपको वेलफेयर सम्बंधित latest जानकारी मिलती रहे। 

🙏🇮🇳जय हिन्द🇮🇳🙏 

Thank you very much.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Happy Infantry Day 2025 #भारतीय सेना एवं पैदल सेना दिवस का योगदान तथा महत्व और 27 अक्टूबर का इतिहास #Infantry Regiment

जानिए,भारतीय सेना में पैदल सेना   दिवस  27 अक्टूबर का इतिहास  तथा  भारतीय सेना की वीरता और ऐतिहासिक जीत और योगदान ( Happy Infantry Day 2025...