शनिवार, 6 जनवरी 2024

भारतीय वायु सेना में अग्निवीरवायु बनने का सुनहरा अवसर/Join an Indian Air Force as an Agniveervayu

नौजवान युवकों और युवतियों के लिए भारतीय वायु सेना में शामिल होने का सुनहरा अवसर :-


भारतीय वायु सेना ने अविवाहित महिला और पुरुषों से अग्निपथ योजना के अन्तर्गत अग्निवीरवायु बनाने के लिए आवेदन मांगे हैं।

1. ऑनलाइन आवेदन की तिथि : 17 जनवरी 2024 से 06 फरवरी 2024 तक।

2. ऑनलाइन exam तारीख : 17 मार्च 2024 से आगे को।

3. ऑनलाइन आवेदन यहां 👉 से करें www.agnipathvayu.cdac.in 


पात्रता शर्तें :- 

1. जिन उम्मीदवारों की जन्मतिथि 02 जनवरी 2004 से 02 जुलाई 2007 के बीच हो।

2. अविवाहित महिला और पुरुष उम्मीदवार।

3. ऊंचाई :- 


(i). पुरुषों के लिए :  152.5 cms.

(ii). महिलाओं के लिए : 147cms to 152 cms.

(iii). उत्तराखंड, उत्तर पूरब और पहाड़ी क्षेत्रों के महिलाओं  के लिए : 147 cms.

4. Exam फीस : ₹ 550.00 + GST

5. Educational Qualification : 

(i). साइंस सब्जेक्ट वाले उम्मीदवार 12 वीं क्लास या इसके समकक्ष Maths, Physics और English के साथ पास हो। कम से कम 50% एग्रेगेटेड अंकों के साथ और English में 50% अंक होने चाहिए।

(ii). बिना साइंस सब्जेक्ट वाले उम्मीदवार 12 वीं क्लास या इसके समकक्ष किसी भी विषय के साथ पास हो। कम से कम 50% एग्रेगेटेड अंकों के साथ और English में 50% अंक होने चाहिए।




Questions Bank :- please visit for practice of model question papers👇


नोट :- इसी प्रकार केन्द्रीय कर्मचारियों और रक्षा पेंशनरों से संबंधित सटीक जानकारी के लिए आप इस लिंक 👉 adhikariarmy.blogspot.com पर क्लिक कर सकते हैं या आप Google पर सीधे adhikariarmy.blogspot.com टाईप कर सकते हैं।

Request:- अगर आप लोगों को इस प्रकार की जानकारी फायदेमंद लगती हो तो कृपया यहां से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को डेस्कटॉप साईट पर रखने के लिए दाएं ऊपर तीन बिन्दुओं : पर क्लिक करके Desktop Site पर क्लिक करें और उसके बाद आपके बाएं तरफ सबसे ऊपर Follow के ऑप्शन को क्लिक कर दें ताकि समय समय पर आपको वेलफेयर सम्बंधित latest जानकारी मिलती रहे।

🙏🇮🇳जय हिन्द🇮🇳🙏 

Thank you very much.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Happy Infantry Day 2025 #भारतीय सेना एवं पैदल सेना दिवस का योगदान तथा महत्व और 27 अक्टूबर का इतिहास #Infantry Regiment

जानिए,भारतीय सेना में पैदल सेना   दिवस  27 अक्टूबर का इतिहास  तथा  भारतीय सेना की वीरता और ऐतिहासिक जीत और योगदान ( Happy Infantry Day 2025...