राज्य/केंद्र सरकार के वरिष्ठ पेंशनरों (महिला और पुरुष) के लिए खुशखबरी :
बहुत लंबे समय से पेंशनरों के मन में संकोच था कि वर्धावस्था पेंशन कब से शुरू होगी ? अब केंद्र सरकार ने यह बिल्कुल साफ कर दिया है कि वृद्धावस्था पेंशन में कम से कम 20% का अतिरिक्त भुगतान प्राप्त करने के लिए एक पेंशनर की उम्र 80 वर्ष पूरी होनी चाहिए। यह सुविधा पुरुष और महिला दोनों पेंशनरों के लिए लागू है। जैसे :- एक पेंशनर की जन्मतिथि 01 अगस्त 1942 है तो वो इस सुविधा का लाभ दिनांक 01 अगस्त 2022 से ले सकते हैं। ध्यान रहे कि इस अतिरिक्त भुगतान को 79 वर्ष पूरे होकर 80 वर्ष में प्रवेश करने वाले पेंशनरों को नहीं किया जाता है। जिनकी उम्र 80 साल पूरी हो जाती है वो ही महिला या पुरुष पेंशनर इस सुविधा का फायदा ले सकते हैं। यह सुविधा सभी राज्य सरकारों के पेंशनरों, केंद्रीय शासित प्रदेशों के पेंशनरों और केंद्र सरकार के सभी पेंशनरों को देय है।
वैसे तो यह सुविधा स्वत ही शुरू कर दी जाती है। अगर फिर शुरू नहीं की गई है तो आप अपने PDA (Pension Disbursing Agency) जैसे बैंक, स्पर्श या अन्य में संपर्क कर सकते हैं। वो तुरंत इसे लागू करके अगली पेंशन में दे देंगे।
यह 20% अतिरिक्त भुगतान केवल 80 वर्ष से लेकर 85 वर्ष से कम उम्र के पेंशनरों को किया जाता है।
उसके बाद 30% का अतिरिक्त भुगतान केवल 85 वर्ष से लेकर 90 वर्ष से कम आयु के सभी पेंशनरों को किया जाता है।
40% का अतिरिक्त भुगतान 90 वर्ष से 95 वर्ष से कम उम्र के पेंशनरों को दिया जाता है।
बेसिक पेंशन पर 50% का अतिरिक्त भुगतान केवल 95 वर्ष से लेकर 100 वर्ष से कम उम्र के पेंशनरों को दिया जाता है।
अंत में बेसिक पेंशन का 100% पाने के लिए या पेंशन दुगुनी करने के लिए आपकी उम्र 100 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
DR on Additional pension :- इस अतिरिक्त भुगतान पर भी महंगाई राहत की दर लागू होती है।
Request:- अगर आप लोगों को इस प्रकार की जानकारी फायदेमंद लगती हो तो कृपया यहां से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को डेस्कटॉप साईट पर रखने के लिए दाएं ऊपर तीन बिन्दुओं : पर क्लिक करके Desktop Site पर क्लिक करें और उसके बाद आपके बाएं तरफ सबसे ऊपर Follow के ऑप्शन को क्लिक कर दें ताकि समय समय पर आपको वेलफेयर सम्बंधित latest जानकारी मिलती रहे।
🙏🇮🇳जय हिन्द🇮🇳🙏
Thank you very much.



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें