यहाँ से जानें, स्पर्श पेंशन पोर्टल के माध्यम से sparsh pension slip download करने का आसान तरीका / Know how can I do army pension Pension Slip download...?🌺
सभी पेंशन धारकों की पेंशन धनराशि की पूरी जानकारी उनकी sparsh pension slip में ही मिलती है। जैसे उनकी बेसिक पेंशन, महंगाई राहत, मेडिकल भत्ता, Old Age पेंशन, income टैक्स, कम्युटेशन recovery राशि आदि की जानकारी। जो डिफेंस पेंशनर अभी तक स्पर्श में माइग्रेट नहीं हुए हैं उनकी पेंशन स्लिप उनके संबन्धित बैंक से प्राप्त कर सकते हैं।
लेकिन जो भी डिफेंस पेंशनर स्पर्श पेंशन पोर्टल में माइग्रेट हो चुके हैं, कृपया नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करके अपने मोबाईल पर ही प्राप्त कर सकते हैं।
1. sparsh online में सबसे पहले आपको स्पर्श पेंशन पोर्टल की ऑफिशियल SPARSH website www.sparsh.defencepension.gov.in को खोलना है।
2. अब आपको अपने स्पर्श पेंशन पोर्टल पर यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करना है। ध्यान रहे, आप अपने स्पर्श की यूजर आईडी और पासवर्ड किसी के साथ भी साझा ना करें। जो कि आपके दस्तावेजों से जुड़ा बहुत ही सुरक्षा संबंधिंत मामला है।
3. स्पर्श पोर्टल में यहां पर आपको पेंशन स्लिप (Pension Slip) के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
4. आपको जिस महीने और साल की पेंशन स्लिप चाहिए स्पर्श पोर्टल पर यहां Month तथा Year को भरना या सलेक्ट करना है। उसके बाद Search पर क्लिक करना है। अब आपको नीचे एक पीडीएफ फाइल दिखाई देगी। उसके ऊपर क्लिक करके उसे खोलना है।
5. ये रही आपकी पेंशन स्लिप (sparsh pension slip)।
Request:- अगर आप लोगों को इस प्रकार की जानकारी फायदेमंद लगती हो तो कृपया यहां से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को डेस्कटॉप साईट पर रखने के लिए दाएं ऊपर तीन बिन्दुओं : पर क्लिक करके Desktop Site पर क्लिक करें और उसके बाद आपके बाएं तरफ सबसे ऊपर Follow के ऑप्शन को क्लिक कर दें ताकि समय समय पर आपको वेलफेयर सम्बंधित latest जानकारी मिलती रहे।
🙏🇮🇳जय हिन्द🇮🇳🙏
Thank you very much.





कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें