गुरुवार, 9 मार्च 2023

आसानी से रक्षा पेंशनर शिकायत ऑनलाइन दर्ज करें : पूर्व सैनिक और वीर नारियां #रक्षा पेंशन शिकायत दर्ज करें #रक्षा पेंशन grievance portal

रक्षा पेंशनरों और फैमिली पेंसनरों के लिए राहत भरी खबर / फैमिली पेंशन शिकायत ऑनलाइन ...


केवल आसान 5 स्टेप्स में दर्ज करें अपनी शिकायत / रक्षा पेंशन शिकायत की प्रक्रिया...

     अब सभी पेंशनर अपनी-अपनी पेंशन सम्बन्धित परेशानियों की शिकायत आसानी से इस वेबसाईट rakshapension.desw.gov.in पर क्लिक करके कर सकते हैं। 


(1). जैसे ही आप ऊपर लिंक पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने वेबसाईट खुल जायेगी। यहां पर आपको Click Here to lodge grievance या Lodge your grievance के ऊपर क्लिक करना होगा।



(2). उसके बाद नीचे दिया गया स्क्रीन खुलेगा। जिसमें आपको दो चीजें select करनी होती हैं।



(3). यहां पर दोनों प्रश्नों के Yes/No पर क्लिक करके Continue को दबाना है।


(4). अब आपके सामने Grievance Registration Form खुल जायेगा। यहां पर आपको निम्न विवरण भरना है जैसे आपका नाम, आपका PPO नंबर, आपका पता, अपना मोबाईल नंबर, ईमेल आई.डी. आदि। यहां पर आपको अपनी शिकायत लिखने के लिए स्पेस भी दिया जाता है। जिसमें आप विस्तार से समझा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर कोई pdf भी अपलोड करना चाहते हैं तो कर सकते हैं।
     पूरा रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर अंत में आपको submit के ऊपर क्लिक करना होता है।


(5). यहां पर आपको एक स्क्रीन दिखाई देगी जिसमें आपको ग्रीवेंस रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा। इस नंबर की सहायता से आप अपने शिकायत का स्टेटस जान सकते हैं। आप लोग इस रजिस्ट्रेशन नंबर को तब एक संभालकर रखिए, जब तक आपके द्वारा की गई शिकायत का समाधान ना हो जाए।



नोट :- केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशन धारकों के वेलफेयर सम्बन्धित सटीक और ताजा जानकारी के लिए आप Google पर सीधे adhikariarmy.blogspot.com टाइप करके भी प्राप्त कर सकते हैं।

जय हिन्द।
Thank you very much.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Happy Infantry Day 2025 #भारतीय सेना एवं पैदल सेना दिवस का योगदान तथा महत्व और 27 अक्टूबर का इतिहास #Infantry Regiment

जानिए,भारतीय सेना में पैदल सेना   दिवस  27 अक्टूबर का इतिहास  तथा  भारतीय सेना की वीरता और ऐतिहासिक जीत और योगदान ( Happy Infantry Day 2025...