यहाँ से जानें, कक्षा 6 और 9 हेतू RMS admission और Rashtriya Military Schools in India के लिए महत्वपूर्ण जानकारी...🌹
🚺 RMS admission प्रक्रिया और पात्रता
कक्षा 6 के लिए :
आयु : 31 मार्च 2026 तक उम्मीदवार की आयु 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता : उम्मीदवार कक्षा 5 में पढ़ रहा हो या उसे उत्तीर्ण कर चुका हो।
लिंग : लड़के और लड़कियाँ दोनों आवेदन कर सकते हैं।
कक्षा 9 के लिए :
आयु : 31 मार्च 2026 तक उम्मीदवार की आयु 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता : उम्मीदवार कक्षा 8 में पढ़ रहा हो या उसे उत्तीर्ण कर चुका हो।
लिंग : इस कक्षा में केवल लड़कों को प्रवेश दिया जाता है।
🚺 Rashtriya Military Schools in India मुख्य बिन्दु :-
📌 Institution : Rashtriya Military Schools (RMS)
📌 Academic Session : 2026-27
📌 सभी Rashtriya Military Schools in India की Locations : RMS Chail (HP), RMS Ajmer (Rajasthan), RMS Belgaum (Karnataka), RMS Bengaluru (Karnataka), and RMS Dholpur (Rajasthan)
📌 Application Dates : Online application forms and payment of application fee will be available from 10th September 2025 (10:00 AM) to 9th October 2025 (8:00 PM)
🚺 Rashtriya Military Schools in India परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम
राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल प्रवेश परीक्षा (CET) एक OMR-आधारित परीक्षा है।
कक्षा 6 के लिए : परीक्षा में चार खंड होते हैं - गणित, सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी और इंटेलिजेंस टेस्ट। अंग्रेजी में केवल उत्तीर्ण होना आवश्यक है, इसके अंक मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़े जाते हैं।
कक्षा 9 के लिए : परीक्षा दो पेपर में होती है। पेपर 1 में अंग्रेजी, हिंदी और सामाजिक विज्ञान शामिल हैं, जबकि पेपर 2 में गणित और विज्ञान शामिल हैं। परीक्षा का पाठ्यक्रम क्रमशः कक्षा 5 और कक्षा 8 के CBSE सिलेबस पर आधारित होता है।
🔑कृपया इन्हें भी जरूर जानें :-
Request:- अगर आप लोगों को इस प्रकार की जानकारी फायदेमंद लगती हो तो कृपया यहां से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को डेस्कटॉप साईट पर रखने के लिए दाएं ऊपर तीन बिन्दुओं (⋮) पर क्लिक करके Desktop Site पर क्लिक करें और उसके बाद आपके बाएं तरफ सबसे ऊपर Follow के ऑप्शन को क्लिक कर दें ताकि समय समय पर आपको वेलफेयर सम्बंधित latest जानकारी मिलती रहे।
🙏🇮🇳जय हिन्द🇮🇳🙏
Thank you very much.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें