रविवार, 7 सितंबर 2025

RMS admission #राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल प्रवेश 2026 : कक्षा 6 और 9 के लिए महत्वपूर्ण जानकारी #Rashtriya Military Schools in India

यहाँ से जानें,  कक्षा 6 और 9 हेतू  RMS admission और  Rashtriya Military Schools in India के लिए महत्वपूर्ण जानकारी...🌹 



Rashtriya Military Schools in India #RMS admission #RMS Chail #RMS Bengaluru


राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल (RMS) रक्षा मंत्रालय द्वारा चलाए जाने वाले आवासीय पब्लिक स्कूल हैं जो रक्षा कर्मियों और आम नागरिकों के बच्चों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करते हैं। इन स्कूलों में प्रवेश एक कड़ी चयन प्रक्रिया के माध्यम से होता है, जिसमें एक सामान्य प्रवेश परीक्षा (CET), साक्षात्कार और मेडिकल फिटनेस टेस्ट शामिल है।

🚺 RMS admission प्रक्रिया और पात्रता 

  • कक्षा 6 के लिए :

    • आयु : 31 मार्च 2026 तक उम्मीदवार की आयु 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

    • शैक्षणिक योग्यता : उम्मीदवार कक्षा 5 में पढ़ रहा हो या उसे उत्तीर्ण कर चुका हो।

    • लिंग : लड़के और लड़कियाँ दोनों आवेदन कर सकते हैं।

  • कक्षा 9 के लिए :

    • आयु : 31 मार्च 2026 तक उम्मीदवार की आयु 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

    • शैक्षणिक योग्यता : उम्मीदवार कक्षा 8 में पढ़ रहा हो या उसे उत्तीर्ण कर चुका हो।

    • लिंग : इस कक्षा में केवल लड़कों को प्रवेश दिया जाता है।

🚺 Rashtriya Military Schools in India मुख्य बिन्दु :-


📌 Institution : Rashtriya Military Schools (RMS)


📌 Admission : For Class VI and Class IX


📌 Academic Session : 2026-27


📌 सभी Rashtriya Military Schools in India की Locations : RMS Chail (HP), RMS Ajmer (Rajasthan), RMS Belgaum (Karnataka), RMS Bengaluru (Karnataka), and RMS Dholpur (Rajasthan)


📌 Application Dates : Online application forms and payment of application fee will be available from 10th September 2025 (10:00 AM) to 9th October 2025 (8:00 PM)


📌 वेबसाइट लिंक : https://apply-delhi.nielit.gov.in/


📌 Entrance Test : OMR-based Common Entrance Test (CET)

🚺 Rashtriya Military Schools in India परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम 

राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल प्रवेश परीक्षा (CET) एक OMR-आधारित परीक्षा है।

  • कक्षा 6 के लिए : परीक्षा में चार खंड होते हैं - गणित, सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी और इंटेलिजेंस टेस्ट। अंग्रेजी में केवल उत्तीर्ण होना आवश्यक है, इसके अंक मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़े जाते हैं।

  • कक्षा 9 के लिए : परीक्षा दो पेपर में होती है। पेपर 1 में अंग्रेजी, हिंदी और सामाजिक विज्ञान शामिल हैं, जबकि पेपर 2 में गणित और विज्ञान शामिल हैं। परीक्षा का पाठ्यक्रम क्रमशः कक्षा 5 और कक्षा 8 के CBSE सिलेबस पर आधारित होता है।


🔑कृपया इन्हें भी जरूर जानें :- 


✅ यहां से जानें, भारत के गर्व की कहानी...🌺


✅ कुमाऊं रेजिमेंट के थल सेना प्रमुख एवं kumaon regiment ranikhet के परमवीर चक्र विजेता...🌺 


✅ यहां से जानें, नया family pension rules क्या कहता है...? 


✅ ECHS लाभार्थियों को देना होगा पेमेंट...🌹 

✅Daughter Marriage हेतू १ से २ लाख रुपए की आर्थिक मदद यहां 👇 से प्राप्त करें ...🌹


✅ विकलांग Ex-servicemen एवं उनके आश्रितों के लिए आर्थिक मदद ...🌹


✅ ECHS के लिए आश्रितों की पात्रता...🌹



नोट :- इसी प्रकार केन्द्रीय कर्मचारियों, Servicemen, Ex-Servicemen, Defence Pensioners और common people से संबंधित सटीक जानकारी के लिए आप इस लिंक 👉 https://adhikariarmy.blogspot.com पर क्लिक कर सकते हैं या आप Google पर सीधे https://adhikariarmy.blogspot.com टाईप कर सकते हैं।

Request:- अगर आप लोगों को इस प्रकार की जानकारी फायदेमंद लगती हो तो कृपया यहां से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को डेस्कटॉप साईट पर रखने के लिए दाएं ऊपर तीन बिन्दुओं () पर क्लिक करके Desktop Site पर क्लिक करें और उसके बाद आपके बाएं तरफ सबसे ऊपर Follow के ऑप्शन को क्लिक कर दें ताकि समय समय पर आपको वेलफेयर सम्बंधित latest जानकारी मिलती रहे।

🙏🇮🇳जय हिन्द🇮🇳🙏 

Thank you very much.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Happy Infantry Day 2025 #भारतीय सेना एवं पैदल सेना दिवस का योगदान तथा महत्व और 27 अक्टूबर का इतिहास #Infantry Regiment

जानिए,भारतीय सेना में पैदल सेना   दिवस  27 अक्टूबर का इतिहास  तथा  भारतीय सेना की वीरता और ऐतिहासिक जीत और योगदान ( Happy Infantry Day 2025...