रविवार, 10 अगस्त 2025

अग्निवीर भर्ती /पुलिस भर्ती और सशस्त्र बलों में भर्ती पूर्व प्रशिक्षण #Free Training #Agniveer Bharti #Servicemen and Ex-servicemen के बच्चो हेतू निःशुल्क प्रशिक्षण #अग्निवीर भर्ती प्रशिक्षण

👉 उत्तराखंड के Servicemen / ex-servicemen के बेटों के लिए अग्निवीर भर्ती, पुलिस भर्ती एवं सशस्त्र बलों में भर्ती हेतू free training...🌹


"कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। क्योंकि सपने वो नहीं होते, जो हम सोते हुए देखते हैं। सपने वो होते हैं, जो हमें सोने नहीं देते।"

"Every Training is a part of Life"


Agniveer Bharti #Free Training #पुलिस भर्ती


👉उत्तराखण्ड सरकार द्वारा भर्ती पूर्व प्रशिक्षण (Free training) वर्ष 2025-26 के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन उत्तराखण्ड के कुमाऊं मंडल के सभी जिलों के सभी Ex-servicemen / Servicemen और वीर नारियों के पुत्र आश्रितों के लिए अग्निवीर योजना के तहत Agniveer Bharti / पुलिस भर्ती  एवं सशस्त्र बलों हेतू किया जा रहा है। इच्छुक पात्र कैंप में प्रतिभाग हेतू कृपया अपना नाम एवं अन्य विवरण अपने जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में भेजें तथा अपना नाम रजिस्टर करवा सकते हैं। 


उपरोक्त विषयक के सन्दर्भ में सूचित करना है कि जिला सैनिक कल्याण एवं पूनर्वास उत्तराखण्ड द्वारा Servicemen / Ex-servicemen के आश्रित पुत्रों को अग्निवीर योजना के तहत Agniveer Bharti / वायु सेना भर्ती / पुलिस भर्ती / सशस्त्र बलों में भर्ती पूर्व प्रशिक्षण (Free training) वर्ष 2025-2026 हेतु भर्ती पूर्व प्रशिक्षण का तृतीय निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर कुमाँऊ मण्डल के सभी जनपदों हेतु दिनांक 25 अगस्त 2025 से 19 अक्टूबर 2025 तक प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र हवालबाग अल्मोड़ा में आयोजित किया जायेगा। जिस हेतू जनपद के ईच्छुक अपना नाम व अन्य विवरण जिला सैनिक कार्यालय अल्मोड़ा में दिनांक 23 अगस्त 2025 तक भेजें। अतः अनुरोध है कि आप अपने माध्यम से निम्न सूचना दैनिक प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में निःशुल्क प्रकाशित करने की कृपा करें। ताकि अधिक से अधिक पूर्व सैनिकों के आश्रित प्रशिक्षण से लाभान्वित हो सकें :-


👉उत्तराखण्ड द्वारा Ex-servicemen / Servicemen के आश्रित पुत्रों को अग्निवीर योजना के तहत अग्निवीर भर्ती / नौ सेना भर्ती / वायु सेना भर्ती एवं पुलिस भर्ती / सशस्त्र बलों में भर्ती हेतू भर्ती पूर्व प्रशिक्षण (free training) का तृतीय निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर दिनांक 25 अगस्त 2025 से 19 अक्टूबर 2025 तक प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र हवलबाग, अल्मोड़ा में किया जायेगा। जिस हेतु कुमाँऊ मण्डल के सभी जनपदों के ईच्छुक पात्र अपना नाम व अन्य विवरण सम्बन्धित सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय चौद्यानपाटा, अल्मोड़ा में 23 अगस्त 2025 तक भेजें प्रशिक्षण हेतु अभ्यर्थी की आयु 17 से 21 वर्ष, शैक्षिक योग्यता मैट्रिक पास (45 प्रतिशत अकों से) हो (भारतीय मूल के गोरखा हेतू केवल 10वीं पास) है। वजन 46 कि० ग्रा० तथा सीना 77-82 से० मी० होना चाहिए। उम्मीदवार के पास हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज 01 फोटो, चिकित्सा प्रमाण पत्र, पिता की डिस्चार्ज बुक, रिकार्डस ऑफिस का पार्ट-2 आर्डर / रिलेशन सार्टिफिकेट, ई.सी.एच.एस. कार्ड एवं 10 रूपये के स्ट्राम्प पेपर पर शपथ पत्र साथ में होनी चाहिये। इच्छुक अभ्यर्थी शीघ्र इस कार्यालय में अपना नाम दर्ज करायें।


✅ हवालबाग प्रशिक्षण केंद्र में उपलब्ध सुविधाएं :-  

👉खाना और रहना फ्री।

👉ट्रैक शूट फ्री।

👉PT शूज फ्री।

👉 कुमाऊं मंडल भर्ती प्रशिक्षण स्थल Free Training Venue :- प्रचार प्रसार केंद्र हवालबाग (अल्मोड़ा)।

👉संपर्क सूत्र (Contact Number) :- 05962 232210, 05962 230246 पर जानकारी के लिए सम्पर्क किया जा सकता है।

या 

अपने अपने जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के नम्बर पर संपर्क करें।

✅अपने आश्रितों के पहचान पत्र के लिए यहां से आवेदन करें...

https://adhikariarmy.blogspot.com/2022/06/dependents-identity-card.html


👉Free Training की अवधि :- 25 अगस्त 2025 से 19 अक्टूबर 2025 (56 दिन)


✅तभी तो मैं सैनिक कहलाता हूं...🌹https://adhikariarmy.blogspot.com/2024/05/indian-army.html

Free Training #Agniveer yojana #पुलिस भर्ती

✅जिन पेंशनरों का स्पर्श नहीं चल रहा है, वो कृपया यहां 👇 से स्पर्श की वेबसाइट खोलें.....


*अति आवश्यक सूचना*🙏

जनपद के समस्त ब्लॉक प्रतिनिधियों को अवगत कराया जाता है कि दिनांक 25 अगस्त 2025 से 56 दिनों का तृतीय भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र हवलबाग में शुरू होना है, आप सभी अपने-अपने क्षेत्रों से पूर्व सैनिकों एवं सैनिक विधवाओं के पुत्रों को अग्निवीर योजना के तहत अग्निवीर भर्ती / सशस्त्र बलों एवं पुलिस भर्ती हेतू पूर्व प्रशिक्षण (Free Training) कम से कम दो प्रशिक्षणार्थियों का नाम शीघ्र इस कार्यालय को प्रेषित करें, आप सभी को पुनः अवगत कराना है कि द्वितीय भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर में इस जनपद से एक भी प्रशिक्षणार्थी ने भाग नहीं लिया, इससे यह प्रतित होता है कि ब्लॉक प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में उक्त योजना का व्यापक प्रचार प्रसार नही कर रहें है।


👉अतः सभी से आग्रह है कि अपने-अपने क्षेत्र में उपरोक्त विषय के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार करें, तथा जल्दी से जल्दी अपने अपने जिला सैनिक कल्याण कार्यालयों  में संपर्क स्थापित करने की कृपा करें। 

👉दस्तावेजों को साथ लाएं :- 

१. शैक्षिक प्रमाण पत्र।

२. डिस्चार्ज बुक।

३. मेडिकल सर्टिफिकेट।

४. ECHS Card

५. शपथ पत्र आदि।


✅देश एवं परिवार के प्रति फौजी फ़ौजन का त्याग और समर्पण...🌹


निःशुल्क सैन्य प्रशिक्षण  (Free Training)  

Free Training #Agniveer yojana #पुलिस भर्ती


✅प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना पाने के लिए यहां 👇से आवेदन करें...

"सफलता उन्हीं को मिलती है जो कभी हार नहीं मानते"


नोट :- इसी प्रकार केन्द्रीय कर्मचारियों, Servicemen, Ex-Servicemen और Defence Pensioners से संबंधित सटीक जानकारी के लिए आप इस लिंक 👉 https://adhikariarmy.blogspot.com पर क्लिक कर सकते हैं या आप Google पर सीधे adhikariarmy.blogspot.com टाईप कर सकते हैं।

Request:- अगर आप लोगों को इस प्रकार की जानकारी फायदेमंद लगती हो तो कृपया यहां से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को डेस्कटॉप साईट पर रखने के लिए दाएं ऊपर तीन बिन्दुओं : पर क्लिक करके Desktop Site पर क्लिक करें और उसके बाद आपके बाएं तरफ सबसे ऊपर Follow के ऑप्शन को क्लिक कर दें ताकि समय समय पर आपको वेलफेयर सम्बंधित latest जानकारी मिलती रहे।

🙏🇮🇳जय हिन्द🇮🇳🙏 

Thank you very much.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Happy Infantry Day 2025 #भारतीय सेना एवं पैदल सेना दिवस का योगदान तथा महत्व और 27 अक्टूबर का इतिहास #Infantry Regiment

जानिए,भारतीय सेना में पैदल सेना   दिवस  27 अक्टूबर का इतिहास  तथा  भारतीय सेना की वीरता और ऐतिहासिक जीत और योगदान ( Happy Infantry Day 2025...