पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों के कल्याण हेतू Somnath Ground रानीखेत में रैली का आयोजन...🌹
जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी महोदय अल्मोड़ा द्वारा बताया गया है कि कुमाँऊ रेजिमेन्टल केन्द्र रानीखेत में माह सितम्बर 2025 में पूर्व सैनिकों, विधवाओं और वीर नारियों/माताओं की रैली प्रस्तावित हैं। आयोजन कुमाँऊ रेजिमेन्टल केन्द्र द्वारा सोमनाथ ग्राउण्ड, रानीखेत में किया रैली का जाना प्रस्तावित हैं। इस रैली हेतु पूर्व सैनिक, विधवा, वीर नारी, वीर माता और आश्रित भाग लेंगे । उक्त रैली हेतु निम्नलिखित विवरण दूरभाष नम्बर के साथ इस कार्यालय में 30 जुलाई 2025 तक लिखित रूप में देंने /भेजने / जमा करने का कष्ट करें :-
1. युद्ध हताहत सैनिकों का विवरण ।
2. 50 प्रतिशत से उपर के अशक्त / दिव्यांग / अपंग सैनिकों का विवरण ।
✅कुमाऊं एवं नागा रेजीमेंट ट्रेनिंग सेंटर में युवाओं की अग्नि परीक्षा के मापदंड...🌹
https://adhikariarmy.blogspot.com/2025/07/2025-uhq-agniveer-rally-notification.html
3. नोन पेंशनर पूर्व सैनिकों का विवरण जिनकी आयु 65 वर्ष से कम हैं ।
4. पूर्व सैनिक / विधवा / वीर नारी / वीर माता का विवरण जिनकों आर्थिक सहायता की आवश्यकता हैं ।
5. रैली के दौरान चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया जाना प्रस्तावित हैं। जिस भी पूर्व सैनिक / विधवा / वीर नारी / वीर माता को चिकित्सकीय परामर्श की आवश्यकता हैं, उनका विवरण भी दिया जाय ।
✅ JCOs एवं ORs के लिए १ लाख रुपए प्रतिमाह की शानदार जॉब...🌹
संपर्क सूत्र :- कृपया आप लोग ज्यादा जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय अल्मोड़ा के इन नंबरों में पर संपर्क कर सकते हैं -
05962232210
05962230246
✅बिटिया की शादी हेतू १ से २ लाख रुपए का अनुदान यहां 👇 से प्राप्त करें ...🌹
नोट :- इसी प्रकार केन्द्रीय कर्मचारियों, Servicemen, Ex-Servicemen और Defence Pensioners से संबंधित सटीक जानकारी के लिए आप इस लिंक 👉 https://adhikariarmy.blogspot.com पर क्लिक कर सकते हैं या आप Google पर सीधे adhikariarmy.blogspot.com टाईप कर सकते हैं।
Request:- अगर आप लोगों को इस प्रकार की जानकारी फायदेमंद लगती हो तो कृपया यहां से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को डेस्कटॉप साईट पर रखने के लिए दाएं ऊपर तीन बिन्दुओं : पर क्लिक करके Desktop Site पर क्लिक करें और उसके बाद आपके बाएं तरफ सबसे ऊपर Follow के ऑप्शन को क्लिक कर दें ताकि समय समय पर आपको वेलफेयर सम्बंधित latest जानकारी मिलती रहे।
🙏🇮🇳जय हिन्द🇮🇳🙏
Thank you very much.



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें