मंगलवार, 22 जुलाई 2025

पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के लिए निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण #Computer Training #ZSB/RSB

पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के लिए निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण...🌺



👉आज के इस सूचना तकनीक के जमाने में कम्प्यूटर का ज्ञान एक अहम योग्यता मानी जाती है। नौकरी के लिये आवेदन करने पर कम्प्यूटर का ज्ञान एक जरूरी शर्त के रूप में होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तराखण्ड के निदेशालय सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग द्वारा निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।


👉राज्य सैनिक कल्याण विभाग एवं जिला सैनिक कल्याण द्वारा सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास के अंतर्गत भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रित छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण शुरू किया है। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को कंप्यूटर का ज्ञान प्रदान करना है, जिससे उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकें।


✅निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण :

उत्तराखंड में निदेशालय सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग द्वारा भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए मुफ्त कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।



✅१३० प्रादेशिक सेना (TA Bn) में भर्ती रैली...🌹

https://adhikariarmy.blogspot.com/2025/07/130-aug-2025-recruitment-rally-inf-bn.html


✅इस ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य है कि पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को कंप्यूटर का ज्ञान प्रदान करना है, ताकि वे आधुनिक युग में बेहतर जीवनयापन कर सकें और रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकें।

 

✅क्या रहेगा इस ट्रेनिंग का पाठ्यक्रम ?

इस ट्रेनिंग के दौरान में कंप्यूटर की बेसिक जानकारी और इसके साथ ही व्यावसायिक लेखांकन जैसे विषयों पर भी जानकारी दी जाती है। 



✅देश के प्रति सैनिक परिवारों का त्याग एवं समर्पण यहां से जानें...🌺 

https://adhikariarmy.blogspot.com/2025/07/soilders-family-sacrifice-for-nation.html


👉सभी सैनिक कल्याण विभाग इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों को सफलता पूर्वक आयोजित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। 

👉संपर्क सूत्र :- कृपया आप ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए अपने जिला सैनिक कल्याण कार्यालय तथा उत्तराखण्ड निदेशालय सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। जहां से आपको उचित मार्गदर्शन दिया जाएगा ताकि आप और आपका परिवार भी लाभान्वित हो सके।


✅अग्निवीर सम्मान योजना के बारे में यहां से जानें...🌹

https://adhikariarmy.blogspot.com/2025/07/2-award-winners-agniveer.html


नोट :- इसी प्रकार केन्द्रीय कर्मचारियों, सैनिक परिवारों के कल्याण, रास्ट्रीय सुरक्षा, रक्षा पेंशनरों और राष्ट्र के विकास से संबंधित सटीक जानकारी के लिए आप इस लिंक 👉 adhikariarmy.blogspot.com पर क्लिक कर सकते हैं या आप Google पर सीधे adhikariarmy.blogspot.com टाईप कर सकते हैं।

Request:- अगर आप लोगों को इस प्रकार की जानकारी फायदेमंद लगती हो तो कृपया यहां से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को डेस्कटॉप साईट पर रखने के लिए दाएं ऊपर तीन बिन्दुओं : पर क्लिक करके Desktop Site पर क्लिक करें और उसके बाद आपके बाएं तरफ सबसे ऊपर Follow के ऑप्शन को क्लिक कर दें ताकि समय समय पर आपको वेलफेयर सम्बंधित latest जानकारी मिलती रहे।

🙏🇮🇳जय हिन्द🇮🇳🙏 

Thank you very much.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Happy Infantry Day 2025 #भारतीय सेना एवं पैदल सेना दिवस का योगदान तथा महत्व और 27 अक्टूबर का इतिहास #Infantry Regiment

जानिए,भारतीय सेना में पैदल सेना   दिवस  27 अक्टूबर का इतिहास  तथा  भारतीय सेना की वीरता और ऐतिहासिक जीत और योगदान ( Happy Infantry Day 2025...