रविवार, 13 अगस्त 2023

पूर्व सैनिकों/वीर नारियों के दिब्यांग बच्चों के लिए सहायता राशि #Financial assistance to 💯 % disabled child of Ex-servicemen

💯% विकलांग बच्चों के पुनर्वास हेतू

     समाज के सभी सदस्यों की तरह पूर्व सैनिक/वीर नारियां भी उनके 100% विकलांग पैदा हुए बच्चे या बाद में किसी कारणवश विकलांग हुए बच्चे के पुनर्वास के लिए कुछ सहायता केंद्रीय सैनिक बोर्ड से ले सकती है। 100% विकलांग बच्चे वाले पूर्व सैनिकों को वित्तीय सहायता प्रदान करने की योजना सन् 2007 में 500/- रुपये प्रति माह की राशि के साथ शुरू किया गया था। इस दर को अक्टूबर 2011 में 1,000/- रूपये प्रति माह की राशि के साथ संशोधित किया गया था। 01 अप्रैल 2022 को JCOs और ORs के 100% विकलांग बच्चों के लिए 1,000/- रुपये प्रति माह से 3000/- रुपये प्रति माह किया गया।








उद्देश्य :- इसका उद्देश्य पूर्व सैनिकों /वीर नारियों के 100% विकलांगों के पुनर्वास के लिए थोड़ी राहत प्रदान करना है।

वित्तीय सहायता :- 100% विकलांग बच्चों के लिए वित्तीय सहायता की धनराशि 3000/- रूपये प्रति माह प्रदान की जाती है। 

पात्रता शर्तें :- निम्नलिखित मानदंडों को पूरा किया जाना है:-

(1). बच्चा पूर्व सैनिक/विधवा की वैध संतान होनी चाहिए।

(2). ई.एस.एम. नौसेना/वायु सेना के JCOs और ORs रैंक तक और उससे नीचे का होना चाहिए। 

(3). बच्चा 100% विकलांग होना चाहिए।

(4). किसी भी आधिकारिक एजेंसी से कोई विकलांगता लाभ प्राप्त नहीं होना चाहिए।

(5). संबंधित जिला सैनिक कल्याण बोर्ड और राज्य सैनिक बोर्ड द्वारा अनुशंसित किया जाना चाहिए।

(6). आवेदक पूर्व सैनिक/उसकी पत्नी/बड़े भाई-बहन/रिश्तेदार के पास एक बैंक खाता होना चाहिए।


     इस योजना का लाभ लेने के लिए पूर्व सैनिकों या वीर नारियों को केंद्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाईट www.ksb.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करने पर आपके सामने केंद्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाईट खुल जायेगी। यहां आप Registration के ऊपर क्लिक करें।

     यहां पर आपका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म दो भागों में (Part 1 और Part 2) होता है। 

पार्ट 1 :- में सबसे पहले आपको अपनी फोटो अपलोड करनी है। इस दौरान ध्यान रहे कि फोटो jpeg,gif,png,jpg,pdf और doc के फॉर्मेट में ही हो और फोटो का साईज 1 mb से ज्यादा ना हो।

     उसके बाद निम्नलिखित डिटेल्स को सही से भर दें :-

(a). Select Category में ESM Self/Orphan/Widow। 

(b). पूर्व सैनिक का सर्विस नंबर और नाम।

(c). Select Type of Service में से Army/Air Force/Navy/Coast Guard के ऊपर क्लिक करें।

(d). अपना मोबाईल नंबर और ईमेल आई.डी. सही से भरें, जिसमें आपका यूजर आई.डी. और पासवर्ड आएगा। इसी यूजर आई.डी. और पासवर्ड की मदद से आप केंद्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाईट पर लॉगिन कर पाएंगे।


पार्ट 2 :- यहां पर आपको अपना पूरा पता (Address), पूरी बैंक डिटेल (जिसमें आप अपनी धनराशि प्राप्त करना चाहते हैं।) और Pensioner/Non Pensioner में से एक को चुनना है। 

     उपरोक्त सभी डिटेल भरने के बाद आप Submit के ऊपर क्लिक कर दें। अब ऊपर दिए मोबाईल नंबर और ईमेल आई.डी. में आपका यूजर आई.डी. और पासवर्ड भेज दिया जाएगा।

     


     यहां फिर से आपको केंद्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाईट पर जाना है। आपके मोबाईल नंबर और ईमेल आई.डी. पर भेजे गए यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें। 

     यहां पर केंद्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाईट खुल जायेगी। आप ऊपर दिए New Application के ऊपर क्लिक करें।


     यहां पर आप Financial Assistance to 100% Disabled Child of ESM के ऊपर क्लिक करें।


     अब आपके सामने पूरी एप्लीकेशन खुल जायेगी। ये एप्लीकेशन भी 3 पार्टों में होती है। 

Part 1:- पार्ट 1 में पूर्व सैनिक से सम्बन्धित डिटेल जैसे सर्विस नंबर, नाम, रैंक, भर्ती की तारीख, डिस्चार्ज की तारीख, ESM का आधार नंबर और पूरा पता को भरना होता है।


Part 2 :- पार्ट 2 में सबसे पहले Is your bank account number linked with Aadhar Card ☑ पर क्लिक करना है। उसके बाद पूरी बैंक डिटेल जैसे बैंक का नाम, बैंक अकाउंट होल्डर का नाम, बैंक की शाखा का नाम, बैंक अकाउंट नंबर और IFSC code नंबर को सही से भर दें।

Add Earlier Grant Details में आपने पहले भी किसी प्रकार की सहायता या ग्रांट ली है तो उसका ब्यौरा देना है। जैसे - Received from (कहां से प्राप्त किया) - KSB (Kendriya Sainik Board) / RSB (Rajya Sainik Board) / ZSB (Zila Sainik Board) /Other

Grant Name - ग्रांट का नाम क्या था ?

Year - कौन से वर्ष में लिया ?

Amount - कितनी धनराशि प्राप्त की ?

Part 3 :- यहां विकलांग बच्चे का नाम, Nature of disability और बच्चे की उम्र को भरना है।

Upload Scanned Documents

     अब 5 दस्तावेजों को अपलोड करना है, लेकिन ध्यान रहे कि दस्तावेजों की फोटो jpeg / png / jpg और pdf  के फॉर्मेट में ही हो और डॉक्यूमेंट का साईज 1 mb से ज्यादा ना हो :-

(1). डिस्चार्ज बुक - पूरी बुक की फोटो। लेकिन इस बुक में विकलांग बच्चे का नाम और ब्यौरा होना जरूरी है।

(2). ESM और डिपेंडेंट पहचान पत्र।

(3). 100% Disability Certificate जो मिलिट्री/सरकारी अस्पताल द्वारा जारी किया गया हो।

(4). बैंक पासबुक का पहला पन्ना या कैंसल किया चैक बुक की कॉपी।

(5). PPO (पी.पी.ओ. की कॉपी)।

☑ I understand that this is financial assistance only and I have no legal right on the amount requested for. I solemnly declare that I am not drawing disability grant or assistance from Govt. or any other source for the above mentioned child. I hereby declare that the information furnished in personal application is correct to the best of my knowledge पर जरूर क्लिक करें।

     अंत में पूरी एप्लीकेशन को दुबारा जांच लें और यकीन करें की सभी जानकारियां सही भरी हुई हैं। फिर Save and Forward में क्लिक करें। अब आपकी एप्लीकेशन ऑनलाइन आपके जिला सैनिक बोर्ड कल्याण कार्यालय में पहुंच जायेगी। आप अपने जिला सैनिक बोर्ड कल्याण कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं।


आप भी अपना नया कोरिजेंडम PPO यहां 👇 से देखें.....


यहां 👇से जानें, OROP 3 में कितनी बढ़ी पेंशन और कितना मिलेगा एरियर.....


प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना पाने के लिए यहां 👇से आवेदन करें ...

बिटिया की शादी हेतू अनुदान यहां 👇 से प्राप्त करें 


नोट :- इसी प्रकार केन्द्रीय कर्मचारियों और रक्षा पेंशनरों से संबंधित सटीक जानकारी के लिए आप इस लिंक 👉 adhikariarmy.blogspot.com पर क्लिक कर सकते हैं या आप Google पर सीधे adhikariarmy.blogspot.com टाईप कर सकते हैं।

Request:- अगर आप लोगों को इस प्रकार की जानकारी फायदेमंद लगती हो तो कृपया यहां से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को डेस्कटॉप साईट पर रखने के लिए दाएं ऊपर तीन बिन्दुओं : पर क्लिक करके Desktop Site पर क्लिक करें और उसके बाद आपके बाएं तरफ सबसे ऊपर Follow के ऑप्शन को क्लिक कर दें ताकि समय समय पर आपको वेलफेयर सम्बंधित latest जानकारी मिलती रहे।

🙏🇮🇳जय हिन्द🇮🇳🙏 

Thank you very much.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Happy Infantry Day 2025 #भारतीय सेना एवं पैदल सेना दिवस का योगदान तथा महत्व और 27 अक्टूबर का इतिहास #Infantry Regiment

जानिए,भारतीय सेना में पैदल सेना   दिवस  27 अक्टूबर का इतिहास  तथा  भारतीय सेना की वीरता और ऐतिहासिक जीत और योगदान ( Happy Infantry Day 2025...