मंगलवार, 20 सितंबर 2022

एडमिट कार्ड : किन अग्निवीर बनने वाली लड़कियों को नहीं भेजा जाएगा ?

महिला सशक्तिकरण के पथ में आपका स्वागत है।



     भारत सरकार के अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद पूरे भारतवर्ष में अग्निवीर महिला उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन लगभग पूरे हो चुके हैं। CMP (Corps of Military Police) में महिला उम्मीदवारों को तैनाती दी जाएगी। कुछ समय बाद भर्ती रैलियां शुरू होने वाली हैं।उससे पहले चुनिंदा महिलाओं को ही एडमिट कार्ड उनके ईमेल के माध्यम से भेजा जाएगा। एडमिट कार्ड 20 सितम्बर 2022 से भेजे जाने शुरू होंगे। CMP में लिमिटेड वैकेंसी होने की वजह से ऑनलाइन रजिस्टर्ड हुए सभी उम्मीदवारों को भर्ती स्थान पर नहीं बुलाया जाएगा। जैसे ही सभी उम्मीदवारों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो जाता है तो उसके बाद एक cut off लिस्ट बनाई जाएगी। इन बिंदुओं के अनुसार लड़कियों का चयन एडमिट कार्ड भेजने के लिए या भर्ती प्रक्रिया में  शामिल करवाने के लिए किया जाएगा :-

1. जिन उम्मीदवारों के 10 वी. कक्षा में टोटल अंक ज्यादा होंगे उनको प्राथमिकता दी जाएगी।
2. अगर ज्यादा उम्मीदवारों के एक समान अंक होंगे तो उनमें जिनकी उम्र ज्यादा होगी उनको वरीयता दी जाएगी।


  जैसा कि आप सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों को अच्छी तरह पता है कि आप बिना एडमिट कार्ड के भर्ती रैली में शामिल नहीं हो सकते हैं। आज हम जानते हैं कि किन-किन अग्निवीर बनने वाली लड़कियों का एडमिट कार्ड उनके रजिस्टर्ड मेल आई.डी. पर नहीं भेजा जाएगा और उसके क्या संभावित कारण हो सकते हैं :-

(1). जिन उम्मीदवारों के 10 वीं कक्षा में टोटल अंक कम हों।

(2). जिन उम्मीदवारों की उम्र कम हो।

    सभी रजिस्टर्ड उम्मीदवार अपने मोबाईल 📱 नंबर और पर्सनल ई-मेल आई.डी. को हमेशा एक्टिव रखें तथा समय-समय पर चैक करते रहें ताकि भर्ती सम्बन्धित जानकारी मिलती रहे 

नोट :- केन्द्रीय कर्मचारियों, पेंशनरों और सैनिक परिवारों के वेलफेयर सम्बन्धित जानकारी हेतू Google में adhikariarmy.blogspot.com 
सीधे टाईप करें।

जय हिन्द।
Thank you very much.



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Happy Infantry Day 2025 #भारतीय सेना एवं पैदल सेना दिवस का योगदान तथा महत्व और 27 अक्टूबर का इतिहास #Infantry Regiment

जानिए,भारतीय सेना में पैदल सेना   दिवस  27 अक्टूबर का इतिहास  तथा  भारतीय सेना की वीरता और ऐतिहासिक जीत और योगदान ( Happy Infantry Day 2025...