गुरुवार, 2 मई 2024

कुमाऊं और नागा रेजीमेंट सेंटर रानीखेत के नये कमांडेंट/KRC Ranikhet Commandant

ब्रिगेडियर संजय यादव, विशिष्ट सेवा मेडल ने संभाला रानीखेत के नये कमांडेंट का पद भार



कुमाऊं और नागा रेजीमेंट सेंटर रानीखेत के नये कमांडेंट (KRC Ranikhet Commandant) के पद पर ब्रिगेडियर संजय यादव, विशिष्ट सेवा मेडल ने कार्य भार संभाल लिया है। उनकी इस पद पर इनकी नियुक्ति करीब साढ़े चार माह पूर्व हो गई थी। हालांकि किसी कारण से ब्रिगेडियर यादव इस बीच जयपुर से कार्य मुक्त नहीं हो पा रहे थे। इनसे पहले रानीखेत में इस पद का कार्यभार ब्रिगेडियर गौरव बग्गा जी के पास था।


रानीखेत का पिछला कार्यकाल


ब्रिगेडियर संजय यादव, विशिष्ट सेवा पदक (Brig. Sanjay Yadav) द्वारा अपने सेवाकाल के दौरान पहले भी कुमाऊं और नागा रेजीमेंट सेंटर में डिप्टी कमांडेंट के साथ ही स्टेशन कमांडर सहित कैंट बोर्ड रानीखेत के प्रेजिडेंट का पदभार ग्रहण किया जा चुका है। ब्रिगेडियर संजय यादव का कहना है कि रानीखेत कैंट क्षेत्र के नागरिकों की समस्याओं का समाधान होगा। वह नियमानुसार पूर्णतः प्रयासरत रहेंगे। ज्ञात रहे​ कि वह पूर्व में 29 अगस्त 2021 से 5 मार्च 2022 तक रानीखेत में ही के.आर.सी. के डिप्टी कमांडेंट रह चुके हैं।


ब्रिगेडियर संजय यादव, विशिष्ट सेवा पदक के बारे में जानिए यहां.....


     ब्रिगेडियर संजय यादव विशिष्ट सेवा पदक (Brig. Sanjay Yadav) श्रीमती सावित्री यादव जी और श्री राव कृष्ण सिंह यादव जी के पुत्र हैं। इनका जन्म हरियाणा के रिवाड़ी के गांव मनेठी में हुआ था। यादव जी की प्रारंभिक शिक्षा यहीं पर संपन्न हुई, जबकि उच्च शिक्षा दिल्ली से हुई। ब्रिगेडियर संजय यादव विशिष्ट सेवा पदक ने राष्ट्रीय स्तर तक बास्केटबॉल खेला है। इनका एन.सी.सी. में बेहतर प्रदर्शन रहा है। इन्होंने गणतंत्र दिवस शिविर में दिल्ली निदेशालय का प्रतिनिधित्व किया था। 1993 में युवा विनिमय कार्यक्रम का सिंगापुर में भारत का प्रतिनिधित्व किया। ये 1995 में 9 कुमाऊं रेजीमेंट में शामिल हुए। इसके बाद इनके द्वारा 15 कुमाऊं रेजीमेंट की कमान संभाली ।

     यादव जी को अपने सैन्यकाल के दौरान आतंकवादियो से निपटने का अच्छा अनुभव रहा है। 2006 में कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में संयुक्त राष्ट्र बल का नेतृत्व किया। 2011 में राष्ट्रपति द्वारा विशिष्ट सेवा पदक एवं 2012 में वायु सेना प्रमुख द्वारा सम्मानित भी किया गया।


नोट :- इसी प्रकार केन्द्रीय कर्मचारियों और रक्षा पेंशनरों से संबंधित सटीक जानकारी के लिए आप इस लिंक 👉 adhikariarmy.blogspot.com पर क्लिक कर सकते हैं या आप Google पर सीधे adhikariarmy.blogspot.com टाईप कर सकते हैं।

Request:- अगर आप लोगों को इस प्रकार की जानकारी फायदेमंद लगती हो तो कृपया यहां से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को डेस्कटॉप साईट पर रखने के लिए दाएं ऊपर तीन बिन्दुओं : पर क्लिक करके Desktop Site पर क्लिक करें और उसके बाद आपके बाएं तरफ सबसे ऊपर Follow के ऑप्शन को क्लिक कर दें ताकि समय समय पर आपको वेलफेयर सम्बंधित latest जानकारी मिलती रहे।

🙏🇮🇳जय हिन्द🇮🇳🙏 

Thank you very much.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Happy Infantry Day 2025 #भारतीय सेना एवं पैदल सेना दिवस का योगदान तथा महत्व और 27 अक्टूबर का इतिहास #Infantry Regiment

जानिए,भारतीय सेना में पैदल सेना   दिवस  27 अक्टूबर का इतिहास  तथा  भारतीय सेना की वीरता और ऐतिहासिक जीत और योगदान ( Happy Infantry Day 2025...