गुरुवार, 27 अप्रैल 2023

महंगाई राहत की बकाया राशि का भुगतान

      सरकार की तरफ से सभी पेंशनर को महंगाई राहत के अंतर्गत 3 महीने जनवरी, फरवरी और मार्च 2023 का भुगतान किया जाना बाकी था। सभी पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और अन्य केंद्रीय पेंशनरों के महंगाई राहत (Dearness Relief) की बकाया धनराशि का स्पर्श द्वारा पेंशनरों के खाते में भुगतान दिनांक 26 अप्रैल 2023 को कर दिया गया है।



     कृपया आप सभी डिफेंस पेंशनर अपने बैंक अकाउंट डिटेल चैक करके यह कन्फर्म कर लें। 


नोट :- केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशन धारकों के वेलफेयर सम्बन्धित सटीक और ताजा जानकारी के लिए आप Google पर सीधे adhikariarmy.blogspot.com टाइप करके भी प्राप्त कर सकते हैं।

adhikariarmy.blogspot.com


जय हिन्द।

Thank you very much.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Happy Infantry Day 2025 #भारतीय सेना एवं पैदल सेना दिवस का योगदान तथा महत्व और 27 अक्टूबर का इतिहास #Infantry Regiment

जानिए,भारतीय सेना में पैदल सेना   दिवस  27 अक्टूबर का इतिहास  तथा  भारतीय सेना की वीरता और ऐतिहासिक जीत और योगदान ( Happy Infantry Day 2025...