महंगाई भत्ता और महंगाई राहत के दर की गणना कैसे की जाती है ?
महंगाई भत्ते के दर की गणना बेसिक सैलरी एवं बेसिक पेंशन पर की जाती है। DA/DR की दर AICPI (All India Cunsumer Price Index) के आंकड़ों के आधार पर तय किया जाता है।अगर जुलाई 2022 से DA की गणना करनी हो तो हमें छः महीने (जनवरी 2022 से जून 2022) के AICPI नम्बर चाहिए होते हैं।
केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को हर महीने कितना होगा फायदा ?
अगर केंद्र सरकार DA/DR में 4 % का इजाफा करती है तो केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों की सैलरी व पेंशन में जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 25,000 रूपये है तो 4 फीसदी के हिसाब से उनका महंगाई भत्ता 1,000 रूपये हर महीने बढ़कर मिलेगा। जिनकी बेसिक सैलरी 45,000 रूपये है तो 4 % के अनुसार उनका महंगाई भत्ता 1,800 रूपये हर महीने सैलरी में बढ़कर मिलेंगे।
आप सभी केन्द्रीय कर्मचारी और पेंशनर महंगाई भत्ते एवं महंगाई राहत की सटीक जानकारी Google पर सीधे adhikariarmy.blogspot.com टाइप करके भी प्राप्त कर सकते हैं।
जय हिन्द।
Thank you very much.



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें